How to delete Whatsapp account permanently in Hindi ?

How to delete whatsapp account permanently

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Whatsapp के account को हमेशा के लिए Delete करना बतायेंगे | ( How to delete Whatsapp account permanently )

यदि आप एक फ़ोन में दो Whatsapp account चलाना चाहते तो इस link How to install and use two Whatsapp Account in one Android Phone with Parallel Space में क्लिक करे |

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Chat App है इसमें किसी को कोई शक नहीं है लेकिन कभी ये सिरदर्द भी बन जाती है , कई बार आपका Whatsapp number वायरल हो जाने पर काफी ज्यादा Spam messages आने शुरू हो जाते है | Spam Messages आदि से छुटकारा पाने के लिए बहुत से लोग Whatsapp application को delete कर देते है | और वो सोचते है कि उनका Whatsapp account Delete हो गया है | मगर ऐसा बिलकुल  नहीं है , अगर आप अपने दोस्त के Whatsapp पर अपना number देखोगे तो आपका Id show होगा | इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Steps by Steps Whatsapp account को Delete करने का सही तरीका बतायेंगे | 

मगर उससे पहले यह जान लेते है की Whatsapp account id delete करने की जरुरत क्यों होती है | 

1. यदि आपके एक से ज्यादा account है | (कुछ लोग अपने ( 2 - 3 - 4 number से अपना account बना लेते है पर उन्हें चला नहीं पाते है ) |

2. Group Add - आजकल सभी लोग Whatsapp चलाते है और वो लोग बहुत सारे Group में Add होते है | और यदि आप एक एक करके group को Leave करोगे तो बहुत समय लगेगा | ऐसे में आप अपने account Delete कर सभी group को एक साथ Remove कर सकते है | 
 
और यदि आप अपने Whatsapp account को Hack होने से बचाना चाहते है तो इस Link How to protect whatsapp from hacking with two step verification in hindi ? में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े | 

अब आगे आपको हमारे द्वारा दिए Steps को follow करना होगा | 

Steps for How to delete Whatsapp account permanently :-

how to delete whatsapp account of my old number

Step 1:- सबसे पहले आपको अपना Whatsapp account Open करना होगा | उसके बाद आपको Right hand side Top Corner में तीन बिंदु में क्लिक करना होगा |  

how to delete whatsapp accoun online

Step 2:- तीन बिंदु में क्लिक करने के बाद आपके सामने option की list आ जायेगी जिसमे आपको SETTINGS में क्लिक करना होगा | 

how to delete whatsapp account permanently online

Step 3:- अगले Tab में आपको ACCOUNT option में क्लिक करना होगा | 

how to delete whatsapp account temporarily

Step 4:- ACCOUNT के अन्दर आपको DELETE MY ACCOUNT option में क्लिक करना होगा | 

how to delete whatsapp account with phone

Step 5:- फिर अगले Tab में आपको  अपनी Country Code और Whatsapp number लिख के DELETE MY ACCOUNT के button में क्लिक करना है | 

इस तरह बस 5 Steps के अन्दर आप आसानी से Whatsapp के account को हमेशा के लिए Delete कर सकते है | 

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to delete Whatsapp account permanently

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो " LIKE " और " SHARE " करना ना भूले | 

LINKS RELATED TO WHATSAPP TIPS :-



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here