I Lost my Laptop ? How to Track it ??
I Lost my Laptop ? How to Track it ?
नमस्कार दोस्तों यदि आप Google में I Lost my Laptop ? How to Track it ?? का जवाब ढूंढते हुए यहः तक आये है तो आप बिलकुल सही जगह आये है | तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे कि आप किस तरह अपने Lost Laptop को Track कर सकते है |
यदि आपका Laptop गुम या चोरी हो जाता है | तो सबसे पहली चीज़ आपको यह करनी चाहिए कि आपको अपने कदमो का फिर से पता लगाना है | यह कोशिश करनी है या याद करे की आप laptop को कहा छोड़ सकते है |
अगर आपको लगता है की आपने Laptop को Retail Store या School में खो दिया है | तो Retail Store के Employees या School के Employees की जांच कर ले कि क्या उन्हें आपका Laptop आसपास कही मिला तो नहीं | यदि आपको अपना Laptop नहीं मिल पा रहा है तो आपको अधिकारियों (Authority) को Contacts कर सकते है या खोये हुए Laptop की Report करा सकते है | Report कराने से आपके Laptop का तुरंत पता चल जायेगा | जब आपका laptop "ON" हो जायेगा | जिससे आपका Laptop आपको मिल जायेगा |
यदि इन सब चीजों से भी आपको कोई फयादा नहीं होता है तो हम आपको ऐसे Methods बताने वाले है जो की आपके Laptop को Track करने में मदद कर सकती है | इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |
और यदि आपका फ़ोन कही गुम या चोरी हो गया है तो आप इस link I Lost My Phone ? Possible Solution ! कैसे खोजे गुम हुए फ़ोन को ! में क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते है |
Methods for Tracking your Laptop :-
Method 1:- Track your Device IP address with Gmail , Dropbox , Facebook :-
Laptop चोरी होने पर आप चोर का पता लगाने के लिए Gmail या Dropbox जैसी सेवा का इस्तेमाल कर सकते है | जब आप किसी भी कंप्यूटर से उन सेवाओं में Login करते हैं, तो इसका उपयोग किया जाने वाला IP address Log करता है, और आपके खाते में अपना अंतिम उपयोग किए गए IP address को प्रदर्शित करता है।
Outlook , Facebook , Gmail , Dropbox आदि कुछ वेबसाइटें हैं | जिसे कि आप अपने चोरी किए गए लैपटॉप की जगह का पता लगा सकते हैं। यदि आप पहले से ही उस डिवाइस में से किसी भी खाते में लॉग इन हैं। (स्थान केवल "शहर" और "आईपी पता" तक ही सीमित है)
Gmail में यह सेवा सबसे निचे Right hand-side Corner में "Details" के अन्दर होती है और Dropbox में यह सेवा Settings में > Security के अन्दर होती है | अगर चोर आपके Laptop का इस्तेमाल करता है | तो Gmail या Dropbox के account में last IP address आ जाता है और आपका IP address हट जायेगा | और आप IP address के अपने Laptop को ट्रैक कर सकते है | और यदि चोर Smart है तो वो कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करेगा | और यह चाल काम नहीं करेगी |
GMAIL :-
Gmail किसी भी application या Web Browser के माध्यम से आपके Mail तक पहुंचने के लिए उपयोग किए गए सभी अलग-अलग IP address का Track रखता है |
आपको अपने Gmail Inbox में Scroll Down करके Details के अन्दर Last Account Activity में क्लिक करना होगा |
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Popup Window आएगी | जिसमे आपके सामने Last 10 IP address को दिखाया जायेगा | निचे दिए गयी Image को देख कर आप समझ जायेंगे |
FACEBOOK :-
अपने Facebook account Login की list देखने के लिए आपको
SETTINGS > SECURITY > WHERE YOU LOGGED IN में क्लिक करके आप आप पता लगा सकते है कि कौन कौन से Devices ने आपके लैपटॉप में Login किया है और यदि आप Cursor को उसके Hover करते है तो आप IP Address भी देख सकते है |

DROPBOX :-
Dropbox की website में आपको अपने account से Login होना होगा |
SETTINGS > SECURITY TAB में क्लिक करना होगा |
और तब आप देख सकते है कि किस किस Devices में आपके Dropbox account में Login किया है |
Method 2:- USE ANTI THEFT SOFTWARE
इस software को आपने अपने Laptop में चोरी होने से पहले install करना होगा | ताकि भविष्य में यदि आपका Laptop कही चोरी या गुम हो जाता है तो Software आपको Signal भेजता है |
a. PREY:- Prey एक ऐसा software है जिसकी मदद से आप अपने laptop को Track कर सकते है | और यह अलग अलग Operating system और Devices में काम करता है | अब हम आपको Prey Software के features के बारे में बताने वाले है |
और यदि आप चाहे तो PREY ANTI-THEFT Software को इस link CLICK HERE TO DOWNLOAD में क्लिक करके Download कर सकते है |
1. GEOLOCATION, SIGNAL STRENGTH AND ACCURACY
इसके द्वारा आप अपने Laptop या Mobile Devices को कही भी खोज सकते है चाहे वो दुनिया में कही भी हो | और Prey software आपको बिलकुल सही Location Show करता है |
2. DEVICE AND OWNER INFO
यह software हमे Signal देता है कि आपका Device दुनिया के कौन से कोने में है | और आपके Device का Name और Main User Registered Name भी दिखाता है |
3. CAMERA PICTURE OR SCREENSHOT
यदि चोर आपके लैपटॉप को चोरी करने की कोशिश करता है तो आपका Laptop उसकी फोटो ले लेता है | इस Software की मदद से आप आसानी से चोर की फोटो देखकर उसका पता लगा सकते है |
और हम आपको कुछ वेबसाइट के link दे रहे है जिनसे कि Software को install कर सकते है | और अपने Laptop को Anti theft कर सकते है |
2. Info: Front Door Software
3. Info: GadgetTrak
4. Info: LoJack
5. Info: MyLaptopGPS
उम्मीद करते है दोस्तों आप इस पोस्ट को पढ़ कर समझ गए होंगे कि आप किस तरह अपने लैपटॉप को ट्रैक कर सकते है | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो " LIKE " और " SHARE " जरुर करे | दोस्तों इस पोस्ट को अधिक से अधिक SHARE ताकि लोग अपने लैपटॉप को सुरक्षित रखने के तरीके के बारे में जान सके |
LINKS RELATED TO LAPTOP TIPS :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Hello sir
ReplyDeleteLeptop. Chori ho gaya hai dell ka tha vo
Hello sir
ReplyDelete