How to Root Any Android Phone With Computer ?
How to Root Any Android Phone With Computer
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में एंड्राइड फ़ोन को कंप्यूटर से Root करना सिखायेंगे | और इससे पहले कि पोस्ट में हमने आपको बताया था कि Root क्या है ? और इससे क्या फ्यादे और नुकशान होते है ? यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी है तो निचे दिए गए Link में क्लिक कर | पोस्ट को जरुर पढ़े :-
इन पोस्ट को पढ़कर आपको समझ में आ गया होगा की Root क्या कार्य करता है और इसके फ्यादे और नुकशान क्या है एंड्राइड फ़ोन में| और अब हमको आपको बताने जा रहे है कि आप कंप्यूटर से किस तरह एंड्राइड फ़ोन को Root कर सकते है |
IMPORTANT THINGS :-
Before You Root :-
1. आपके फ़ोन की Battery को कम से कम 50% या उससे अधिक Charge होनी चाहिए |
2. Rooting करते समय फ़ोन को Disconnect नहीं करना चाहिए | यदि ऐसा करते है तो फ़ोन Damage हो सकता है |
3. Original Data cable का ही इस्तेमाल करे |
Step to Root android by Computer :-
1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Kingo root सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा |
2. उसके बाद आपको अपने एंड्राइड फ़ोन को Data cable के द्वारा कंप्यूटर से जोड़ना होगा | और अपने एंड्राइड फ़ोन में Developer option को On करना होगा |
यदि आपको अपने एंड्राइड फ़ोन मे Developer option "ON" नहीं करना आता है | तो आप इस link What is Developer Option and advantages,why we need to be opened developer option in android में जरुर क्लिक करे | जिसमे की आपको पोस्ट के द्वारा आसानी से बताया जायेगा की किस तरह अपने एंड्राइड फ़ोन का developer option ON कर सकते है |
इसके बाद आपको निचे दी गयी विडियो को देखना होगा जिसमे की आपको विडियो द्वारा बताया गया है कि किस तरह आप एंड्राइड फ़ोन को कंप्यूटर की मदद से Root कर सकते है |
उम्मीद करते है आप समझ गए होंगे ;- How to Root Any Android Phone With Computer
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here