I Lost My Phone ? Possible Solution ! कैसे खोजे गुम हुए फ़ोन को !

I Lost My Phone ? Possible Solution ! 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में सिखायेंगे :- I Lost My Phone ? Possible Solution ! यदि आपका फ़ोन कही चोरी या गुम हो गया हो |  वैसे तो फ़ोन आजकल काफी काम कीमत में मिल जाते है, और लगभग सभी के पास अब फ़ोन हो गया है, इसीलिए किसी का फ़ोन खो जाना साधारण सी बात हो चुकी है, लेकिन फिर भी कभी कभी ऐसा होता है की आपका फ़ोन आपसे खो जाता है और आप अपना फ़ोन वापिस चाहते है क्योकि उसमे आपका बहुत जरुरी डाटा होता है, जो आपको दुबारा नहीं मिल सकता, ऐसी स्थिति में आपके पास कोई विकल्प नहीं होता,

क्योकि आप दूसरा फ़ोन तो खरीद सकते है लेकिन दुबारा से अपना डाटा नहीं बना सकते, इस हालत में आप कुछ नहीं कर सकते और बस यही सोचते है की काश किसी तरह आपका फ़ोन मिल जाए,

वैसे तो खोया हुआ फ़ोन मिलना बहुत मुश्किल होता, क्योकि हम आपको पहले ही बता दे की खोया हुआ फ़ोन आज की डिजिटल वक्त में मिलना मुश्किल है,

लेकिन फिर भी आप कोशिश कर सकते है कुछ ऐसे तरीके है जिनसे आप अपना खोया हुआ फ़ोन वापिस प् सकते है, ऐसा बहुत कम होता है की किसी को अपना खोया हुआ फ़ोन वापिस मिल जाए, लेकिन अगर आपने अपने फ़ोन्स में पहले से ही कुछ जरुरी सेटिंग कर रखी है तो आप जरूर अपने फ़ोन की लोकेशन का पता लगा सकते है,

यदि आपका फ़ोन एंड्राइड फ़ोन कही गुम हो गया है तो आप इस हमारे द्वारा दिए गए इस link How to Track your lost android phone ? में क्लिक कर पोस्ट को पढ़ सकते है | इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी होगी अपने एंड्राइड फ़ोन को ढूंढने में |

यदि आपका फ़ोन iPhone कही गुम हो गया है तो आप इस हमारे द्वारा दिए गए इस link I lost my iPhone | How can i Find it ? में क्लिक कर पोस्ट को पढ़ सकते है | इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आसानी होगी अपने एंड्राइड फ़ोन को ढूंढने में |

आप अपने एंड्राइड फ़ोन को Tracking Device के रूप में इस्तेमाल करना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े |
How to use android smartphone as a tracking device in hindi ?

इसलिए कोशिश करे कि आप अपने फ़ोन के साथ साथ सिम कार्ड में भी पिन लॉक सिक्योरिटी का इस्तेमाल करे, जिससे आपकी सिम कार्ड का भी कोई गलत इस्तेमाल न कर सके |

इन सभी विकल्पों के बाद भी अगर आपका फ़ोन आपको नहीं मिल पा रहा तो, आपको पुलिस कंप्लेंट करनी चाहिए, क्योकि मोबाइल ओपेरटर और पुलिस डिपार्टमेंट फ़ोन को ढूंढ सकता है, फिर चाहे वह फ़ोन फॉर्मेट किया हो या नहीं |

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको इस पोस्ट में कुछ कमी लगती है तो आप हमें कमेंट में अपनी राय दे सकते है |

और यदि और यह पोस्ट पसंद आया तो " LIKE " और " SHARE " जरुर करे | 

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here