What are the advantages and disadvantages of Root in android mobile in Hindi ?

Advantages and Disadvantages of Root in Android

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको एंड्राइड फ़ोन में Root के फ्यादे और नुकशान के बारे में जानकारी देंगे | ( Advantages and Disadvantages of Root in Android )

इससे पहले की पोस्ट में हमने आपको बताया था कि Root क्या होता है और इसका उपयोग क्या है यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी है | और आप जानना चाहते है कि Root एंड्राइड में क्या होता है तो इस link What is root in Android in Hindi ? (जाने Root के बारे में सब जानकारी)? में जरुर क्लिक करे :-

यदि आप अपने एंड्राइड फ़ोन में Root किया करते है तो उसके कुछ फ्यादे भी होते है और साथ साथ में नुकशान भी होते है और आज हम आपको यही बताने जा रहे है इसलिए इस पोस्ट को जरुर पढ़े |

                           Advantages and Disadvantages of Root in Android :-



यदि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को Root करते है तो इसके निम्न Advantages or disadvantages है | जिनके बारे में हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है | यदि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को Root करते है तो इसके क्या फ्यादे है और क्या नुकशान है इसके बारे में हम आपको बतायेंगे | 

Advantages of Root in Android (फ्यादे Root के एंड्राइड फ़ोन में)

1. Unlock hidden Features :- एंड्राइड फ़ोन में यदि आपने Root कर दिया है तो Root के इस्तेमाल से जितने भी आपके एंड्राइड फ़ोन में Hidden Features होंगे वो सब Unlock हो जाते है और  आपका device Superuser बन जाता है |

2. Boost Battery Life:- Rooting करने से आपके एंड्राइड फ़ोन की बैटरी को आप Boost कर सकते है अर्थात Maximum उसे Utilize कर सकते है और जितनी भी Unwanted application होती है वो सब Root के द्वारा आप उन्हें Uninstall करने के बाद आपकी Battery की Life (ज़िन्दगी) बढ़ जाती है |

3. Privacy Guarded:- कुछ application हमारे एंड्राइड फ़ोन को पूरी सुरक्षा देती है और एप्लीकेशन को Privacy देती है उसके लिए फ़ोन Rooted होना चाहिए |

4. Ads Free :- जब भी आप Play-store से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते है तो Ad उस एप्लीकेशन के साथ आपके एंड्राइड device में भी आ जाते है और वो advertisement आपके Internet Data को इस्तेमाल करती है | और Root के द्वारा आपका device Ads Free हो जायेगा |

5.Uninstall Bloatware:- एंड्राइड device के जो manufacturer होते है वो आपके एंड्राइड device में बहुत सारी एप्लीकेशन install कर देते है | जिसे आप Uninstall नहीं कर पाते है मगर Root के द्वारा आप उन एप्लीकेशन को Uninstall कर सकते है |

6.Speed up Phone:- Root के द्वारा आप अपने एंड्राइड फ़ोन की C.P.U Cycle को बढ़ा देते है और इसके कारण आपके एंड्राइड फ़ोन की स्पीड बढ़ जायेगी |

7.Incompatible Apps:- Root के द्वारा आप Incompatible apps को install कर सकते है यदि आप play-store से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की कोशिश करते है मगर उस एप्लीकेशन में आपको Incompatible app लिखा हुआ दिखाई देता है तो आप उस एप्लीकेशन को install नहीं कर सकते है मगर Root की मदद से आप Incompatible एप्लीकेशन को भी एंड्राइड में डाउनलोड कर सकते है |

8.Flash a Custom Kernel:- Kernel एंड्राइड फ़ोन में बहुत महत्वपर्ण होता है यह एप्लीकेशन को आपके Hardware के बीच में communication करने के कार्य में आता है | यदि आपके पास Custom Kernel है जो application आपको install करनी है वो आपके हार्डवेयर से साथ अच्छे से Interact कर सकती है और अच्छे से इस्तेमाल कर सकती है जिससे की एंड्राइड device की performance बढ़ जायेगी |

9.Truly own your device :- Root के द्वारा आप अपने एंड्राइड device में कुछ भी कार्य कर सकते है |

Disadvantages of Rooting Android Phone:-(नुकशान Rooting के एंड्राइड फ़ोन में)

1.Your phone might get Brick:-यदि आप एंड्राइड फ़ोन को Root कर रहे है तो आपको ध्यान में रखना होगा की आप अच्छे से छानबीन कर ले | जिस Process (प्रक्रिया) से आप Root कर रहे है वो successful है या नहीं यदि आप Root कर रहे है और आपने कोई Corrupt file अपने एंड्राइड फ़ोन में डाल दी है तो आपका फ़ोन Bricked हो जायेगा जिससे की आपक फ़ोन Switch On नहीं होगा |

2. End-up Voiding phone Warranty :- यदि आपने अपना फ़ोन Root कर लिया है तो उसकी Warranty ख़तम हो जाती है इसलिए यदि आप एंड्राइड फ़ोन को Root कर रहे है तो इस बात का ध्यान जरुर रखे |

MUST READ :-

और एंड्राइड से सम्बंधित कुछ link है जिन्हें आपने जरुर पढना चाहिए :-





दोस्तों आप इस पोस्ट के द्वारा समझ गए होने की एंड्राइड में Root के फ्यादे और नुकशान क्या क्या है |
और निचे दी गए विडियो को जरुर देखे :-


No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here