I Lost my Passport ? What should I do ?

I Lost my Passport ? What should I do ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आप इस पोस्ट में जानेंगे :- I lost my passport ? what should i Do ? इस पोस्ट में हम आपको उन तरीको के बारे में विस्तार से बतायेंगे कि यदि आपका passport कही चोरी या गुम हो जाता है तो आपको क्या उचित कदम उठाने चाहिए | 

जैसा की दोस्तों हम सभी को पता है की Passport हमारे लिए एक महत्वपूर्ण Proof of Identity है और हमे इसे बड़ी ही सावधानी से संभाल कर रखना चाहिए | Passport  चोरी या खोने की सोच से ही हमारे मन में एक डर पैदा होने लगता है | ख़ासकर उस वक़्त जब हम विदेश ( Foreign Country ) में Travel कर रहे हो |

उस समय ऐसा लगता है कि हमारी दुनिया ख़तम है और मन में तनाव भर जाता है कि अब हमारे साथ आगे क्या होगा , नया passport कैसे बनाया जायेगा या विदेश से हम अपने देश वापस कैसे जा सकेंगे | 

सभी को पता है कि विदेश में यात्रा करने के लिए passport में महत्वपूर्ण दस्तावेज है | यदि आपके पास passport नहीं होगा तो आप विदेश कि यात्रा नहीं कर सकते है | अगर आपने अभी तक passport नहीं बनाया है तो इस link में क्लिक कर , आप जान सकते है कि भारत में passport के लिए कैसे apply कर सकते है | 


दोस्तों यदि आपने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया हुआ है और आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं की आपके पासपोर्ट का Status क्या है मतलब की आपका पासपोर्ट अभी तक पासपोर्ट ऑफ़िस में ही है या वहाँ से किसी डाक के through निकल चुका है तो यह सब जानने के लिए इस Link में क्लिक करे :-



तो दोस्तों आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उस 10 तरीको के बारे में बताने वाले है जब आपका Passport कही गुम,चोरी,या खो गया हो | इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े , और अधिक से अधिक SHARE करे |

10 Things to Do If your Passport is Lost :-

1). Keep Backup Plan Ready 

a. हमेशा अपने passport की multiple photocopy बना के संभाल के रखनी चाहिए |
b.अपने passport को Scan करके अपनी mail या अन्य Personal Document में Save कर लेना चाहिए |
c. Passport के साथ अपना Contact Detail , Phone number लगाना एक बेहतरीन तरीका है , यदि आपका passport कही खो , चोरी या गुम जाता है , अगर किसी व्यक्ति को passport मिल जाए तो वो आपको Call कर सकता है |

2). Make use of Social Media 

a. ट्वीट करे या फेसबुक पर पोस्र्ट करे की आपने अपना passport खो दिया है और अपने दोस्तों को भी साथ ही साथ पोस्ट को Share करे | अगर आप भाग्यशाली रहे तो आपका passport आपको तुरंत मिल जायेगा |
b. इस बात का ध्यान रहे कि आपको अपनी Passport Details और Scanned copy को पोस्ट नहीं करना है Social Media पर क्युकी Social Media एक भरोशेमंद जगह नहीं है |
c. तारीख और जगह का नाम जरुर बताये जहा आपका passport खोया था |

यदि आपको इन तरीको से कोई सफलता नहीं मिलती है तो आगे बढ़ते है |

3). Collect Passport Details 

a. यदि आपके पास passport की photocopy है , तो उसे अपने साथ रखे |
b. आपने passport को Scan करके अपने Document के साथ Save रखा है तो आप Scanned passport का प्रिंटआउट निकाले |
c. यदि आपके पास Backup नहीं है तो आपको याद करना होगा जैसे कि Passport number , Date of issue , Date of Expiry और Place of Issue आगे के तरीके के लिए ,और अगर आपके पास यह सब जानकारी भी नहीं है तो पास के Indian Embassy/Consulate में संपर्क करे |

4). File a Police Report 

a. अपने पास के Police Station में जाए और FIR File करे | उसके बाद Police वाले आपको आपकी Statement की Copy देंगे | जो कि आपके passport गुम होने सम्बन्धी कार्य में काम आयेंगे |
b. यदि आप अपना पुराना passport report लिखाने के बाद भी वापस नहीं पा सके | तो Police report को Embassy के पास ले जाए |

5). Get Passport Size Photograph

a. Indian Embassy में जाने से पहले आपके पास passport size ( 51 * 51 cm ) होना जरुरी है | लगभग 8 फोटो होना जरुरी है |

6). Go To Indian Embassy Consulate 

Indian Embassy Consulate में जाते समय आपके पास निम्न चीज़ होना जरुरी है |
a. Original Passport Photocopy.
b. Passport Details.
c. Police Report Original.
d. Passport Size Photograph.

7). Travelling Soon ? Get Emergency Certificate 

यदि आप India जल्दी वापस जाना चाहते है तो आपको Indian Embassy Consulate में जाकर Emergency Certificate के लिए Apply करना होगा |

Emergency Certificate यह एक तरह से यात्रा दस्तावेज है जो भारत में प्रवेश करने के लिए भारत के नागरिक को जारी किया जाता है जिसका पासपोर्ट खो गया है या चोरी हो चुका है और जिसे भारत से Approval  के बिना नए पासपोर्ट जारी नहीं किया जा सकता है, यह मुख्य रूप से उनकी वापसी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया जाता है |

Emergency Certificate को apply करने के लिए आपको निम्न चीजों की जरुरत होती है |

a. Application in EAP Form 2.
b. 4-6 passport size photograph.
c. Original Passport Photocopy.
d. Police report in original.

8). Don't forget the exit Visa

a. अगर आप विदेश में है तो आपको बाहर निकलने के लिए Exit Visa की जरुरत होगी |

9). Reschedule Your Flight 

Emergency Certificate or Exit Visa का लाभ उठाने के लिए अपनी Flight का समय Schedule करे |

10). Apply For Reissue of passport 

विदेश से वापस आने के बाद आप अपने passport के लिए Reissue कर सकते है | उसके लिए आपको हमने ऊपर इस पोस्ट का link दिया है | उस link में क्लिक कर आप passport reissue करा सकते है |

हमारे द्वारा बताये गए तरीके आपको कैसे लगे निचे  कमेंटबॉक्स में कमेंट कर जरुर बताये और साथ ही साथ "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले |

दोस्तों इस पोस्ट को अधिक से अधिक"SHARE"करे | ताकि यदि किसी का passport कही गुम खो या चोरी हो गया हो तो इन तरीको को पढ़कर वो passport को वापस पाने के तरीको के बारे में जान सके | 

यदि आप चाहे तो निचे दी गयी पोस्टो को भी पढ़ सकते है :-

1. I Lost my Birth Certificate ! How can i Get a new One ?

2. I Lost My Pan Card, What Should I Do Now ? | Get New Pan Card If Lost Or Damaged |

3. I Lost My Phone ? Possible Solution ! कैसे खोजे गुम हुए फ़ोन को !

4. I Lost My Aadhaar Card, Now What To Do ? | आधार कार्ड खोने पर करें यह काम !

5. I Lost my Laptop ? How to Track it ??
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here