How To Delete / Remove Local User Account in Windows 10 Easily in Hindi ?

How To Delete / Remove Local User Account in Windows 10 ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Windows 10 में Local User Account को Delete करना सिखाएँगे (How To Delete / Remove Local User Account in Windows 10) | दोस्तों यदि आप अपने Computer/ Laptop में Windows 10 से किसी ऐसे Local User Account को Delete करना चाहते हैं जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं और जिसकी आपको ज़रुरत नहीं है, तो आप चाहें तो उस Local User Account को बड़ी ही आसानी से कुछ Steps को Follow करके Delete कर सकते हैं | 

उस Local User Account को Delete करने से आपके Computer/ Laptop में बहुत सारी Storage Space बच जाएगी, जिससे आपका Computer/ Laptop पहले के मुकाबले बहुत तेजी से कार्य करने लग जाएगा | तो दोस्तों यदि आप के Computer/ Laptop में Windows 10 होने के साथ-साथ कोई ऐसा Local User Account है जिसे आप रखना नहीं चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | आपको अपने उस Local User Account को Delete करने के लिए ज्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं है | इसके लिए आपको बस हमारे द्वारा निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से किसी भी Local User Account को Delete कर पाएँगे | 

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Windows 10 में Local User Account को Delete करना सिखाते हैं |

Steps For How To Delete / Remove Local User Account in Windows 10 - 

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Desktop में सबसे निचे Right Side में बने Message Icon पर Click करना होगा |

how to remove user account in windows 10 pro

Step 2. अब आपके सामने एक Menu खुलेगा जिसमे आपको All Settings पर Click करना होगा |

how to remove user account control in windows 10

Step 3. All Settings पर Click करने के बाद आपको Accounts पर Click करना होगा |

how to remove microsoft user account in windows 10

Step 4. इसके बाद आपको Left Side में लिखे Family & Other People पर Click करना होगा |

how to remove microsoft user account from windows 10

Step 5. अब आपको अपने जिस Local User Account को Delete करना हैं उस पर Click करें |

how to delete your account windows 10

उदहारण के लिए हमने यहाँ Demo User Account को Delete किया है |

Step 6. User Account पर Click करने के बाद आपको Remove Button पर Click करना होगा |

how to delete user account on windows 10

Step 7. अब आपके सामने एक Popup Message खुलेगा जिसमे आपको Delete Account and Data पर Click करना होगा |

how to delete my user account on windows 10

Note : ध्यान रहे एक बार User Account Delete हो जाने के बाद आप उस User Account के Data को दोबारा किसी भी हालत में Recover नहीं कर पाएँगे |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे की - How To Delete / Remove Local User Account in Windows 10.

यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here