How To Logout Your Facebook Account From Other Devices in Hindi ?
How To Logout Your Facebook Account From Other Devices ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने Facebook Account को दूसरी Devices से Logout कर सकते हैं ( How To Logout Your Facebook Account From Other Devices ) फिर चाहे आपका Facebook Account किसी दुसरे Computer में Logged In हो या फिर मोबाइल पर | दोस्तों जैसा की हम सभी जानते ही हैं की Facebook में लगभग-लगभग सभी का Account होता है और वर्तमान में हर कोई Facebook का इस्तेमाल करता है | Facebook एक सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली Social Website है, जिसमे Millions of Users का Account है | अब ऐसे में जाहिर सी बात है कि हम हर जगह इसका उपयोग करते हैं |
दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की सभी लोगों के पास अपना Computer या Mobile नहीं होता | अब ऐसे में यह ज़रूरी नहीं है की किसी के पास अपना Computer या Mobile ना हो तो वो Facebook ना चलाए | अभी भी दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास अपना Computer या Mobile नहीं है फिर भी वह Facebook का इस्तेमाल करते हैं और Facebook का इस्तेमाल करने के लिए Cybercafe जैसी जगह में जाते हैं | अब ऐसे में दोस्तों आप खुद ही सोचिये की यदि हम किसी Cybercafe में अपना Facebook Account चलाकर Logout करना भूल जाते हैं तो कोई दूसरा व्यक्ति हमारे Facebook Account का किस तरह इस्तेमाल कर सकता है |
Privacy के लिहाज़ से यह जरुरी होता है कि किसी दुसरे के Computer या Mobile में Facebook चलाने के बाद हमे अपने Facebook Account को Log Out कर देना चाहिए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति हमारे Facebook Account का गलत इस्तेमाल ना कर सके और हमारी Privacy बनी रहे | दोस्तों यदि आप भी कभी किसी Cybercafe जैसी जगह में अपना Facebook Account चलाकर Logout करना भूल गए हैं या भूल जाते हैं तो घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे जिससे की आप किसी दुसरे Device में अपने Logged In Facebook Account को बड़ी ही आसानी से Logout कर पाएँगे |
तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की यह कैसे करा जाता है तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें और निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करें |
Steps For How To Logout Your Facebook Account From Other Devices (Computer/ Mobile)
Step 1. सबसे पहले अपने Facebook Account में Login करें और Right Side में सबसे ऊपर बने Downward Arrow पर Click करें |
Step 2. इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Settings पर Click करना होगा |
Step 3. दोस्तों अब आपको Left Side में बने Security and Login वाले Option पर Click करना होगा |
Step 4. अब आप Security and Login वाले Page में होंगे, जहाँ पर आपको उन सभी Devices की Information मिल जाएगी जिससे की आपने Log In किया है |
Step 5. दोस्तों अब आपको जिस भी Device से अपने Facebook Account को Logout करना है उसके आगे बने 3 Dots पर Click करें |
Step 6. 3 Dots पर Click करने के बाद Logout Option पर Click करें ताकि आपका Facebook Account उस Device से Logout हो जाए |
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी दूसरी Device में Logged In अपने Facebook Account को बड़ी ही आसानी से Logout कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Logout Your Facebook Account From Other Devices.
दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
अगर आप चाहें तो Facebook से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here