How To Delete Thousands of Emails From Yahoo Account At Once (2017) ?
How To Delete Thousands of Emails From Yahoo Account At Once ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने Yahoo के Account से हजारों Emails को बड़ी ही आसानी से एक बार में Delete कर सकते हैं (How To Delete Thousands of Emails From Yahoo Account At Once) | दोस्तों चाहें हम बात करें Gmail की या फिर Yahoo की , फ़ालतू Emails तो हमे दोनों ही Emails Account में आती हैं और जब हमारा inbox इन फालतू की Emails से भर जाता है तो हमे उन्हें एक-एक करके Delete करना पड़ता है जिससे हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता है | अब ऐसे में फिर हम कोई ऐसा तरीका ढूँढने की कोशिश करते हैं जिससे की हम एक बार में ही उन हजारों Emails को Delete कर पाएँ और दोस्तों यदि आप भी यही तरीका ढूँढ रहें हैं तो फिर आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं |यदि आप Gmail में बहुत सारी Emails को एक बार में Delete करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Delete All Gmail Emails at Once on PC in Hindi ?
दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आएँ हैं जिससे आप एक साथ हजारों Emails या सारी Emails को एक बार में Delete कर सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप इस तरीके को जानना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढना होगा | चलिए दोस्तों आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको हजारों Emails को एक साथ Delete करना सिखाते हैं |
Steps For How To Delete Thousands of Emails From Yahoo Account At Once -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Yahoo Mail Account में Login करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको सबसे ऊपर Search Bar के आगे बने All v पर Click करना होगा जैसे की निचे दी गई फोटो में दिखाया गया है |
Step 3. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Advanced Search पर Click करना होगा |
Step 4. अब Search in में All और Date में Anytime Select करके Search Mail Button पर Click करें |
Step 5. अब आपको अपनी सारी Emails दिख जाएँगी जिन्हें Select करने के लिए फिर आपको Select Box को Check करना होगा |
Step 6. उसके बाद आपको Delete Icon पर Click करना होगा |
Step 7. अब अपनी सारी Selected Emails को Delete करने के लिए आपको OK Button पर Click करना होगा |
जैसा की दोस्तों आप ऊपर देख सकते हैं की हमने इस तरीके द्वारा 98,382 Emails को एक बार में Delete किया है और आप भी चाहें तो इसी तरीके से हजारों Emails को एक साथ Delete कर सकते हैं |
दोस्तों उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Delete Thousands of Emails From Yahoo Account At Once (2017)
दोस्तों यदि आप चाहें तो Yahoo Account से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
दोस्तों उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Delete Thousands of Emails From Yahoo Account At Once (2017)
दोस्तों यदि आप चाहें तो Yahoo Account से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How to Add/ Change/ Update/ Delete Mobile Number in Yahoo Account Online in Hindi ?
2.) How to Trace Email Sender IP Address and Location in Hindi ?
3.) How To Delete Yahoo Account Permanently in Hindi ?
4.) How To Delete Yahoo Account Permanently in Hindi (2017) ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here