How to delete Wordpress account permanently ?
How to delete Wordpress account permanently
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Wordpress के account को हमेशा के लिए delete करना बतायेंगे | ( How to delete Wordpress account permanently ) |
मगर इससे पहले हम आपको Wordpress के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है | कि Wordpress क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है | इससे पहले की पोस्ट में हमने आपको Wordpress में account बनाना बताया था | यदि आपने वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो निचे दिए गए link में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े |
What is Wordpress ?
Wordpress एक open source website Content management system है | जिसका इस्तेमाल blogs या website बनाने के लिए किया जाता है और दुनिया भर में इन्टरनेट पर मौजूद website और blogs में से आधे से अधिक website और blogs जो है वो WordPress का इस्तेमाल करते है क्योकि ये सबसे आसान और सबसे powerful Content management system है और सबसे अधिक popular भी है | जिसके इस्तेमाल से आप एक अच्छी website बना सकते है | वो भी बिना अधिक तकनीकी जानकारी के क्योकि इसका Graphical Interface इस्तेमाल करने में बहुत आसान है और आप आसानी से सीखते सीखते ही एक अच्छे Blogger बन सकते है |
दुनियाभर में कई नामी Blogger और website इसका उपयोग करते है हम नीचे उन website के नाम दे रहा है |
labnol.org : तकनीकी और how to के लिए सबसे मशहूर ब्लॉग जिसका इस्तेमाल लाखो लोग करते है | वो भी WordPress पर बना है |
freejobalert.com : Recruitments से जुडी खबरे देखने के लिए लाखो लोग इसका इस्तेमाल करते है ये भी WordPress पर ही बनी है |
ऐसी बहुत सी सफल website है जिनके द्वारा लाखों लोग बहुत कुछ सीखने को पाते है और daily visit करते है |
Wordpress का इस्तेमाल कैसे शुरू करें :-
WordPress का इस्तेमाल करने या WordPress पर फ्री में Blog बनाने के लिए आप WordPress.com पर जाकर अपनी Email address का इस्तेमाल कर अकाउंट Open कर सकते है और free में ब्लॉग बना सकते है |
या फिर self hosted website के लिए आपको किसी अच्छे Hosting Provider कम्पनी से hosting स्पेस लेना होता है उसके बाद आप WordPress को डाउनलोड करके host कर अपनी website या blog का निर्माण कर सकते है |
सबसे खास बात यह है कि WordPress एकदम फ्री है अर्थात आपको इस पर काम करने के लिए इसे खरीदना नहीं पड़ता आप WordPress की official website से बड़ी आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते है वो भी एकदम free में और साथ ही आप WordPress की मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टाल करके मोबाइल से भी अपनी website update कर सकते है |
अब आगे हम आपको Steps by Steps बताने वाले है कि आप कैसे Wordpress के account को हमेशा के लिए कैसे delete कर सकते है |
Steps for how to delete Wordpress account permanently:-
Step 1:- सबसे पहले आपको Web Browser के URL में WordPress.com लिख के Search करना होगा | Wordpress open होने के बाद आपको अपने Account से login होना होगा |
Step 2:- Login होने के बाद आपको Left hand-side में Users option में क्लिक करना होगा |
Step 3:- फिर से आपको Left hand-side में Tools में क्लिक करके Delete Site में क्लिक करना होगा |
Step 4:- फिर अगले पेज में आपको Another Reason में क्लिक करना होगा |
Step 5:- फिर आपको I Want to Permanently Remove Check box के आगे Check करके Delete Now में क्लिक करना है | ऐसा करते ही आपका Wordpress का account हमेशा के लिए Delete हो जायेगा |
इस तरह आप कुछ Steps को follow करके आसानी से Wordpress के account को हमेशा के लिए Delete कर सकते है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to delete Wordpress Account permanently
यदि आपकी यह पोस्ट पसंद आई तो दोस्तों "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले |
LINKS RELATED TO INTERNET TIPS AND TRICKS :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here