How to write in hindi in Whatsapp/facebook/twitter without Internet?

How to Write Hindi in Whatsapp? 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप किस तरह हिंदी में व्हाट्सएप्प पर लिख सकते है । ( How to write in hindi in Whatsapp/facebook/twitter )

 जैसा की दोस्तों आपको पता है Whatsapp एक Social Networking Site है जिसमे की हम दोस्तों के नंबर को सेव करके उनसेwhatsapp में बातचीत कर सकते है । हम सिर्फ उन्ही लोगो से बात कर सकते है जिनका whatsapp मे नंबर सेव हो । Whatsapp से हम अपने दोस्तों को विडियो,गाने,आदि भेज सकते है । और आजकल Whatsapp ने एक नयी सुविधा भी हमे प्रदान की है जिससे की हम अपने दोस्तों से उन्ही की भाषा में बात कर सकते है । जैसे की हिंदी । हमारे बहुत सारे दोस्त होते है जिनको की इंग्लिश भाषा में मैसेज लिखने में दिक्कत होती है । इसलिए अब परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है अब हमWhatsapp में हिंदी भाषा में अपने दोस्तों को मैसेज कर सकते है । और उनको भी बता सकते है की किस तरह वो भी हिंदी भाषा में बातचीत कर सकते है । 

निचे दिए गए Steps को follow करते ही आप भी Hindi भाषा में लिख सकते है । 

Steps for How to Write in Hindi in Whatsapp/Facebook/twitter without Internet:-

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Google Hindi Input को डाउनलोड करना होगा । 


2. डाउनलोड होने के बाद आपको अपने फ़ोन की Settings में जाना होगा । 


3. फिर आपको Settings के अंदर निचे करके  Language & Input में क्लिक करना होगा । 


4. उसके बाद आपको भाषा को चुनना होगा । 
   a. Hinglish & Hindi 
   b. English (US)

इसमें से आपको (a. Hinglish & Hindi) में क्लिक करना होगा ।जिससे की आपकी भाषा हिंदी हो जाए । 



5. यदि आपके मोबाइल में कुछ अलग तरीके से सेटिंग्स का ऑप्शन शो होता है तो आपको यही steps फॉलो करने होंगे। 
a. आपको Settings के अंदर जाना होगा । 
b. Language & Input सेलेक्ट करना होगा । 
c. आपको भाषा में Hinglish & Hindi में क्लिक करने होगा । 


6. फिर आपको अपने फ़ोन में Whatsapp में  जाना होगा ।  और Message Keyboard ग्लोब के क्लिक करके मैसेज लिख सकते है । और उसके बाद  मैसेज लिखते समय आप अपने मैसेज Keyboard में देख सकते है की आपकी भाषा हिंदी हो चुकी है ।  इस तरह आप Whatsapp में हिंदी में मैसेज लिख सकते है । 

इसी तरह आप फेसबुक,ट्विटर आदि Social Networking Site में हिंदी में मैसेज लिख सकते है । बस आपको Settings में जाकर Language & Input में Hinglish & Hindi को चुनना होगा । ऐसा करते ही आप किसी भी Social Networking Site में हिंदी में मैसेज कर सकते है ।  

यदि आप अपने Whatsapp में डिलीट हुई चीज़ों को वापिस लाना चाहते है तो आप Recover Whatsapp Message को जरूर पढ़े।

और आप अपने Whatsapp Account को हैक होने से बचाना चाहते है तो आप Protect Whatsapp From Hacking  को जरूर पढ़े ।

निचे दी गयी विडियो को देख आप तुरंत अपने फ़ोन में Language बदलना सीख जाएंगे । इसलिए निचे दी गयी विडियो को देखना ना भूले । 

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here