What is the Difference Between Current Account and Saving Account in Hindi ?

What is the Difference Between Current Account and Saving Account ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Current Account (चालू खाता) और Saving Account (बचत खाता) के बीच के अंतर के बारे में बताएँगे ( Difference Between Current Account and Saving Account ) क्योंकि बहुत से लोगों के मन यह सवाल आता है की Current Account, Saving Account से अलग क्यों होता है और आखिर इन दोनों के बीच क्या अंतर है | दोस्तों यदि आप के दिमाग में भी कभी ऐसा ही प्रश्न आया है तो आज आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा |

दोस्तों वैसे तो वर्तमान में सभी लोगों का किसी ना किसी बैंक में खाता तो होगा ही फिर चाहे वो कोई अमीर व्यक्ति हो या फिर कोई गरीब लेकिन सभी लोगों को अपने Bank Account के बारे में उतनी जानकारी नहीं होती, जितनी की उन्हें होनी चाहिए | आप सभी लोगों को अपने Bank Account के बारे में पता चले इसी लिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट को लाएँ हैं और हमे यह उम्मीद है की हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढने के बाद आप Current Account और Saving Account के बीच के अंतर को अच्छी तरह से समझ जाएँगे |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Current Account और Saving Account के बारे में बताते हैं और फिर इनके बीच के अंतर के बारे में |

Savings Account v/s Current Account

Current Account -

  • हिंदी भाषा में Current Account को चालू खाते के नाम से जाना जाता है |

  • Current Account ज़्यादातर ऐसे लोगों का होता है जो की अधिक संख्या में और बड़े लेन देन करते हैं |

  • यदि कोई व्यक्ति किसी तरह के बिज़नस को या फर्म को शुरू करना चाहता है तो व्यापारिक लेन देन के लिए ज़्यादातर इसी खाते की ज़रुरत होती है | 

  • Current Account में लेन-देन की कोई सीमा नहीं होती है मतलब की यदि किसी व्यक्ति का किसी बैंक में Current Account है तो वह एक ही दिन में बहुत सारे Transaction कर सकता है

  • Current Account में वैसे तो जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलता है पर ऐसे भी कुछ Bank हैं जो अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए किसी तरह का ऑफर देते हैं जिसमे वह एक निर्धारित राशि जमा होने पर ब्याज देते हैं | 

  • Current Account का सबसे बड़ा फ़ायदा यह होता है कि बैंक इसके ज़रिए कारोबारियों को पैसे देते हैं ताकि उनके बिज़नस में कोई रूकावट या परेशानी न आए |

  • Bank Current Account में Over Draft कि सुविधा भी देता है मतलब की कारोबारी व्यक्ति अपने अकाउंट में मौजूद रकम से ज्यादा पैसे भी निकाल सकता है अर्थात आप इसे एक तरह से लोन भी कह सकते हैं | 

  • किसी Current Account से कितनी राशि Over Draft की जा सकती है इसका निर्धारण बैंक खाताधारक के Turnover और मुनाफे आदि को ध्यान में रखकर तय करता है | 

  • Current Account में निर्धारित राशी रखनी होती है और यह राशि Saving Account यानी बचत खाते से ज्यादा होती है | अगर कोई व्यक्ति अपने अकाउंट में निर्धारित राशी से कम राशी रखता है तो उसे बैंक को पेनल्टी देनी पड़ती है |

  • जो व्यक्ति किसी कारोबार के लिए Bank में Account खुलवाते हैं, उनके लिए Current Account से अच्छा Option कोई नहीं है |

Saving Account -

जैसा की दोस्तों आपको इसके नाम से ही पता चल जा रहा होगा की यह Account Bank में Saving करने से संभंधित है |
  • हिंदी भाषा में Saving Account को बचत खाता भी कहा भी जाता है | 

  • Saving Account में 4% से 6% तक का ब्याज मिलता है |

  • Saving Account से एक दिन में ज्यादा लेंन-देन नहीं करा जा सकता मतलब की इसमें Transaction की एक Limit तय होती है |

  • Bank Saving Account में Over Draft कि सुविधा नहीं देता है |

  • Bank में अपने पैसों को Save करने के लिए ही ज़्यादातर लोग Bank में Saving Account खुलवाते हैं |

  • Saving Account ज्यादातर व्यक्तियों द्वारा इसीलिए खोला जाता है ताकि वह अपनी Income में से कुछ पैसा Save कर सकें और फिर वो पैसा भविष्य में उनके काम आ सके | 

  • जिन लोगों को Bank Account की ज्यादा जानकारी नही होती है और वह सिर्फ बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहता हैं तो फिर उन्हें Saving Account ही खुलवाना चाहिए क्योंकि इसमें ज्यादा परेशानी नही आती |

  • वैसे तो पहले Saving Account में निर्धारित राशी नहीं रखनी होती थी लेकिन वर्तमान में इसमें एक निर्धारित राशि रखना तय हो गया है और यह निर्धारित राशि Current Account की निर्धारित राशि से कम होती है |

  • Saving Account किसी एक व्यक्ति द्वारा या Jointly भी खोला जा सकता है |

  • Saving Account वाले ग्राहकों को Bank द्वारा Passbook दी जाती हैं जबकि Current Account में ऐसा नहीं होता | 

  • Saving Account खोलने के लिए एक छोटी Amount की ज़रुरत होती है |

  • जिन लोगों को एक Regular Basis पर Income मिलती है उनके लिए Saving Account एक बहुत ही अच्छा Option है |

तो दोस्तों यह था Current Account और Saving Account के बीच का Difference | उम्मीद करते हैं की आप समझ गए होंगे - What is the Difference Between Current Account and Saving Account.

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो हमारे इस पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) What is Profile Password in SBI Internet Banking in Hindi ?

2.) How to know / Find CIF Number of Bank Account online / Offline ?

3.) How to Change/Recover SBI ATM Pin Online Easily Step By Step (No Bank Visit) ?

4.) How to change mobile number in Sbi account online - (Without Visiting Branch) ?

5.) What is Cheque and Types of Cheques in India in Hindi ?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here