How to delete Dropbox account permanently in Hindi?

How to delete Dropbox account ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Dropbox के account को delete करना बतायेंगे | ( How to delete Dropbox account )क्या आपको पता है कि Dropbox क्या है | यदि नहीं पता है तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में थोड़ी जानकारी दे देते है | 

और इससे पहले की पोस्ट में हमने आपको Dropbox में account बनाना बता था | यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी है तो इस link How to create an account on Dropbox  में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े | 

What is Dropbox ?

Dropbox एक Cloud storage की सेवा है | जिसमे की आप अपनी File , Document , photos , videos आदि online dropbox के server में Store कर सकते है | और फिर उसे आप आने PC , Tablet , mobile phone आदि से Login करके देख सकते है | उसमे काम भी कर सकते है और उन्हें Download भी कर सकते है | Dropbox के Basic plan में आपको 2 GB की Storage मुफ्त मिलती है | इसमें आपको अलग अलग plan के हिसाब से Data मिलता है |

यदि आप Cloud Storage के बारे में जानना चाहते है तो निचे दिए गए LInk में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े :-


 किसी फाइल को Share करने के लिए , User Dropbox website से URL generate कर सकते है और इसे बाहर भेज सकते है ताकि दुसरे इसे देख सके | Dropbox website में Invitation send करके Folder Share किया जा सकता है | यदि कोई अलग user किसी folder को access करना चाहता है तो उसको Dropbox account में Signup करना होगा | Folder share करने के बाद , यह Folder system में उन सभी के लिए दिखाई देगा , जिनके पास इसका Access होगा | और सभी members के पास  File में बदलाव करने की Permission होगी | ( How to delete Dropbox account )

What is Dropbox used for ?

Dropbox का इस्तेमाल करने के अनेक फ्यादे है जैसे की :-

a. आप Data का इस्तेमाल कही से भी कर सकते है | जैसे की आप Laptop , mobile , computer आदि से भी Dropbox को access कर सकते है | 

b. आप अपने Data का Backup Cloud में ले सकते है मतलब जैसे की आप mobile , tablet , laptop आदि कही खो भी जाता है या Crash हो जाता है | तो भी आपका Data सुरक्षित रहता है Dropbox के server में | 

c. आप अपनी Files और Folders को Share कर सकते है | 

d. अलग अलग लोग दूर बैठे बैठे एक ही File पर काम कर सकते है और Online Collaborate कर सकते है | ( How to delete Dropbox account )


Step for How to delete Dropbox account:-

how to delete dropbox account from computer
Step 1:- सबसे पहले आपको अपने Dropbox account में login होना होगा | 

how to delete dropbox completely

Step 2:- Dropbox account में Login होने के बाद आपको Top में ACCOUNT icon में क्लिक करना होगा |

how to delete my free dropbox account

Step 3:- ACCOUNT के अन्दर आपको ACCOUNT SETTING में क्लिक करना होगा | 

how to remove dropbox account from computer

Step 4:- ACCOUNT SETTING के अन्दर आपको DELETE MY ACCOUNT option में क्लिक करना होगा | 

how to disable your dropbox account

Step 5:- DELETE ACCOUNT वाले पेज में आपको Dropbox account का password , reason , description for account delete आदि लिख के DELETE MY ACCOUNT में क्लिक कर देना है | ऐसा करते ही आपका Dropbox account delete हो जायेगा | 

इस तरह आप कुछ Steps को follow करके आसानी से Dropbox के account को Delete कर सकते है |

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- ( How to delete Dropbox account )

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले |

LINKS RELATED TO INTERNET TIPS AND TRICKS :-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here