रिलायंस Jio ने मुफ्त में स्मार्ट फोन देने का किया ऐलान, जानें क्या है इसके फीचर और कब से होगा उपलब्ध !

रिलायंस Jio ने मुफ्त "स्मार्टफोन" देने का किया ऐलान, जानें क्या हैं इसके फीचर और कब से होगा उपलब्ध !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए Reliance Jio के 4G Phone से संभंधित एक ताज़ा खबर लेकर आएँ हैं, जिसको सुनने के बाद आप ख़ुशी से पागल हो जाएँगे | दोस्तों जो खबर हम आपको बताना चाहते हैं वो यह है की आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं ऐनुअल जेनरल मीटिंग आज मुंबई में हुई और इस दौरान कंपनी के चेयरमैन  मुकेश अंबानी ने रिलांयस के 40 साल के सफर के बारे में बताया है | जैसी उम्मीद थी कंपनी ने एक JIO 4G Phone भी लॉन्च किया है और दावा किया कि यह दुनिया का सबसे सस्ता इंटेलिजेंट फोन है | 



मुकेश अंबानी ने कहा की जियो फोन 2G फीचर फोन को 'खत्म' कर देंगे और हर महीने करीब 5 मिलियन जियो फोन उपलब्ध कराए जाएँगे | इसके साथ ही साथ अंबानी जी ने यह भी कहा की सभी जियो फोन मेड इन इंडिया होंगे और उपभोगताओं को जियो फ़ोन की Pre-Booking जल्द ही मिलेगी | जियो फोन यूजर टेस्टिंग के लिए 15 अगस्त से मिलेगा, 24 अगस्त से इसकी Pre-Booking Start होगी और 1 सितंबर से यह मार्केट में मिलना शुरू हो जाएगा | 

दोस्तों अब तक के इस सबसे धमाल फीचर फोन का ऐलान करते हुए इसकी इफेक्टिव कीमत 0 रुपये रखी गई है और जियो कस्टमर्स को यह Phone फ्री में मिलेगा | यहाँ पर मुकेश अंबानी जी ने यह बात भी कही की फोन तो फ्री है, लेकिन आपको इसके लिए 1500 रुपये देने होंगे और 3 साल के बाद फोन वापस करके 1500 रुपये वापस लिए जा सकते हैं | कंपनी ने कहा की इस फ़ोन को Misuse से बचाने के लिए ही 1500 रूपए की कीमत रखी गई है जो की Refundable होगी |

दोस्तों जियो फीचर फोन के ऐलान के साथ ही कंपनी ने यह कहा की 309 रुपये प्रति माह की कीमत पर इस फ़ोन में केबल टीवी भी देखा जा सकेगा | इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट करके टीवी देखा जा सकता है फिर चाहे वो कोई Smart TV हो या फिर कोई Normal TV |

जियो इंफोकॉम की अब तक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए अंबानी ने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो जियो के उपभोक्ता हैं. उन्होंने कहा कि जियो फोन का इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा और यह दुनिया का सबसे Affordable Phone होगा |



Jio 4G Phone Features -

  • Alphanumeric Keypad.
  • 4G VoLTE.
  • 4-Way Navigation.
  • Compact Design.
  • 2.4" QVGA Display .
  • Battery & Charger.
  • SD Card Slot.
  • Camera. 
  • Microphone & Speaker.
  • 3.5 mm Headphone Jack.
  • Call History. 
  • Phone Contact.
  • Ringtones.
  • Dedicated Button For Torch Light.
  • FM Radio.
  • Supports 22 Languages.
  • The Phone will also Work with Voice Commands.
दोस्तों आपको इस फ़ोन में जियो का धन धना धन ऑफर 399 रूपए की जगह मात्र 153 रूपए में मिलेगा, जिसमे आपको Unlimited Voice Calling और फ्री Data भी मिलेगा | कंपनी ने इसके साथ-साथ 24 और 54 रुपये का वीकली और दो दिन वाला प्लान भी लॉन्च किया है |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको हमारे द्वारा दी गई यह Jio 4G Phone की ताज़ा खबर बहुत पसंद आई होगी | 

दोस्तों हमे Comment Box में यह ज़रूर लिख कर बताइएगा की आपको जियो का यह 4G Phone कैसा लगा और क्या आप इसे लेना पसंद करेंगे |

यदि आप हमारे द्वारा दी गई यह खबर पसंद आई हो तो इसे Like और Share करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए इस तरह की खबर लाते रहें |


अगर आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं  - 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here