How to delete Tumblr account permanently within four steps?

How to delete Tumblr account permanently
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Tumblr के account को Delete/Deactivate करना बतायेंगे | मगर Tumblr के account को delete करने के Steps से पहले हम आपको Tumblr के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है कि Tumblr क्या है ? और इसे इस्तेमाल कैसे किया जाता है |
What is Tumblr ?
Tumblr एक बहुत बड़ी वेबसाइट है | जिसमे की हम Social Bookmarking या Social media optimization दोनों काम कर सकते है | मतलब Tumblr एक Micro blogging platform और Social media optimization है | जिसे David karp द्वारा 2007 में बनाया गया था | 2013 के बाद से Yahoo ने इसे Owned कर लिया है | Tumblr को इस्तेमाल करना बेहद आसान है | Tumblr सिर्फ SEO में ही नहीं यह हमारी Website की Indexing करने के लिए भी काम में आती है | और January 2016 में इस वेबसाइट के लगभग 555 million monthly visitor थे | इससे यह पता लगता है कि Tumblr सिर्फ एक Social networking platform ही नहीं इसके द्वारा हम अपने Blog को भी Submit कर सकते है | Tumblr भी Wordpress की तरह ही एक वेबसाइट है | जिसमे की आप Blogging आदि काम कर सकते है |
यदि आप Wordpress में account बनाना चाहते है | तो इस link How to create an Wordpress account में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े |
अब निचे हम आपको Step by step बताने वाले है कि आप किस तरह Tumblr के account को Delete/Deactivate कर सकते है | इसलिए निचे दिए गए Steps को ध्यानपूर्वक पढ़े :-
Steps for how to delete Tumblr Account permanently :-
Step 1:- सबसे पहले आपको अपने Tumblr account में Login होना होगा |
Step 2:- Login होने के बाद आपको अपने Account icon में क्लिक करके SETTING में क्लिक करना होगा |
Step 3:- अगले पेज में आपको Scroll Down करके Delete Account Button में क्लिक करना है |
Step 4:- Delete Account में क्लिक करने के बाद आपको अपने Tumblr account का Email address और Password लिख के Delete Everything button में क्लिक कर देना है | ऐसा करते ही आपक Tumblr account हमेशा के लिए Deactivate/Delete हो जायेगा |
इस तरह आप आसानी से Tumblr के account को Deactivate या delete कर सकते है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to delete Tumblr Account permanently
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो दोस्तों "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले |
LINKS RELATED TO INTERNET TIPS AND TRICKS:-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here