How To Check/ View Saved Passwords in Google Chrome Browser Easily in Hindi ?

How To Check/ View Saved Passwords in Google Chrome Browser ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google Chrome Browser में Save हुए Passwords को कैसे देखा जाता है ( How To Check/ View Saved Passwords in Google Chrome Browser ) | दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं की Internet का इस्तेमाल करने के लिए हमे किसी ना किसी Web Browser की मदद लेनी पड़ती है क्योंकि बिना किसी Web Browser के हम अपने Computer या Laptop में Internet का मज़ा नहीं उठा सकते | 

Internet का इस्तेमाल करने के लिए हमारे पास बहुत सारे Web Browsers के Options होते हैं जैसे की Google Chrome Browser, Mozilla Firefox Browser, Opera Mini Browser, आदि जिनकी मदद से हम अपने Computer या Laptop में Internet चला पाते हैं | इन सभी Web Browsers में Google Chrome सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Web Browser है क्योंकि इसे और दुसरे Web Browsers के मुकाबले ज्यादा Secure माना जाता है | इस Browser को ज्यादा Secure मानने का एक कारण यह भी है की यह Google द्वारा बनाया गया है जिस वजह से बहुत से लोग Google Chrome Browser को इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं |

How Google Chrome Browser Save Password ?

दोस्तों आपने देखा होगा जब भी आप किसी Website में Username और Password को डालकर Log in करते हैं तो हमारे सामने Password को Save करने का एक Popup Message आता है जिसमे हम यदि Save Button पर Click करते हैं तो Google Chrome Browser उस Website में Login करने के लिए हमारे उस Username और Password को Save कर लेता है और फिर जब भी हम उस Website को खोलते हैं तो हमे दोबारा से उसमे Login करने की ज़रुरत नहीं पड़ती | 

उदाहरण के लिए दोस्तों आप निचे दी गई फोटो को देख सकते हैं |

how to view saved passwords on google chrome

Benefits/ Advantages and Disadvantages Of Saving Passwords in Google Chrome Browser ?

Benefits/ Advantages Of Saving Passwords in Google Chrome Browser -

  1. Google Chrome Browser में Password Save करने से आपको किसी Website में बार बार Login Id और Password डालने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी |
  2. Manage Passwords Feature की मदद से Facebook, Email, Website या किसी भी ऑनलाइन अकाउंट में एक बार Username और Password डालने के बाद हमे दोबारा से उसमे Username और Password डालने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी और हम Direct अपने उस Account में Log in हो जाएँगे | 

Disadvantages Of Saving Passwords in Google Chrome Browser -

  1. Google Chrome Browser में अपना Username और Password Save करने की वजह से हम कुछ ही दिनों में अपने उस Account का Username और Password भूल सकते हैं, जिससे हमे बाद में दूसरी Devices में Log in करने की दिक्कत आ सकती है |
  2. यदि आप किसी ऐसे Computer या Laptop का इस्तेमाल करते हैं जो की आपके अलावा और दुसरे व्यक्ति भी चलाते हैं तो ऐसे में Google Chrome Browser में Username और Password Save करने की वजह से आपकी Privacy ख़त्म हो सकती है और कोई भी व्यक्ति आपके उस Account को चला सकता है जिसका आपने Username और Password अपने Google  Chrome Browser में Save किया होगा | 
तो चलिए दोस्तों ये तो थे Google Chrome Browser में Username और Password Save करने के फायदे और नुक्सान, अब हम आपको Google Chrome Browser में इन Saved Passwords को देखना सिखाते हैं |

Steps For How To Check/ View Saved Passwords in Google Chrome Browser -

Step 1. सबसे पहले आपको अपना Google Chrome Browser खोल कर सबसे ऊपर Right Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा |

how to view your saved passwords in google chrome
Step 2. उसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Settings पर Click करना होगा |

how to check saved passwords google chrome

Step 3. Settings पर Click करने के बाद आपको Page को Scroll करके निचे आना होगा और Advanced में Click करना होगा |

how to check saved passwords in google chrome browser

Step 4. अब फिर से आपको Page को Scroll करके निचे आना होगा और Manage Passwords पर Click करना होगा |

how to find out saved passwords google chrome

Step 5. अब यहाँ पर आप जिस Website का Username और Password देखना चाहते हैं उसके आगे बने 3 Dots पर Click करें |

how to find out your saved passwords on google chrome

Step 6. 3 Dots पर Click करने के बाद आपको Details पर Click करना होगा |

how to find saved passwords on google chrome

Step 7. अब आपके सामने एक Dialog Box खुलेगा जिसमे आपको अपना Password देखने के लिए आँख वाले Icon पर Click करना होगा | 

how to know the saved passwords in google chrome

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Google Chrome Browser में Saved Passwords को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की अब आपको समझ आ गया होगा की - How To Check/ View Saved Passwords in Google Chrome Browser.

अगर आप चाहें तो Google Chrome Browser से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) How to Delete Browsing History in Google Chrome Permanently in Hindi ?

2.) How to Delete Cookies in Google Chrome Browser in Hindi ?

3.) How to Disable JavaScript in Google Chrome Browser Easily in Hindi ?

4.) How To Delete/ Clear Download History in Google Chrome Browser in Hindi ?

How To View/Delete Saved Password In Chrome/Mozilla In Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here