I Have Lost / Damaged My Jio SIM, How Do I Get It Back Again ?

I Have Lost / Damaged My Jio SIM, How Do I Get It Back Again ? 

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की यदि आपका Jio का Sim Card खो जाता है या Damage हो जाता है तो उसे वापस पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए | दोस्तों यदि आप Google पर "I Have Lost / Damaged My Jio SIM, How Do I Get It Back Again" यह Search करते-करते यहाँ पहुँचे हैं तो दोस्तों हम आपको यह बताना चाहते हैं की आप बिलकुल सही जगह पहुँचे हैं | जैसा की आप सभी जानते ही हैं की वर्तमान समय में Jio के Millions of Users हैं क्योंकि यही वो पहली Telecom Company थी जिसने की हमे Free Internet और Free Calling जैसी Services Provide करवाई हैं |

अब ऐसे में दोस्तों यदि कभी आपका Jio का Sim खो जाता है या Damage हो जाता है तो उसे आप बड़ी ही आसानी से Exchange या Replace कर सकते हैं और फिर वही Jio Number को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं | मतलब की दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से अपने Jio Number का Duplicate Sim ले सकते हैं और उसे दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं | Duplicate Sim लेने से पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं की यदि आपका Jio का Number कहीं खो जाता हैं तो आपको पहले उसे Block करा लेना चाहिए ताकि आपके Sim का कोई Misuse ना कर सके | दोस्तों Jio का Sim खोने या Damage और होने के बाद आपको जो काम करना चाहिए उसे हम निचे Points में आपको बताएँगे | 

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको वो Points बताते हैं जिन्हें आपको Jio का Sim खोने या Damage होने के बाद Follow करना ज़रूरी है |

If You Have Lost / Damaged Your Jio SIM And Want To Get It Exchanged Or Replaced, Than Follow The Below Points -

यदि आपका Jio का Sim खो जाता है या Damage हो जाता है तो निचे दिए गए Points को Follow करें -

1. सबसे पहले आपको Jio के Helpline Number 199 या 1800 88 99999 (from any other number) पर Call करनी होगी और अपना Number Block करवाना होगा | 

2.) उसके बाद वो आपका Sim Block कर देंगे जिससे की कोई व्यक्ति आपके Sim का Misuse नहीं कर पाएगा |

3.) आप चाहें तो Jio को care@jio.com पर Mail भी कर सकते हैं |

4.) एक बार Sim Block हो जाने के बाद आप अपने नज़दीकी Jio Store से अपना नया Duplicate Jio का Sim ले सकते हैं |

Note : Duplicate Sim लेने के लिए आपको Proof of Identity / Proof of Address Documents और एक Passport Size Photograph अपने साथ नज़दीकी Jio Store में ले जानी होगी |

दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल गया होगा - I Have Lost / Damaged My Jio SIM, How Do I Get It Back Again ?

दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसी पोस्टें लाते हैं |

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) रिलायंस Jio ने मुफ्त में स्मार्ट फोन देने का किया ऐलान, जानें क्या है इसके फीचर और कब से होगा उपलब्ध !

2.) How To Change JioFI Router WiFi Password Easily ?

3.) I Lost My Pan Card, What Should I Do Now ? | Get New Pan Card If Lost Or Damaged |

4.) I Lost My Aadhaar Card, Now What To Do ? | आधार कार्ड खोने पर करें यह काम !

5.) I Lost My Windows 7 Product Key, Now How To Find It ? | Find Your Lost Windows Product Key |

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here