How To Ignore All Game Requests On Facebook Step By Step in Hindi ?

How To Ignore All Game Requests On Facebook in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Facebook में आने वाली सारी Game Requests को एक साथ Ignore करना सिखाएँगे ( How To Ignore All Game Requests On Facebook ). दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे की इससे पहले की पोस्टों में हमने आपको यह बताया था कैसे आप अपने किसी दोस्तों को Game Request भेजने से Block कर सकते हैं और कैसे आप किसी Particular Game की Game Request को Block कर सकते हैं और अब इन दोनों पोस्टों के बाद आज हम आपके लिए इस पोस्ट को लाएँ हैं | अगर आपने हमारी उन दोनों पोस्टों को अब तक नहीं पढ़ा है तो कोई बात नहीं आप चाहें तो निचे दिए Links पर Click करके उन्हें पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Block Friends From Sending Game Requests On Facebook in Hindi ?

2.) How To Block Certain/ Unwanted Game Requests On Facebook in Hindi ?

दोस्तों हम सभी जानते हैं की Facebook आज कितना प्रसिद्ध हो चूका है, जिस पर हम सभी अपना सबसे ज्यादा समय बिताते हैं और इसकी लोकप्रियता हम सब से छुपी हुई नहीं है | Facebook पर हम अपने दोस्तों से बातें करते हुए रोज़ाना बहुत सारा समय बिताते हैं और यह हमे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से हमेशा जोड़े रखता है | Facebook पर हम अपने दोस्तों से बात करने के अलावा और भी बहुत से काम कर सकते हैं जैसे की Video देखना, Games खेलना आदि | 

दोस्तों आपने भी कई बार देखा होगा की जब भी हम Facebook चलाते हैं तो हमे अपने दोस्तों द्वारा एक बार में बहुत सी Games की Request आती हैं जो की हमे बहुत ही बेकार लगती हैं और ऐसे में हम चाहते हैं की किसी तरीके से हम इन आने वाली Game Requests को Ignore कर पाते | यदि आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो फिर आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा क्योंकि आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसा तरीका बताएँगे जिससे आप अपनी सारी Game Requests को एक बार में Ignore कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की Facebook में Game Requests को कैसे Ignore करा जाता है तो फिर इसके लिए आपको हमारे द्वारा निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |

Steps For How To Ignore / Block All Game Requests On Facebook -

Step 1. सबसे पहले आपको Facebook में Left Side में बने Menu में सबसे Last में लिखे See more... पर Click करना होगा |

how to ignore game requests facebook

Step 2. See more... पर Click करते ही आपके सामने और Option खुल जाएँगे, जिसमे आपको Games पर Click करना होगा |

how to ignore game request on facebook

Step 3. Games पर Click करने के बाद आपको इस Page में सबसे ऊपर बने Activity Tab में Click करना होगा |

how to ignore all game requests on facebook

दोस्तों यदि आप चाहें तो यहाँ Click करके Direct Game Activity वाले Page में जा सकते हैं - Click Here

Step 4. अब यहाँ पर अगर आप सभी Game Requests को एक साथ Ignore करना चाहते हैं तो 'Ignore All' पर Click करें |
how to ignore game request in facebook

Step 5. अगर आप किसी एक Game Request को Ignore करना चाहते हैं तो फिर उस Game Request के आगे बने 'X' पर Click करें, जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है |

how to block all facebook game requests

तो दोस्तों इस तरह से आप Facebook पर आने वाली सभी Game Requests को एक साथ Ignore कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Ignore All Game Requests On Facebook.

दोस्तों यदि आप चाहें तो Facebook से संभंधित निचे दिए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

How to Stop/Block Game Notifications on Facebook App -2017

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here