I Lost My Windows 7 Activation Key, How To Find It ? | Find Your Windows 7 Activation Key
I Lost My Windows 7 Activation Key, How To Find It ?
नमस्कार दोस्तों, यदि आप Google पर "I Lost My Windows 7 Activation Key, How To Find It" को Search करके यहाँ तक पहुँचे हैं, तो हम आपको यह बताना चाहते हैं की आप बिलकुल सही जगह पहुँचे हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Windows 7 की Activation Key / Product Key को ढूँढना सिखाएँगे | वैसे तो दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की Windows की Activation Key / Product Key क्या होती है, यदि आप जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है और अगर आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं | Activation Key / Product Key 25 Character का एक Code होता है जो की Windows को Activate करने के काम आता है | आमतौर पर हमें यह Key Windows की CD के Cover पर या फिर Laptop में चिपके Sticker पर दिखती है |
आज जो तरीका हम आपको बताने जा रहें है उससे आप केवल Windows 7 की Activation Key को ही नहीं बल्कि Windows के और भी Versions की Activation Key / Product Key और Product ID को भी बड़ी ही आसानी से देख पाएँगे | यह सब करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं है | इसके लिए आपको बस एक छोटा सा Software अपने Computer / Laptop में Download और Install करना होगा जिसका Size मात्र 65 KB है | इस Software को Install करने के बाद आप Windows 7/ 8/ 10 में से किसी की भी Activation Key/ Product Key और Product ID को बड़े आराम से देख पाएँगे और उसे Copy करके Save भी कर पाएँगे |
यदि आप Windows 7 की Activation Key/ Product Key को देखना सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा और निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |
यदि आप Windows 7 की Activation Key/ Product Key को देखना सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ना होगा और निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |
Steps For How To Find / Get Windows 7 Activation Key/ Product Key -
Step 1. सबसे पहले Google पर produkey लिखकर Search करें और आए हुए Results में से दुसरे Link पर Click करें |
आप चाहें तो इस Link पर Click करके भी NirSoft की Website में जा सकते हैं - Click Here For ProduKey
Step 2. अब आप NirSoft की Website पर पहुँच जाएँगे और फिर आपको इसमें Download links are on the bottom of this page पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आप इस Website में सबसे निचे पहुँच जाएँगे जहाँ पर आपको Download ProduKey (In Zip File) पर Click करना होगा |
Step 4. Download ProduKey (In Zip File) पर Click करते ही आपके Browser में एक Rar File Download होने लग जाएगी जो की सिर्फ 65 KB की होगी |
Step 5. Rar File Download होने के बाद आपको इसे Open करना होगा | यदि आपसे यह File Open नहीं होती है तो इस Link पर Click करें - How To Open a Rar File ?
Step 6. Rar File Open करने के बाद आपको दूसरी नंबर की File (ProduKey.exe) पर Double Click करना होगा |
Step 7. ProduKey.exe पर Double Click करने के बाद आपको Windows, MS Office की Product ID और Product Key दिख जाएगी |
Step 8. यदि आप इन Product ID's और Product Keys को Text File में Save करना चाहते हैं तो सबसे ऊपर Left Side में लिखे File पर Click करें |
Step 9. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Save All Items पर Click करना होगा |
आप चाहें तो इसे Save करने के लिए SHIFT + CTRL + S Shortcut Key का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
Step 10. इसके बाद अपने मन मुताबिक File को Save करने की Location चुने और File Name डालकर Save Button पर Click करें |
इसके बाद आपकी यह Text File आपके द्वारा चुनी गई Location में Save हो जाएगी जिसे आप बाद मे कभी भी काम में ले सकते हैं |
तो दोस्तों इस तरह से आप इस छोटे से Software की मदद से Windows की Product ID और Activation Key/ Product Key को देख और Save कर सकते हैं |
हमारे ख्याल से अब आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल गया होगा - I Lost My Windows 7 Activation Key, How To Find It ?
Step 9. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Save All Items पर Click करना होगा |
आप चाहें तो इसे Save करने के लिए SHIFT + CTRL + S Shortcut Key का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
Step 10. इसके बाद अपने मन मुताबिक File को Save करने की Location चुने और File Name डालकर Save Button पर Click करें |
इसके बाद आपकी यह Text File आपके द्वारा चुनी गई Location में Save हो जाएगी जिसे आप बाद मे कभी भी काम में ले सकते हैं |
तो दोस्तों इस तरह से आप इस छोटे से Software की मदद से Windows की Product ID और Activation Key/ Product Key को देख और Save कर सकते हैं |
हमारे ख्याल से अब आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल गया होगा - I Lost My Windows 7 Activation Key, How To Find It ?
यदि आप चाहें तो Windows से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Burn/ Write a CD/ DVD in Windows Without Using Any Burning Software ?
2.) How To Install Windows 7 in a Computer Easily ?
3.) How To Shrink C Drive in Windows in Hindi ?
4.) How To Lock a Folder With a Password on Windows Without Any Software ?
5.) How to Find Connected Wi-Fi Password on Windows Computer in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here