TRAI - Now Use Internet in Just Rs.2 , TRAI Planning For Open WiFi !

TRAI - जल्द ही 2 रूपए में Pay As You Go पर आधारित वाई-फाई सुविधा |

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) द्वारा दी गई एक Latest News के बारे में बताएँगे | दोस्तों जो खबर हम आपके लिए लाएं हैं वो यह है की TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने भारत में Pay As You Go पर आधारित WiFi सुविधा शुरू करने का प्लान बनाया है | इसके लिए TRAI ने कंपनियों को Pilot Project में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है | इन WiFi Hotspots को Public Data Offices (PDO) के नाम से जाना जाएगा और ये PDO (Public Data Offices) भारत को फोन से जोड़ने वाले पीसीओ बूथ की तरह होंगे | 

क्या होंगे प्लान्स ?

शुरुआत में 2 रूपए से लेकर 20 रूपए तक के प्लान्स रखे जाएँगे | इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना KYC और OTP (One Time Password) का इस्तेमाल करना होगा | TRAI का मानना है कि इससे भारत के लोगों को Internet सस्ता और आसानी से उपलब्ध होगा और नेटवर्क पर से लोड भी कम हो जाएगा |इससे एक एरिया में टावरों की संख्या को भी सीमित किया जा सकेगा | 

Pilot Project में हिस्सा लेने के लिए कंपनियों को क्या करना होगा ?

इस Pilot Project में हिस्सा लेने के लिए कंपनियों को 25 जुलाई तक अपनी Details भेजनी होंगी | इस Project के बाद भारत में WiFi Hotspots की संख्या 31,000 हो जाएगी, जबकि अमेरिका में इसकी संख्या कुल 10 मिलियन और फ्रांस में 13 मिलियन है | इस Project का मकसद WiFi Access Network Interface (WANI) पर आधारित Open System तैयार करना है, जिसके लिए आवेदनकर्ताओं से सुझाव लिए जाएँगे | 

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) दो - तीन दिन में WANI (WiFi Access Network Interface) Architecture Document जारी करने जा रही है | इस सिस्टम से छोटी-छोटी दुकानों पर भी कंपनियां ऐसे POD बना सकती हैं | इसके लिए किसी Licence की जरूरत तो नहीं होगी लेकिन Telecom विभाग के पास Registration और यूजर्स का e-KYC लेना जरूरी होगा |

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई यह खबर बहुत पसंद आई होगी |

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह खबर पसंद आई हो तो, इसको Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसी ख़बरें लाते रहें |

भविष्य में यदि TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) Pay as you Go आधारित WiFi सुविधा से संभंधित कोई भी खबर आती है तो हम आपको इसके बारे में सबसे पहले जानकारी दे देंगे |

दोस्तों इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह खबर पहुँच जाए और उन्हें TRAI की इस WiFi सुविधा के बारे में जानकारी मिले |

यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों पर Click करके इन्हें भी पढ़ सकते हैं -

1.) What is Profile Password in SBI Internet Banking in Hindi ?

2.) How To Delete/ Clear Download History in Google Chrome Browser in Hindi ?

3.) What is The Difference Between Google Drive And Google Photos in Hindi ?

4.) How To Delete One Page in MS Word 2007/ 2010/ 2013/ 2016 in Hindi ?

5.) How To Delete/ Remove Windows.old Folder in Windows 10 in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here