How To Delete/ Clear Download History in Google Chrome Browser in Hindi ?
How To Delete/ Clear Download History in Google Chrome Browser in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Chrome Browser की Download History को Delete करना सिखाएँगे (How To Delete/ Clear Download History in Google Chrome Browser) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की वर्तमान में Google Chrome Browser सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Web Browser है क्योंकि हम इसमें बहुत से कामों को बड़ी ही आसानी से और तेजी से कर पाते हैं | दोस्तों जिस तरह से हम अपने Browser की Cookies को Delete करके अपनी Privacy को बढ़ाते हैं ठीक उसी प्रकार आप चाहें तो अपने Browser की Download History को Delete करके भी अपनी Privacy को बढ़ा सकते हैं जिससे की कोई दूसरा व्यक्ति यह ना देख सके की आपने अपने Computer/ Laptop में Internet से क्या-क्या चीज़ें Download की हैं |
यदि आप Google Chrome Browser की Cookies को Delete करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ें - How to Delete Cookies in Google Chrome Browser in Hindi ?
वैसे दोस्तों ये तो आप सभी जानते ही होंगे की जब भी हम Internet से किसी चीज़ को Download करते हैं तो वो हमारे Browser की Download History में आ जाता है जिसे कभी भी कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से देख सकता है और यदि आप अपने Google Chrome Browser में इसी Download History को Delete करना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा और निचे दिए गए कुछ आसन से Steps को Follow करना होगा |
चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Google Chrome Browser में Download History को Delete करना सिखाते हैं |
Steps To Delete Download History From Google Chrome Browser -
Step 1. सबसे पहले अपना Google Chrome Browser खोलें और सबसे ऊपर Right Side में बने 3 Dots पर Click करें |
Step 2. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Downloads पर Click करके Download History का Page खोलना होगा |
आप चाहें तो अपने Keyboard में CTRL + J Keys को एक साथ दबाकर भी Download History का Page खोल सकते हैं |
Step 3. Download History का Page खुलने के बाद सबसे ऊपर Right Side में बने 3 Dots पर Click करें |
Step 4. 3 Dots पर Click करने के बाद आपके सामने फिर से एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Clear All पर Click करना होगा |
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने Google Chrome Browser में Download History को Delete कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Delete/ Clear Download History in Google Chrome Browser.
दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
यदि आप चाहें तो Google Chrome Browser से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को पढ़ सकते हैं -
1.) How to Disable JavaScript in Google Chrome on Android Phone in Hindi ?
2.) How to Move Bookmarks From One Computer to Another in Google Chrome Browser ?
3.) How To Change Default Download Location in Google Chrome Browser ?
4.) How to Allow / Disallow Popups in Google Chrome Browser in Hindi ?
5.) How To Delete Bookmarks in Google Chrome Browser ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here