I Lost My Gmail Account Username, How To Recover / Find ? | Possible Solutions Are Here !
I Lost My Gmail Account How To Recover / Find ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने खोए हुए Gmail Account के Username का पता लगा सकते हैं और फिर उसे इस्तेमाल कर सकते हैं ( How To Find Your Lost Gmail Account ) | जैसा की आप जानते ही होंगे की इससे पहले वाले पोस्ट में हमने आपको Gmail Account के Password को Recover और Reset करने के Possible Solutions के बारे में बताया था और आज हम आपको Gmail Account को Recover / Find करने के Possible Solutions के बारे में बताएँगे | यदि आप Gmail Account के Password को Recover और Reset करने के Possible Solutions के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - I Lost My Gmail Password How Can I Get it Back ? | Possible Solutions !
दोस्तों वर्तमान में हम लोग ना जाने कितने Email Accounts का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में सभी Email Accounts के Username को याद रख पाना बहुत मुश्किल हो जाता है | यदि आप अपने किसी Gmail Account के Username को भूल गए हैं और उसे ढूँढना चाहते हैं, तो फिर ऐसा करने के लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढना होगा | आज हम आपको अपने इस पोस्ट में खोए हुए Gmail Account के Username को Recover / Find करने के Possible Solutions के बारे में जानकारी देंगे, जिससे की आप अपने खोए हुए Gmail Account को बड़ी ही आसानी से ढूँढ पाएँगे और फिर उसमे Login कर पाएँगे |
अपने Gmail Account का पता लगाने के लिए आप अपने Browsers की मदद ले सकते हैं | मतलब की अगर आपने कभी किसी Browser में अपने Gmail Account की Login Details को Save किया होगा तो आप आसानी से अपने Gmail Account की User ID और Password का पता लगा सकते हैं |
Google Chrome या Mozilla Firefox Browser में Saved Username और Password को देखना सीखना चाहते हैं तो निचे दिए गए पोस्टों को ज़रूर पढ़ें -
1.) How To Check/ View Saved Passwords in Google Chrome Browser Easily in Hindi ?
2.) How To Check/ View Saved Passwords in Mozilla Firefox Browser in Hindi ?
How To Recover Gmail Account Username / Gmail Address Easily -
# 1.) Gmail Account के Username को Recover करने के लिए आपको Gmail Username Recovery के Page में जाना होगा |
# 2.) अब अपने Gmail Account से जुड़े किसी Recovery Email या Phone Number को खाली Box में डालें और Next Button पर Click करें |
# 3.) अब अपने First Name और Last Name को डालें और Next Button पर Click करें |
दोस्तों मान लीजिए की यदि आपने खाली Box में कोई ऐसा Email Address डाला, जो की आपके खोए हुए Gmail Account में Recovery Email के रूप में Add है तो Google आपके उस Recovery Email में एक Verification Code वाला Mail भेजेगा जिसे Verify करने पर आपको अपना खोया हुआ Gmail Account दिख जाएगा और फिर आप उसमे Login भी कर सकते हैं |
How To Recover Gmail Account By Recovery Email
Example Of Google Verification Code Mail
यदि आपके द्वारा डाला गया Email Address आपके खोए हुए Account में Recovery Email के रूप में Add नहीं होगा तो आपको निचे दी गई फोटो जैसा ही एक Error Message दिखेगा |
दोस्तों यदि आप खाली Box में कोई ऐसा Phone Number डालते हैं, जिसे आपने अपने खोए हुए Gmail Account को Create करते समय इस्तेमाल किया था तो आपके उस Phone Number पर एक OTP (One Time Password ) आएगा, जिसे Verify करने पर आप अपना खोया हुआ Gmail Account देख सकेंगे और फिर उसमे Login भी कर सकेंगे |
How To Recover Gmail Account By Mobile Number -
तो दोस्तों इस तरह से आप Recovery Email या Phone Number का इस्तेमाल करके अपने खोए हुए Gmail Account को Recover कर सकते हैं |
हमारे ख्याल से अब आपको अपने इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा - I Lost My Gmail Account Username, How To Recover / Find ?
दोस्तों यदि आप चाहें तो Gmail से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Use/ Open Two Different Gmail Accounts At The Same Time in One Browser in Hindi ?
2.) How To Delete All Gmail Emails at Once on PC in Hindi ?
3.) How to Send Image With Link in Gmail ?
4.) How to Recover/ Retrieve Permanently Deleted Emails From Trash in Gmail in Hindi ?
5.) How to Move Emails to a Folder in Gmail Automatically in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here