How To Delete / Disable Extensions in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?
How To Delete / Disable Extensions in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Mozilla Firefox Browser में Extensions को Delete और Disable करना सिखाएँगे ( How To Delete / Disable Extensions in Mozilla Firefox Browser ) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की Internet का इस्तेमाल करने के लिए हमे किसी ना किसी Web Browser की मदद लेनी पड़ती है क्योंकि बिना किसी Web Browser के हम Internet का मज़ा नहीं उठा सकते और आजकल ज़्यादातर लोग Internet चलाने के लिए Google Chrome Browser और Mozilla Firefox Browser का इस्तेमाल कर रहें हैं | अब ऐसे में आप लोगों को इन दोनों Browsers के बारे में जानकारी रखना बहुत ज़रूरी है और इस लिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट को लाएँ हैं |
दोस्तों वैसे तो हमे इन्टरनेट पर हजारों Extensions Free में मिल जाते है लेकिन इसके साथ -साथ हमे कुछ Extensions Paid भी मिलते हैं, जिन्हें हमे खरीदना पड़ता है | Extension को किसी भी Browser में Add करने के लिए पहले इन्हें Store से Download करना पड़ता है और जब Extension Download हो जाता है तो वह खुद ही अपने आप Browser Extensions में Add हो जाता है |
तो दोस्तों यदि आप Extensions के बारे में जानना चाहते हैं और इन्हें अपने Mozilla Firefox Browser से हटाना या फिर Disable करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें लेकिन इससे पहले यदि आप Google Chrome Browser का भी इस्तेमाल करते हैं और उसमे Extensions को Remove और Disable करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Remove / Disable Unwanted Extensions From Google Chrome Browser in Hindi ?
तो दोस्तों यदि आप Extensions के बारे में जानना चाहते हैं और इन्हें अपने Mozilla Firefox Browser से हटाना या फिर Disable करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें लेकिन इससे पहले यदि आप Google Chrome Browser का भी इस्तेमाल करते हैं और उसमे Extensions को Remove और Disable करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Remove / Disable Unwanted Extensions From Google Chrome Browser in Hindi ?
What are Extensions in Web Browsers ?
Extensions ऐसे छोटे Software Programs होते हैं जो की किसी भी Web Browser की कार्यक्षमता को बड़ी ही आसानी से बदल और बढ़ा सकते हैं | Basically यह छोटे-छोटे Software Programs होते हैं जो की HTML, JavaScript औरे CSS जैसी Web Technologies में लिखें जाते हैं या इनके द्वारा बनाए जाते हैं | इनमे UI (User Interface) बहुत ही कम होता है या फिर होता ही नहीं है |
उदाहरण :- जैसे कि यदि आप किसी English में लिखे पेज को Hindi में पढना चाहते हैं तो उसके लिए आप को Web Store से किसी Translator Extension को अपने Browser में Add कर करना होगा और फिर आप उस English में लिखे Page को आसानी से Hindi में भी पढ़ सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप Extensions के बारे में जान गए होंगे | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Mozilla Firefox Browser में Unwanted Extensions को Delete और Disable करना सिखाते हैं |
Steps For How To Delete / Disable Extensions in Mozilla Firefox Browser -
Step 1. सबसे पहले आपको Mozilla Firefox Browser खोलना होगा और फिर सबसे ऊपर Right Side में बनी 3 Lines पर Click करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Add-ons पर Click करना होगा |
Step 3. Add-ons पर Click करने के बाद अगले Page में आपको Left Side में Extensions पर Click करना होगा |
Step 4. Extensions पर Click करने के बाद आपको अपने Mozilla Firefox Browser में मौजूद सभी Extensions दिख जाएँगे |
Step 5. अब यदि आप किसी Extension को Disable करना चाहते हैं तो फिर Extension के आगे बने Disable Button पर Click करें |
Step 6. और यदि आप किसी Extension को Delete करना चाहते हैं तो फिर Extension के आगे बने Remove Button पर Click करें |
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Mozilla Firefox Browser में किसी भी Extension को Remove या Disable कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Delete / Disable Extensions in Mozilla Firefox Browser.
अगर आप चाहें तो Mozilla Firefox Browser से संभंधित निचे दिए गए पोस्टो को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Check/ View Saved Passwords in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?
2.) How To Delete Saved/ Stored Passwords in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?
3.) How To Delete/ Remove LastPass Account Without Password in Hindi ?
4.) How to Delete Browsing History in Mozilla Firefox Browser Easily in Hindi ?
5.) Top 10 Keyboard Shortcuts in Mozilla Firefox Browser That You Should Know !
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here