How To Make Computer/ Laptop Faster Without Any Software in Hindi ?
How To Make Computer/ Laptop Faster Without Any Software ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की कैसे आप अपने अपने Computer या Laptop को बिना किसी Software के, Fast बना सकते हैं और इसकी धीमी गति से छुटकारा पा सकते हैं ( How To Make Computer/ Laptop Faster Without Any Software ) | जैसा की दोस्तों हम सभी जानते ही हैं की इस समय टेक्नोलॉजी ने कितनी तरक्की कर ली है और हमारे इस डिजिटल युग में Computer, Smartphone, आदि जैसी तकनिकी वस्तुएँ हमारे जीवन का एक महत्तवपूर्ण हिस्सा बन गई हैं | वर्तमान में इनका इस्तेमाल लगभग-लगभग सभी जगहों में किया जा रहा है फिर चाहे वो Private Sector हो या फिर Government Sector, हर जगह इनका इस्तेमाल हो रहा है |
दोस्तों यदि आपका Computer या Laptop बहुत ही धीमी गति से कार्य करता है या बहुत ही Hang पड़ता है तो उसको तेज़ करना सीखने के लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढना होगा क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Detail में वो सब चीज़े बताएँगे जिससे की आपका Computer या Laptop बहुत ही Fast हो जाएगा और फिर बड़ी ही तेज़ी से काम करने लगेगा | तो दोस्तों यदि आप भी यह चाहते हैं की आपका Computer या Laptop बहुत ही अच्छे से और तेज़ी से काम करे तो फिर हमारे द्वारा निचे दिए गए कुछ आसान से कार्यों को करें |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपने Computer/ Laptop को Fast बनाना सिखाते हैं वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे |
Make Your Computer Faster Without Any Software By Doing These Things -
First Thing To Do -
हमारे Computer में ना जाने कितनी ऐसी बेकार Files होती हैं जिनका हम इस्तेमाल नहीं करते और फिर भी यह हमारे Computer की Memory में Space लिए रहती हैं | ऐसे में दोस्तों अपने Computer को Fast बनाने के लिए हमे सबसे पहले इन बेकार की Files को Delete करना होता है | इन्हें Delete करने के लिए आप Disk Cleanup का इस्तेमाल कर सकते हैं |
How To Run Disk Cleanup Step By Step in Hindi -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Desktop में बने My Computer पर Double Click करना होगा |
Step 2. अब आपको अपनी उस Disk में Right Click करना होगा जिसमे आपकी Windows Install है | सामान्यतः ये Local Disk (C) में Install होती है |
Step 3. Local Disk में Right करने के बाद आपके सामने एक Menu खुलेगा जिसमे आपको Properties पर Click करना होगा |
Step 4. Properties पर Click करने के बाद आपको Disk Cleanup Button पर Click करना होगा |
Step 5. Disk Cleanup पर Click करने के बाद यह आपके Computer/ Laptop में यह Calculate करेगा की आप कितनी Space Free कर सकते हैं, जैसा की आप निचे दी गई फोटो में देख सकते हैं |
Step 6. इसके बाद आपको Files To Delete Section में सभी चीज़ों को Mark करना होगा और फिर OK Button पर Click करना होगा |
Step 7. अब आपके सामने एक Popup खुलेगा जिसमें आपको Delete Files Button पर Click करना होगा और फिर कुछ ही मिनटों में आपकी बेकार की Files Delete हो जाएँगी |
अपने Computer से बेकार की Files को Delete करने के बाद आपका Computer/ Laptop पहले से तेज़ काम करेगा |
Second Thing To Do -
अपने Computer/ Laptop को और अधिक तेज़ बनाने के लिए आपको जो दूसरा काम करना चाहिए वो यह है की आपको अपने Computer के Startup के समय बेकार की चीज़ों को चालु होने से रोकना होगा | दोस्तों जब भी हम अपने Computer/ Laptop में कोई Program या Software Install करते हैं तो वो हमारे Computer/ Laptop के Start होने के साथ-साथ अपने आप ही Start हो जाता है जबकि हमे उस समय उसकी जरुरत नहीं होती और इससे हमारा Computer/ Laptop धीमे काम करने लगता है |
दोस्तों यदि आप Startup के समय बेकार की चीज़ों को चालु होने से रोकना सीखना चाहते हैं और अपने Computer/ Laptop को और Fast बनाना चाहते हैं तो फिर आप इसके लिए हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं जिसमे हमने Detail में सब कुछ बताया है - How To Disable Automatic Startup Programs in Just 3 Minutes in Hindi ?
Third Thing To Do -
अपने Computer/ Laptop से Temporary Files को Delete करके आप अपने Computer/ Laptop को और ज्यादा Fast बना सकते हैं क्योंकि Temporary Files भी हमारे System की कुछ Memory खाती है जिससे हमारा Computer/ Laptop Slow काम करने लगता है |
दोस्तों यदि आप अपने Computer/ Laptop में Temporary Files को Delete करना सीखना चाहते हैं तो फिर आप इसके लिए हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How to Delete Temporary Files and Folders in Windows in Hindi ?
Fourth Thing To Do -
अपने Computer/ Laptop को और अधिक तेज़ बनाने के लिए आपको अपने Web Browsers से Cache और Cookies को Delete करना होगा | दोस्तों शायद आप यह नहीं जानते होंगे की Browsers में ज्यादा Cache और Cookies होने की वजह से भी हमारा Computer बहुत ही धीमे कार्य करने लगता है |
दोस्तों यदि आप भी अपने Browsers से Cache और Cookies को Delete करना सीखना चाहते हैं तो फिर निचे दिए गए पोस्टों को ज़रूर पढ़ें -
1.) How to Delete Cookies in Google Chrome Browser in Just 4 Steps in Hindi ?
2.) How to Delete Cache and Cookies in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?
तो दोस्तों इस तरह से ऊपर दी गई चीज़ों को करने से आप अपने Computer/ Laptop की Speed को कई गुना बड़ा सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ समझ गए होंगे - How To Make Computer/ Laptop Faster Without Any Software.
दोस्तों यदि आपको हमारी यह पसंद आई हो तो इसको Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए इस तरह की पोस्ट लाते रहें |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here