How To Delete Jobstreet Account Permanently Step By Step in Hindi ?

How To Delete Jobstreet Account Permanently Step By Step in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सीखेंगे की Jobstreet.com के Account को बड़ी ही आसानी से कैसे Delete किया जाता है (How To Delete Jobstreet Account Permanently Step By Step) | दोस्तों यदि आपका भी Jobstreet में Account है और आप अपने Jobstreet Account को किसी कारण की वजह से Permanently Delete करना चाहते हैं तो आप उसे बड़ी ही आसानी से Delete कर सकते हैं |

अपने Jobstreet Account को Permanently Delete करने के लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं है | इसके लिए आपको बस हमारे द्वारा निचे दिए गए कुछ आसन से Steps को Follow करना होगा | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की आप कैसे अपने Jobstreet.com के Account को बड़ी ही आसानी से Delete कर सकते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

दोस्तों आपको Jobstreet के Account को Delete करना बताने से पहले हम आपको Jobstreet.com के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देते हैं |

What is Jobstreet.com ? | Jobstreet.com क्या है ?

JobStreet.com एक जॉब पोर्टल है जो 1997 में स्थापित हुआ था | फोर्ब्स के मुताबिक, मलेशिया में स्थापित, यह अब दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रोजगार कंपनी है।
यह फिलहाल 80000 कॉर्पोरेट ग्राहकों और 11 मिलियन Jobseekers के साथ काम करता है | जुलाई 2010 की शुरुआत में भी यह 60,000 से अधिक कॉर्पोरेट ग्राहकों और 7 मिलियन से ज्यादा नौकरी पाने वाली Group Services के साथ काम करती थी |

चलिए दोस्तों आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए अब हम आपको Jobstreet.com के Account को Delete करना सिखाते हैं |

Steps For How To Delete Jobstreet Account Permanently Step By Step -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Jobstreet.com के Account में Login करना होगा |

how to delete a jobstreet account

Step 2. उसके बाद आपको आपको सबसे ऊपर Right Side में लिखे अपने नाम के ऊपर Click करना होगा |

how to delete jobstreet account

Step 3. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुल जाएगा जिसमे आपको My Account पर Click करना होगा |

how to delete jobstreet account mobile

Step 4. अब अगले Page में आपको Delete My Account पर Click करना होगा |

how to delete jobstreet profile

Step 5. इसके बाद आपको अपने Account को Delete करने का कोई Reason डालकर Delete Account Button पर Click करना होगा |

how to delete my account in jobstreet.com

Step 6. अब आपके सामने एक Popup Message आएगा जिसमे आपको OK Button पर Click करना होगा |

how to delete your account in jobstreet

तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने Jobstreet.com के Account को Permanently Delete कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How To Delete Jobstreet Account Permanently Step By Step.

दोस्तों यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here