How To Use/ Open Two Facebook, Gmail Accounts in One Browser (Google Chrome) in Hindi ?

How To Use/ Open Two Facebook, Gmail Accounts in One Browser (Google Chrome) ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Chrome Browser में एक ही समय में दो Facebook, Gmail आदि Accounts को इस्तेमाल करना सिखाएँगे ( How To Use/ Open Two Facebook, Gmail Accounts in One Browser (Google Chrome) ) | जैसा की दोस्तों हम सभी जानते ही हैं कि किसी भी Web Browser में हम एक समय में केवल एक ही Gmail या Facebook के Account को चला सकते हैं | जब भी हमें दूसरा Gmail या Facebook चलाना होता है तो हमें उसके लिए पहले वाले अकाउंट में से Log Out करना पड़ता है और फिर तब जाकर हम अपने दुसरे Gmail, Facebook Account में Log In कर सकते हैं अर्थात एक समय में हम सिर्फ और सिर्फ एक ही Gmail या Facebook Account को चला सकते हैं |

लेकिन दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आएँ हैं जिससे आप एक ही समय में दो Gmail या Facebook Account को बड़ी ही आसानी से चला पाएँगे | दोस्तों आज हम आपको यह तरीका पहले Google Chrome Browser में इस्तेमाल करना सिखाएँगे और फिर अगले पोस्ट में यह तरीका Mozilla Firefox में इस्तेमाल करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप भी अपने Google Chrome Browser में एक ही समय में दो Facebook, Gmail Accounts को चलाना सीखना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढना होगा और निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Google Chrome Browser में एक समय में दो Gmail, Facebook Accounts को चलाना सिखाते हैं |

Steps For How To Use/ Open Two Facebook, Gmail Accounts in One Browser (Google Chrome) -

Step 1. सबसे पहले अपने Google Chrome Browser को खोलें और फिर अपने पहले Gmail या Facebook Account में Log In कर लें |

Step 2. अब अपने दुसरे Gmail, Facebook Account में Log In करने के लिए आपको Private Browsing (New Incognito Window) में प्रवेश करना होगा |

Step 3. Private Browsing (New Incognito Window) में प्रवेश होने के लिए आपको सबसे पहले अपने Google Chrome Browser में Right Side में सबसे ऊपर बने 3 Dots पर Click करना होगा |

how to open two facebook accounts at the same time in google chrome
Step 4. 3 Dots पर Click करने के बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको New Incognito Window पर Click करना होगा |

how to use two facebook accounts at the same time in google chrome

आप चाहें तो Shortcut Key "Ctrl+Shift+N" का इस्तेमाल करके भी New Incognito Window में प्रवेश कर सकते हैं |

Step 5. अब आपके सामने एक नई Window खुल जाएगी जिसमे आप अपने दुसरे वाले Gmail, Facebook Account में Log In कर सकते हैं |

how to use two gmail accounts in one browser

तो दोस्तों इस तरह से आप एक ही समय में Google Chrome Browser में दो Gmail, Facebook Accounts को बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Use/ Open Two Facebook, Gmail Accounts in One Browser (Google Chrome).

यदि आप चाहें तो Mozilla Firefox Browser से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here