How to link/Connect You Tube Channel to Facebook page ( Auto post ) in Hindi ?

How to link you tube channel to Facebook Account ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में You Tube Channel को Facebook Account से Link करना सिखायेंगे | ( How to link/Connect You Tube Channel to Facebook page )

You Tube Channel को Facebook account के साथ link करने से पहले हम आपको यह बताना चाहते है कि आपको You Tube Channel को Facebook के साथ क्यों जोड़ना चाहिए | यदि आपका कोई You Tube Channel है | तो आप Videos Upload करते समय अपने Facebook Friends और Twitter Followers के साथ उसी समय विडियो Share कर सकते है |  इससे आपको अलग अलग Group  आदि जैसी जगहों में नहीं जाना पड़ेगा | इससे होगा यह कि आपको Share करने में मेहनत कम लगेगी | और यदि आपका You Tube channel नहीं भी है तो You Tube पर आपकी जो भी गतिविधि ( Activity ) है | वो आपके Friends और Followers के साथ Share करने में आसानी होगी | 

चलिए आगे हम आपको इस पोस्ट में Steps by Steps बताने वाले है कि आप किस तरह You Tube Channel को Facebook Account के साथ Link/Connect कर सकते है | 

इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े | यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है | 

Note :- यदि आप You Tube Channel में कोई विडियो upload करते है | तो हमारे द्वारा बताये गए Steps से आप को Video को Facebook में Share करने की जरुरत नहीं पड़ती है | जैसे ही आप You Tube में कोई विडियो को Upload करते है | तो वो विडियो खुद ही अपने आप आपके Facebook page में Share हो जाती है | 

Steps for How to link/Connect You Tube Channel to Facebook Account :-


link you tube to Facebook

Step 1:- सबसे पहले आपको अपने You Tube Channel में Login होना होगा | उसके बाद आपको अपने profile icon में क्लिक करना होगा | 

connect you tube to Facebook page

Step 2:- Profile icon में क्लिक करने के बाद एक Dialog box आएगा | जिसमे आपको Settings के Gear Icon में क्लिक करना होगा | 

Link Facebook page to you tube channel

Step 3:- अगले Window में आपको Left Hand side में Connected Account option में क्लिक करना होगा | 

Connect Facebook page to You tube

Step 4:- फिर आपको Facebook account Connect के लिए Connect button में क्लिक करना होगा | 

how to connect you tube to Facebook page

Step 5:- आपके सामने एक Window खुल के आएगी | जिसमे आपको अपने Facebook account में Login होना होगा | 

Link you tube to Facebook page

Step 6:- यदि आप आप चाहते है कि जो विडियो आप Upload कर वो Public playlist , Facebook account आदि के साथ शेयर हो , तो आपको  इन सब option के आगे check करना होगा | 

Upload a Video , Add Video to public playlist , Like a video or save a playlist .. 

ऐसा करने से जब भी आप कोई You Tube में कोई भी Video को upload करेंगे | वो आपके Connected account के साथ Share हो जायेगी | 

इस तरह कुछ Steps को follow करके आसानी से आप You Channel को Facebook account के साथ Link/Connect कर सकते है | 

उम्मीद करते है दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा :- How to link You Tube channel to Facebook Account.

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो " LIKE " और " SHARE " करना ना भूले |

LINKS RELATED TO FACEBOOK TIPS :-










No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here