How To Delete Google Plus Account Without Deleting Gmail Account in Hindi ?
How To Delete Google Plus Account Without Deleting Gmail Account ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने Google + Account को Delete कर सकते हैं वो भी बिना Gmail Account को Delete किए (How To Delete Google Plus Account Without Deleting Gmail Account) | दोस्तों Google Plus भी Facebook और Twitter की तरह ही एक बहुत बड़े Social Network के रूप में जाना जाता है | Facebook और Twitter पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से हम लोग इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते , लेकिन Google Plus को भी जानना बहुत जरूरी है क्योकि इसमें बहुत से ऐसे Features हैं जो आपको किसी और Social Network में नहीं मिलेगे | कहने को तो Google Plus भी एक social network है लेकिन ये उससे कई आगे है |
आपके पास Google + Account को Delete करने का कोई भी कारण हो सकता है जैसे की आपने कोई नया Gmail Account बनाया हो या फिर आप पुराने वाले को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हों, आदि | चाहे आप जिस भी कारण से अपने Google Plus Account को Delete करें आपको यहाँ पर एक बात का ध्यान रखना होगा की एक बार Google Plus Account Delete हो गया तो फिर आप उसे दोबारा से कभी खोल नहीं सकते |
तो दोस्तों यदि आप फिर भी अपने Google Plus Account को Delete करना चाहते हैं तो फिर हमारे द्वारा निचे दिए गए कुछ आसन से Steps को Follow करें जिसके बाद आपका Google Plus Account Permanently Delete हो जाएगा | चलिए अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |
Steps For How To Delete Google Plus Account Without Deleting Gmail Account -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Google Plus के Account में Sign in करना होगा और फिर Left Side में बने Menu में से Settings पर Click करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपको Page को Scroll करके सबसे निचे आना होगा और फिर DELETE YOUR GOOGLE + PROFILE पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपको अगले Page में अपने Google Plus Account का Password डालकर Next Button पर Click करना होगा |
Step 4. अब आपको Last के दोनों Options को Check करके DELETE Button पर Click करना होगा |
Step 5. इसके बाद कोई एक Reason को Check करके Submit Button पर Click करें |
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Gmail Account को Delete किए बिना अपने Google Plus Account को Delete कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे की - How To Delete Google Plus Account Without Deleting Gmail Account.
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Delete All Gmail Emails at Once on PC in Hindi ?
2.) How to Recover/ Retrieve Permanently Deleted Emails From Trash in Gmail in Hindi ?
3.) How to Move Emails to a Folder in Gmail Automatically in Hindi ?
How To Remove Yourself From a Google Plus Community Easily - Google+ Tips & Trick
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here