Top 10 benefits of using Google Photos ?

Top 10 benefits of using Google Photos

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको Google Photos को इस्तेमाल करने के श्रेष्ठ 10 फ्यादे बतायेंगे | ( Top 10 benefits of using Google Photos ) | 

आजकल के समय में हर कोई एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करता है | और सभी लोग अपने एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल फोटो खीचने और अन्य काम के लिए करते है | लेकिन क्या सभी को पता है कि आपके फ़ोन में Google photos नाम की application भी होती है | जिसमे की आप अपनी सभी photos को हमेशा के लिए Save रख सकते है | और Google photos का  इस्तेमाल करने के लिए Gmail account होना  बहुत जरुरी होता है | यदि आपका Gmail में account है  | तो आप Google photos में अपने Device में रखी गयी photos को Google photos के अन्दर Save कर सकते है | इससे फयादा यह होगा कि यदि आपके Device से गलती से आपकी Photos delete भी हो जाती है | तो आप Google Photos application में Gmail account से Sign in करके अपनी Photos को वापस ला सकते है | 

दोस्तों यदि आप Google Photos को Google Drive में Move करना सीखना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आप हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How to Move Google Photos To Google Drive Easily in Hindi ?

चलिए इस पोस्ट में आगे हम आपको Google Photos application क्या है ? और इसके  श्रेष्ठ 10 फ्यादे बताने वाले है | इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े | यह पोस्ट आपके लिए आने वाले समय में बड़ी ही फ्यादेमंद साबित होगी | 

What is Google Photos ? 

यह भी Google का ही एक Product है जिसकी मदद से आप अपनी सारी Photos को Manage कर सकते हैं | आप अपने PC, Tablet या Smartphone से Photos का Backup Cloud Storage में ले सकते हैं और फिर वो आपकी सब Devices की Photos को Sync कर देता है जिससे सारे Devices पर सारी Photos Manage की जा सकती हैं | 

अब आगे इस पोस्ट में हम आपको Google photos के  श्रेष्ठ 10 फ्यादे बतायेंगे |

Top 10 benefits of using Google Photos :-

1.) इसका इस्तेमाल हम Photos और Videos को Edit एवं Share करने के लिए कर सकते हैं |

2.) Google photos का इस्तेमाल हम Albums बनाने के लिए कर सकते हैं | 

3.) इसमें हम Date, Place, People और Things के हिसाब से अपनी Photos को Search कर सकते हैं |

4.) यदि आप High Quality में Photos और Videos को Upload करते हैं तो आपको Unlimited Storage मिलता है | 

5.) यह Safe और Secure application  है |

6.) इसमें आप केवल Photos और Videos को ही रख सकते हैं |

7.) Google Photos के द्वारा आप फोटो को Gif/Movie Generation Image बना सकते है | 

8.) Google photos के द्वारा आप अपनी Photos को backup कर सकते हो | साथ ही साथ इसकी मदद से अपनी फ़ोन की Storage Space को भी कम कर सकते है |

9.) Google Photos में photos रखने पर आपकी photos Lifetime बिलकुल Google के Server पर बिलकुल सुरक्षित रहती है |  

10.) Images आसानी से Social Network(Facebook ,Twitter) और अन्य Services के साथ Share की जा सकती है | और application Web link बनता है |जो Google फ़ोटो User और Non-User दोनों तक पहुंच सकते हैं  | 

और यदि आप जानना चाहते है कि Google Drive और Google Photos में क्या अंतर है तो इस पोस्ट  What is The Difference Between Google Drive And Google Photos in Hindi ? को जरुर पढ़े |

उम्मीद करते है दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर आप Google photos को इस्तेमाल करने के फ्यादे जान गए होंगे |

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले | 

How to Save & Protect Your Images, Videos, Files & Data for Forever (हमेशा के लिए सुरक्षित करे डेटा)


No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here