How to Improve your android smartphone speed with 5 great tips in Hindi ?
How to Improve your android smartphone speed
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में ऐसे 5 तरीके बताने वाले है कि आप जिससे की आपके एंड्राइड फोन की Speed बढ़ जायेगी | ( How to Improve your android smartphone speed ) |
आजकल के समय में अधिकतर लोग के पास एंड्राइड फ़ोन होता है | खरीददारी के कुछ महीनो के बाद Smartphone users के लिए अपने एंड्राइड फ़ोन के प्रदर्शन के साथ निराश होने के लिए आम बात है | अधिकतर smartphone user Speed को लेकर परेशान होते है | और यह परेशानी memory की वजह से आती है | और आज इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 5 तरीके बताने वाले है | जिसकी वजह से आपका एंड्राइड फ़ोन पहले की तरह कार्य करेगा | और आपका एंड्राइड फ़ोन वैसे ही काम करेगा जैसा कि खरीदते समय आपके एंड्राइड फ़ोन की Speed थी |
इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े | यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फ्यादेमंद है |
5 Great Tips to Improve your Android smartphone Speed :-
Tip No 1:- Clear the Cached App Data :-
बहुत सारी application जो की आपके फ़ोन में Cache data का उपयोग करते है | उसको अनदेखा नहीं करना चाहिए | यह Cache data आपके फ़ोन की Internal Storage पर कब्ज़ा करके फ़ोन की Speed को धीमा कर देती है | Internal memory को खाली करने के लिए Cache को clear करे | और आप चाहे तो manually भी Cache Clear कर सकते है या C Cleaner application का इस्तेमाल कर सकते है |
यदि आप Individually भी किसी application को Select करके उसका Cache data clear कर सकते है | इसके लिए आपको Settings के अन्दर आपको Storage में जाके Cached Data के क्लिक करके "OK" में क्लिक कर देना है |
Tip No 2:- Wipe Cache Partition :-
Cache Partition App Data Cache से बिलकुल अलग है | इसमें Temporary File होती है | जिसे हर हफ्ते Clear करना चाहिए | यह अधिक समय नहीं लेता है | आप यह तब कर सकते है जब आपका फ़ोन बेकार हो | इसके लिए आपको Recovery Mode में Boot करना होगा | हर Device में Recovery Mode में Boot करने के लिए अलग अलग तरीके होते है | आप अपने Device का नाम Internet में Search करके अपने Device का Recovery Mode में Boot Process ढूँढ सकते है |
Tip No 3:- Disable live wallpapers and reduce/disable animations:-
जैसे जैसे आप अपने स्मार्टफोन में अधिक से अधिक Apps जोड़ते हैं और इस्तेमाल करते हैं,ऐसा करने से आपके फ़ोन की RAM पर Load बढ़ता है। Application अधिक भारी हो जाती हैं और यदि आप एक Live Wallpaper का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपको संकटों में जोड़ देगा | Animation और Live Wallpaper अधिक RAM पर कब्जा कर रहे हैं | और आप चाहते है कि आपके Phone की Speed सही बनी रहे तो आपको Live Wallpaper को बंद करना चाहिए । Live Wallpaper वैसे दिखने के लिए सुंदर हैं लेकिन आप अपने एंड्रॉइड फोन की गति से निराश महसूस कर सकते हैं |
Tip No 4:- Install custom ROM:-
Rooting से आपको Root privileges प्राप्त करने में मदद मिलेगी लेकिन आपके फोन के performance में कोई सुधार नहीं होगा। एक Custom ROM बहुत अच्छी तरह से काम करता है यह आपको एक नए OS upgrade करने में भी मदद करता है यदि आपका manufacture इसे प्रदान नहीं करता है | तो आपको कुछ Research करना चाहिए और एक Custom ROM Install करने से पहले Expert opinion लेनी चाहिए क्योंकि कुछ विशिष्ट ROM के लिए विशिष्ट Device हैं और यदि कोई Mismatch होती है तो आपका फ़ोन खराब हो सकता है |
और यदि आपको नहीं पता है कि Rooting क्या है तो इसके लिए निचे दिए गए Link में क्लिक कर Post को जरुर पढ़े :---
Tip No 5:- Uninstall the apps not in use
आपके Device में ऐसी बहुत सी application है जिसका इस्तेमाल आप नहीं करते है , और ऐसी application भी होंगी | जिसका इस्तेमाल आपने कभी नहीं किया हो | और बहुत सारे Games भी होंगे जिनकी Memory अधिक होगी | और कोई application सिर्फ time pass करने के लिए Download की हो | तो आपको सभी application को Uninstall करना देना चाहिए | इसलिए कम Application , Memory पर कम Load , और आपके smartphone की performance तेज हो जायेगी |
इन Tips का इस्तेमाल करके आप अपने एंड्राइड फ़ोन की Performance को बिलकुल नया जैसा कर सकते है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to Improve your android smartphone speed
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो " LIKE " और " SHARE " जरुर करे |
LINKS RELATED TO ANDROID TIPS AND TRICKS :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here