How To Hide/ Unhide Whatsapp Images And Videos From Gallery in Hindi ?

How To Hide/ Unhide Whatsapp Images And Videos From Gallery in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपनी Gallery में Whatsapp की Images और Videos को छुपाना सिखाएँगे ( How To Hide/ Unhide Whatsapp Images And Videos From Gallery ) | दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं ही हैं की वर्तमान में ज़्यादातर लोग अपने Android Phone में Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और अपना ज़्यादातर समय इसी पर बिताते हैं क्योंकि यह समय बिताने का एक बहुत ही अच्छा साधन बन चूका है | 

दोस्तों आपने भी यह देखा होगा की जब भी हमे Whatsapp पर कोई Images या Videos आती हैं तो वह Whatsapp के साथ-साथ हमारे Android Phone की Gallery में भी दिखती हैं और इन Photos और Videos को कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से Gallery में देख सकता हैं | अब ऐसे में दोस्तों कभी कभी हमारे पास कुछ ऐसी Videos और Images भी आती हैं जिन्हें हम किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहते और तब हमे इन Photos और Videos को छुपाने की ज़रुरत पड़ जाती है | अगर कोई दूसरा व्यक्ति कभी हमारे फ़ोन को चेक करता है तो उसे हमारी Whatsapp की सारी Videos और Images Gallery में दिख जाती हैं और इससे हमारी Privacy ख़त्म हो जाती हैं |

ऐसे में हमे अपनी Privacy को बचाने के लिए Whatsapp Images और Videos को Gallery से छुपाना आना चाहिए और यदि आप भी अपनी Gallery से Whatsapp Images और Videos को छुपाना सीखना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा और निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा | दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp की Images और Videos को Gallery से Hide और Unhide करना सिखाएँगे | 

Steps For How To Hide Whatsapp Images And Videos From Gallery - 

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Android Phone में File Manager को खोलना होगा और फिर Internal Storage में जाना होगा |

how to hide videos in whatsapp

Step 2. Internal Storage में जाने के बाद आपको Whatsapp Folder पर Click करना होगा |

how to hide whatsapp images and videos in gallery

Step 3. Whatsapp Folder के अन्दर जाने के बाद आपको Media Folder पर Click करना होगा |

how to hide whatsapp picture/videos from your gallery

Step 4. अब यहाँ पर Whatsapp Images को Rename करके .Whatsapp Images करें तथा इसी प्रकार Whatsapp Videos को Rename करके .Whatsapp Videos करें |

how to hide whatsapp videos

आपको इन Folders के नाम के पहले एक Dot (.) लगाना है और फिर OK पर Click करना है | 
अब यह दोनों Folders आपके File Manager के साथ-साथ आपकी Gallery से भी Hide हो जाएँगे |

तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी Gallery और File Manager से Whatsapp Images और Videos को Hide कर सकते हैं |

दोस्तों चलिए अब हम आपको Hide की हुई Whatsapp Videos को Unhide करना सिखाते हैं |

Steps For How To Unhide Whatsapp Images And Videos From Gallery -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Android Phone में File Manager को खोलना होगा और फिर Internal Storage में जाना होगा |

how to hide whatsapp videos and photos

Step 2. Internal Storage में जाने के बाद आपको Whatsapp Folder पर Click करना होगा |

how to hide whatsapp videos from gallery

Step 3. Whatsapp Folder के अन्दर जाने के बाद आपको Media Folder पर Click करना होगा |

how to hide whatsapp videos in windows phone

Step 4. अब आपको यहाँ पर सबसे ऊपर Right Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा |


Step 5. 3 Dots पर Click करने के बाद आपके सामने Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Settings पर Click करना होगा |


Step 6. अब आपको Settings में Show Hidden Files के आगे बने Check Circle को Check यानी Mark करना होगा |

Step 7. अब आपको .Whatsapp Images और .Whatsapp Videos Folders दिख जाएँगे और इन्हें Unhide करने के लिए आपको दोनों Folders के नाम के आगे से Dot (.) को हटाना  होगा |

तो दोस्तों इस तरह से आप Whatsapp की Hide की हुई Images और Videos को बड़ी ही आसानी से Unhide कर सकते हैं | 

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Hide/ Unhide Whatsapp Images And Videos From Gallery.

दोस्तों यदि आप चाहें तो Whatsapp से संभंधित निचे दिए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) How to use / install 2 Whatsapp in one Android Phone without Root in Hindi ?

2.) How to Delete/ Remove Whatsapp Group Permanently Easily in Hindi ?

3.) How To Delete Whatsapp Status Before 24 Hours in Hindi ? | Delete New Whatsapp Status

How to Hide/Unhide Whatsapp Images and Videos in Gallery For FREE! -2017

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here