How to remove google/gmail account from android phone ?
How to remove Google/gmail account from android phone
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में एंड्राइड फ़ोन से Gmail के account को हमेशा के लिए Delete करना बतायेंगे | ( How to remove google account from android phone )
दोस्तों बहुत बार यह होता है कि हमे अपने Google/Gmail के account को delete करना पड़ता है | वैसे तो Gmail का account delete करना किसी को पसंद नहीं होता है | लेकिन कुछ कारण होते है कि जिसकी वजह से हमे यह करना पड़ता है | Gmail account को delete करना या Remove करने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि या तो आपके बहुत सारे Google/Gmail account है | और आप सिर्फ किसी एक को ही इस्तेमाल करना चाहते है | और या फिर यह भी होता है कि आपकी Email id में बहुत सारे message आते हो | जिसके कारण परेशान होकर आप अपनी Gmail id delete या remove कर लेते है | यदि आपकी Gmail id में बहुत सारे message आते है | और आप उन message को एक साथ delete करना चाहते है तो इसके लिए निचे दिए गए Link में जरुर क्लिक करे |
वैसे तो हम Gmail account का इस्तेमाल अपने एंड्राइड फ़ोन में भी करते है | क्युकी Gmail account के द्वारा ही हम एंड्राइड फ़ोन से Google Play store से Application download कर सकते है | जैसा की हम आपको बताने वाले है कि किस तरह आप एंड्राइड फ़ोन में Gmail/Google account को हमेशा के लिए Delete कैसे कर सकते है | मगर उससे पहले हम आपको बता देते है |
यदि आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर Google खाते को हटाना चाहते हैं, तो आपको यह जानना चाहिए कि इससे क्या होगा ?
a. आप Gmail service का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे |
b. आप रिकॉर्ड, फोटो या ईमेल सहित Data खो देंगे जो आपके Email account से जुड़ा हुआ है।
c. आपके द्वारा Google Play और YouTube पर खरीदे जाने वाले Content अब और नहीं पहुंचे जा सकते हैं।
d. आपके द्वारा Chrome में रखी जाने वाली जानकारी जैसे कि Bookmark खो जाएंगे |
अब आगे हम आपको Step by steps बताने वाले है कि कसी तरह आप आसानी से एंड्राइड फ़ोन से Gmail account को remove कर सकते है |
Step for How to remove google/gmail account from android phone
Step 1:- सबसे पहले आपको gmail account में जाना होगा |
Step 3:- तीन line में क्लिक करने के बाद आपको Settings में क्लिक करना होगा |
Step 4:- Settings में क्लिक करने के बाद आपको अपने Gmail account में क्लिक करना होगा |
Step 6:- Three Dots
में क्लिक करने के बाद जप option दिखाई देंगे | आपको उनमे से Manage Account में क्लिक करना होगा |

Step 7:- Manage account में क्लिक करने के बाद जो अगला पेज खुलेगा उसमे आपको Google में क्लिक करना होगा |
Step 8:- Google option के अन्दर आपको Account preferences में क्लिक करना होगा |
Step 9:- Account Preferences के बाद आपको Delete Your Google Account में क्लिक करना होगा |
Step 10:- फिर अगले पेज में आपको अपने Google account में login होना होगा |
Login होने के बाद Automatically आपका gmail account अपने आप remove हो जायेगा |
इस तरह आप कुछ Steps को follow करके आसानी से Android phone से gmail account को Remove/Delete कर सकते है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to remove gmail account from android phone
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले |
MUST READ :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here