How To Use/ Open Two Different Gmail Accounts At The Same Time in One Browser in Hindi ?

How To Use/ Open Two Different Gmail Accounts At The Same Time in One Browser ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको किसी भी Browser में एक समय में दो Gmail Accounts को खोलना सिखाएँगे ( How To Use/ Open Two Different Gmail Accounts At The Same Time in One Browser ) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की जब भी हमे अपने किसी Web Browser में एक ही समय में दुसरे Gmail Account को इस्तेमाल करना होता है तो हमे अपने पहले वाले Gmail Account से Logout करना पड़ता है और तब जाकर हम अपने दुसरे वाले Gmail Account में Login कर पाते हैं | इस दिक्कत का सामना रोज़ाना ना जाने कितने लोगों को करना पड़ता है | 

आसन से शब्दों में कहा जाए तो किसी भी Web Browser में एक समय में सिर्फ और सिर्फ एक ही Gmail Account को चलाया जा सकता है | अब ऐसे में दोस्तों यदि आपको भी ऐसी ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है या फिर भविष्य में कभी सामना करना पड़ता है तो आप उस दिक्कत को बड़ी ही आसानी से ख़त्म कर सकते हैं मतलब की आप किसी भी Web Browser में एक ही समय में दो या उससे ज्यादा Gmail Accounts में Login कर सकते हैं और उन्हें अच्छे से चला सकते हैं |

आज हम जो तरीका आपको बताने जा रहे हैं उस तरीके से आपके पहले वाले Gmail Account में आपका दूसरा वाला Gmail Account Add हो जाएगा और उन दोनों Accounts को आप बाद में भी अलग-अलग Manage कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

Steps For How To Use/ Open Two Different Gmail Accounts At The Same Time in One Browser -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने पहले वाले Gmail Account में Username और Password डालकर Login करना होगा |

how to open two gmail accounts in one browser

Step 2. Gmail Account खुलने के बाद आपको सबसे ऊपर Right Side में बने Account Icon पर Click करना होगा |

how to open two gmail accounts on same browser

Step 3. Account Icon पर Click करने के बाद आपको Add Account Button पर Click करना होगा |

how to open two gmail accounts on chrome

Step 4. Add Account Button पर Click करते ही आपके Browser में एक नया Gmail Login Tab खुल जाएगा जिसमे आपको अपने दुसरे Gmail Account में Login करना होगा |

how to open two different gmail account in same browser

तो दोस्तों इस तरह से आप एक ही Web Browser में एक ही समय में दो या दो से अधिक Gmail Accounts को Open करके Use कर सकते हैं |

अपने Added Account से Logout करने पर आपका Added Gmail Account आपके Default Gmail Account से हट जाएगा | 

उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Use/ Open Two Different Gmail Accounts At The Same Time in One Browser.

दोस्तों यदि आप चाहें तो Gmail से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) How To Delete All Gmail Emails at Once on PC in Hindi ?

2.) How to Send Image With Link in Gmail ? | How To Send Clickable Image in Gmail ?

3.) How to Move Emails From Promotions, Social to Primary in Gmail ?

4.) How to Recover/ Retrieve Permanently Deleted Emails From Trash in Gmail ?

5.) How To Delete Google Plus Account Without Deleting Gmail Account ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here