Top 10 benefits of Using Google Drive in Hindi ?
Top 10 benefits of Using Google Drive
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में Google Drive को इस्तेमाल करने के 10 फ्यादे बताने वाले है | Top 10 benefits of Using Google Drive |
क्या आप अपनी Files को किसी ऐसी जगह रखना चाहते है जहॉं पर आप उन्हें कभ्ाी भी, कही भी निकाल सकते है। आपको ना तो pen drive की जरूरत है और ना ही कही पर copy करने की, बस आपके पास अपने account को id password होना चाहिये। Google drive Google की एक ऐसी सेवा है जो आपको Internet पर Free space देती है जहॉं पर आप अपनी जरूरी चीजों को रख सकते है, और ऐसी files भी रख सकते है जो आप लोगो के साथ share करना चाहते है।
लेकिन Google Drive को इस्तेमाल करने के 10 फ्यादे बताने से पहले हम आपको यह बतायेंगे की Google Drive क्या है ? और इसके फ्यादे क्या है | इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |
What is Google Drive ?
जैसे आप के Computer में Drive होती है (C: , D: , E:.. ) जिसमे आप लोग अपना डाटा (Image, Audio, Video etc) को Save करते है वैसे ही Google आपको 15 GB का Space फ्री में देता है जिसमे आप अपना डाटा Save कर सकते हैं तथा अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं और आप उस Drive को कहीं से भी और कैसे भी Access कर सकते हैं इसके लिए बस आपके पास Internet Connection होना चाहिए |
आसन से शब्दों में कहें तो यह Google द्वारा बनायी गई फ्री सेवा है जो आपको Online Cloud Storage पर Files Store करने की सुविधा देती है, आप इन Files को दुनिया के किसी भी कोने से इस्तेमाल कर सकते है | File Storage के साथ-साथ Google Drive आपको Microsoft Office वाले सभी Features देती है जैसे कि Documents, Spreadsheets, आदि |
Top 10 benefits of Using Google Drive :-
1.Google Drive आपको अपने जीमेल अकाउंट से सीधे अपने Colleague , Client और Friends को बड़ी फाइल भेजता है। जब आप Google Drive में शामिल होते है , तो आपके पास 5 GB की Storage Space होती है |
2. Google Drive आपको आपकी फ़ाइलों को Remotely रूप से एक्सेस करने देता है |
3. Google Drive का अपना मोबाइल एप्लिकेशन है | जो आपको आपके आईफ़ोन या स्मार्टफ़ोन पर आपकी फ़ाइलों तक पहुंच प्रदान करता है, चाहे आप कहीं भी हों |
4. Google Drive में एक कुशल Efficient Search Engine है | जो आपको Keyword Search के साथ आसानी से Content ढूंढने की अनुमति देता है। आप Owner द्वारा या फ़ाइल प्रकार के द्वारा फ़ाइलें भी देख सकते हैं।
5. Google Drive एक OCR ( Optical Character Reader ) Function से Equipped है | जो आपको स्कैन किए गए Document में शब्दों या Characters की खोज करने की अनुमति देता है।
6. Google Drive User को विभिन्न प्रकार की फ़ाइलों को खोलने की permission देता है | ike.ai (Adobe Illustrator) and even .psd (Photoshop) files.
7. Google Drive और Google Docs Complementary program है |
8. Google Drive आपको आपके Contacts के साथ फ़ोटो और वीडियो Share करने देता है |
9. Google Drive Image recognition तकनीक का उपयोग करता है |
10. Google Drive application program बिलकुल Free है |
Links Related to Internet Tips and Tricks:-
1.) What is Cloud Storage and How to use Cloud Storage in Hindi ?
2.) How to Password Protect Files and Folders in Google Drive in Hindi ?
3.) How to Secure / Protect Google Drive Data / Files From Hackers in Hindi ?
उम्मीद करते है दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर आप Google Drive को इस्तेमाल करने के फ्यादे जान गए होंगे |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले | निचे दी गयी विडियो को अवश्य देखे |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here