How to delete Line Messenger account permanently on android phone ?
How to delete Line Messenger account permanently on android phone
नमस्कार दोस्तों आज आप इस पोस्ट में जानेंगे :- How to delete Line Messenger account permanently | मगर Line account को delete करने से पहले हम आपको Line application के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देते है |
What is Line Application ?
Line एक new Communication application है | जिसमे की मुफ्त voice call और आप जब भी , कही भी हो मुफ्त में message भेज सकते है | मतलब यह एक इसे एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप अपने दोस्त को या Group में कभी भी और किसी को भी message भेज सकते है | Line application विभिन्न प्रकार के smartphone devices के लिए उपलब्ध है जैसे कि (iPhone , Android , Windows phone , Blackberry और Nokia आदि ) और यहाँ तक की आप इस application को अपने PC में भी इस्तेमाल कर सकते है और साथ ही साथ आप अपने दोस्त और परिवार के साथ जितनी चाहे कॉल कर सकते है जब तक आप चाहे | इसे International Voice और Video call आसान बनाते है | इस application में लगभग 10,000 से अधिक ऐसे Sticker और Emoticons है जिससे आप अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें अपनी Feelings के बारे में बता सकते है | Stickers और Emoticons भेजने के लिए आपको Line की Stickers Store में जाना होता है | जहा आपको अपने पसंदीदा Characters और Celebrities के Stickers आसानी से मिल जायेंगे | Line application के द्वारा आप Photo , video , Voice message , Contacts और Location information आदि Share कर सकते है | और Twitter की तरह ही आप Line में भी आप अपने Favorite artist , Celebrities , Brand और TV Show आदि को follow कर सकते है |
निचे दिए गए Steps को follow करके आप आसानी से Line messenger account को हमेशा के लिए Delete/Deactivate कर सकते है |
Steps to delete line messenger account permanently on android phone :-
Step 1:- सबसे पहले आपको अपने Line Messenger account में Login होना होगा | Login होने के बाद आपको horizontal three dots में क्लिक करना होगा |
Step 2:- अगले पेज में आपको Settings में क्लिक करना होगा |
Step 3:- फिर आपको Account में क्लिक करना होगा |
Step 4:- Account के अन्दर आपको Delete my Account option में क्लिक करना होगा |
Step 5:- Delete my Account option में क्लिक करने के बाद आपको एक बार और Confirm करना होगा कि आप अपना Account delete करना चाहते है | इसके लिए आपको फिर से Delete my Account option में क्लिक करना होगा |
Step 6:- आपको एक Message Box दिखाई देगा | जिसमे आपको Delete में क्लिक करना है |
इस तरह आप आसानी से Line के account को Deactivate या delete कर सकते है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to delete Line account permanently on android phone.
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो दोस्तों "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले |
LINKS RELATED TO INTERNET TIPS AND TRICKS :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here