How To Find/ Get Your Product Key For Windows 7/ 8/ 10 in Hindi ?

How To Find/ Get Your Product Key For Windows 7/ 8/ 10 ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की आप कैसे अपने Windows 7/ 8/ 10 या Microsoft Office की Product Key को ढूँढ सकते हैं या देख सकते हैं ( How To Find/ Get Your Product Key For Windows 7/ 8/ 10  ). दोस्तों यदि कभी किसी कारण की वजह से आपसे आपकी Windows की या Microsoft Office की Product Key खो जाती है तो उसके लिए आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताने वाले हैं जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपने System में Installed Windows या Microsoft Office की Product Id या फिर उसकी Product Key को देख सकते हैं |

दोस्तों यदि आपके System में Windows 7/ 8/ 10 Installed है और आपसे उसकी Product Id और Product Key कहीं खो गई है और ऐसे में आप उसकी Product Id और Product Key को देखना चाहते हैं, तो आप यह काम बड़ी ही आसानी से एक Software की मदद से कर सकते हैं मतलब की यदि आप Windows 7/ 8/ 10 में से किसी की Product Id और Product Key को देखना चाहते हैं या फिर ढूँढना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने Computer/ Laptop में एक छोटा सा Software Download और Install करना होगा, जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से Windows के किसी भी Version की Product Id और Product Key को देख पाएँगे |

तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की यह कैसा करा जाता है तो उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढना होगा और निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा | तो चलिए दोस्तों अब हम आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए आपको Windows की Product Id और Product Key को देखना सिखाते हैं |

Steps For How To Find/ Get Your Product Key For Windows 7/ 8/ 10 in Hindi -

Step 1. सबसे पहले आपको Google पर produkey लिखकर Search करना होगा और आए हुए Results में से दुसरे Link पर Click करना होगा |

how to get my windows product key

आप चाहें तो इस Link पर Click करके भी NirSoft की Website में जा सकते हैं - Click Here For ProduKey

Step 2. अब आप NirSoft Website पर होंगे और फिर आपको इसमें Download links are on the bottom of this page पर Click करना होगा |

how to get windows 10 product key free

Step 3. इसके बाद आप इस Website में सबसे निचे पहुँच जाएँगे जहाँ पर आपको Download ProduKey (In Zip File) पर Click करना होगा |

how to get windows 7 product key if lost

Step 4. Download ProduKey (In Zip File) पर Click करते ही आपके Browser में एक Rar File Download होने लग जाएगी जो की सिर्फ 65 KB की होगी |

how to get windows product key

Step 5. Rar File Download होने के बाद आपको इसे Open करना होगा | यदि आपके Computer/ Laptop में यह File Open नहीं होती तो इस Link पर Click करें - How To Open a Rar File ?

how to get windows product key if lost

Step 6. Rar File Open करने के बाद आपको दूसरी नंबर की File (ProduKey.exe) पर Double करना होगा |

how to get your lost windows product key

Step 7. ProduKey.exe पर Double Click करने के बाद आपको Windows, MS Office की Product ID और Product Key दिख जाएगी |

how to find windows product key software

तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से इस छोटे से Software को Download और Install करके Windows, MS Office की Product ID और Product Key को देख सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Find/ Get Your Product Key For Windows 7/ 8/ 10.

दोस्तों यदि आप चाहें तो Windows से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) How To Remove/ Uninstall All Built in Apps in Windows 10 Easily in Hindi ?

2.) How To Delete User Account in Windows XP/ 7/ 8/ 10 Easily in Hindi ?

3.) How to Delete Temporary Files and Folders in Windows XP/ 7/ 8 in Hindi ?

4.) How To Burn/ Write a CD/ DVD in Windows Without Using Any Burning Software ?

5.) How To Remove Microsoft Administrator Account From Windows 10 Easily in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here