I Lost my Contacts ! how to get it Back !!

I Lost my Contacts ! how to get it Back 

नमस्कार दोस्तों यदि आप Google पर इस सवाल I Lost my Contacts ! how to get it Back !!! का जवाब ढूंढते हुए यहाँ तक आये है तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह आये है | तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में  बड़ी ही आसानी से आपके Delete हुए Contacts को वापस लाना बतायेंगे | 

शायद आपके एंड्रॉइड डिवाइस पर सबसे ज्यादा मूल्यवान चीजों में से एक आपके संपर्कों की सूची है। काम से सब कुछ, दोस्तों, परिवार, आदि। यह भयानक है अगर सब एक ही समय में गायब हो जाते हैं । हम सभी जानते है कि Contacts हमारे लिए कितने जरुरी होते है , जब आप अपने फ़ोन में नया Email Address या नया number जोड़ते है | तो आपके फ़ोन में एक नया Contacts जुड़ जाता है | और कभी कभी Memory भर जाने के कारण आप अपने फ़ोन को reset करते है | फ़ोन को Reset करने के बाद आपके Contacts भी Delete हो जाते है | तो आप काफी परेशान हो जाते है | बहुत से लोग सोचते है कि Delete हुए Contacts वापस नहीं आ सकते है | लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है | 

अगर आपके iphone है और आपको अपने Contacts को एंड्राइड फोन में Transfer करना है तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े :- How to copy contacts from iphone to android easily in hindi ?

हालांकि, अधिकांश मामलों में, आपके एंड्रॉइड संपर्कों को केवल तब ही हटाया या खोया जाता है जब आप उन्हें नहीं ढूंढ सकते। इस पोस्ट में, हम आपको उन कदमों के माध्यम से चलेगा जिनसे आपको प्रतीत होता है कि खोए हुए Contacts को कैसे ठीक किया जा सकता है |

अगर आपका एंड्राइड फ़ोन Gmail account से Sync/Connect होगा | तो आपके सारे Contacts Gmail Account में Save होंगे | तो आप वहा से अपने Lost हुए Contacts को वापस ला सकते है | यदि आप Gmail में Contacts का Backup बनाना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है | 


तो आगे हम आपको यह बताने वाले है कि यदि आपके Contacts गलती से या किसी कारण दिखते नहीं है | तो आप हमारे द्वारा निचे बताये गए Steps को follow कर सकते है | 

Steps for viewing Contacts in Android phone :-


i lost my contacts names

Step 1:- सबसे पहले आपको Contacts के अन्दर Top में तीन बिदु में क्लिक करना होगा |

i lost my mobile contacts

Step 2:- उसके बाद आपको Contacts Setting में क्लिक करना होगा |

i lost my phone contacts

Step 3:- Contacts Setting के अन्दर आपको Contacts to Display option में क्लिक करना होगा | 

lost my contact numbers

Step 4:- अगले TAB में आपको सारे option में Check करके OK button में क्लिक करना है | 

इस तरह से आप अपने एंड्राइड फ़ोन में गलती से गायब हुए Contacts को वापस ला सकते है | 

अगर आप Software के द्वारा Data को recover करना चाहते है अर्थात यदि आपके एंड्राइड फ़ोन के Contacts Delete हो चुके है तो आप निचे दी गयी विडियो के द्वारा सीख सकते है कि कैसे अपने Contacts , photos , Gallery , Messages आदि को Recover कर सकते है | 

और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयो तो "LIKE" और "SHARE" करने ना भूले | 

इसलिए निचे दी गयी विडियो को जरुर देखे :-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here