What is The Difference Between Google Drive And Google Photos in Hindi ?
What is The Difference Between Google Drive And Google Photos in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे की Google Drive और Google Photos के बीच क्या अंतर है (What is The Difference Between Google Drive And Google Photos) | दोस्तों वैसे आप में बहुत से लोग ऐसे होंगे जो जानते होंगे की Google Drive और Google Photos क्या होती है और कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें पता नहीं होगा की यह क्या है | दोस्तों यदि आप जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन यदि आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं की यह क्या है और किस काम आते हैं |
दोस्तों यदि आप Google Photos को Google Drive में Move करना सीखना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आप हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How to Move Google Photos To Google Drive Easily in Hindi ?
What is Google Drive ? | Google Drive क्या है ?
जैसे आप के Computer में Drive होती है (C: , D: , E:.. ) जिसमे आप लोग अपना डाटा (Image, Audio, Video etc) को Save करते है वैसे ही Google आपको 15 GB का Space फ्री में देता है जिसमे आप अपना डाटा Save कर सकते हैं तथा अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं और आप उस Drive को कहीं से भी और कैसे भी Access कर सकते हैं इसके लिए बस आपके पास Internet Connection होना चाहिए |
आसन से शब्दों में कहें तो यह Google द्वारा बनायी गई फ्री सेवा है जो आपको Online Cloud Storage पर Files Store करने की सुविधा देती है, आप इन Files को दुनिया के किसी भी कोने से इस्तेमाल कर सकते है | File Storage के साथ-साथ Google Drive आपको Microsoft Office वाले सभी Features देती है जैसे कि Documents, Spreadsheets, आदि |
What is Google Photos ? | गूगल फोटोस क्या है ?
यह भी Google का ही एक Product है जिसकी मदद से आप अपनी सारी Photos को Manage कर सकते हैं | आप अपने PC, Tablet या Smartphone से Photos का Backup Cloud Storage में ले सकते हैं और फिर वो आपकी सब Devices की Photos को Sync कर देता है जिससे सारे Devices पर सारी Photos Manage की जा सकती हैं |
Difference Between Google Drive And Google Photos -
दोस्तों आप इन दोनों के बीच के अंतर को इस तरह से बड़ी ही आसानी से समझ सकते हैं -
Google Photos Benefits and Uses -
1.) इसका इस्तेमाल हम Photos और Videos को Edit एवं Share करने के लिए कर सकते हैं |
2.) Albums बनाने के लिए कर सकते हैं |
3.) इसमें हम Date, Place, People और Things के हिसाब से अपनी Photos को Search कर सकते हैं |
4.) यदि आप High Quality में Photos और Videos को Upload करते हैं तो आपको Unlimited Storage मिलता है और अगर Original में करते हैं तो 15 GB का Space मिलता है |
5.) यह Safe और Secure है |
6.) इसमें आप केवल Photos और Videos को ही रख सकते हैं |
6.) इसमें आप केवल Photos और Videos को ही रख सकते हैं |
Google Drive Benefits and Uses -
1.) इसका इस्तेमाल हम Folders बनाने और अपनी सारी Files को एक जगह रखने के लिए कर सकते हैं |
2.) Folders के अन्दर Photos और Videos को Organize करने के लिए कर सकते हैं |
3.) Folders को Organize करने के लिए कर सकते हैं |
4.) यदि आप Directly Drive में Upload करते हैं तो आपको Storage Space की दिक्कत आती है |
5.) यह भी Safe और Secure है |
6.) इसमें आप किसी भी तरह के Data को रख सकते हैं |
6.) इसमें आप किसी भी तरह के Data को रख सकते हैं |
Main Points Showing Difference Between Google Drive and Google Photos -
1.) Google Photos का इस्तेमाल Photos और Videos को Edit करने के लिए किया जा सकता हैं जबकि Google Drive से Folders को बनाया जा सकता है |
2.) Google Photos द्वारा आप Albums बना सकते हैं जबकि Google Drive द्वारा ऐसा नहीं किया सकता |
3.) Google Photos द्वारा आप Date, Place, People और Things के हिसाब से अपनी Photos और Videos को Search कर सकते हैं |
4.) Google Drive और Google Photos दोनों से आप Photos और Videos को Upload या Backup कर सकते हैं, Albums को Delete कर सकते हैं और Sync भी कर सकते हैं |
5.) Google Photos में आप केवल Photos और Videos को ही रख सकते हैं जबकि Google Drive में किसी भी तरह के Data को रखा जा सकता है |
6.) Google Photos में आपको Unlimited Storage Space मिलता है जबकि Google Drive में सिर्फ 15 GB का Storage Space मिलता है |
Google Photos vs. Google Drive
Google Photos
|
Google Drive
|
Both
|
Edit Photos, Make Magic | Make Folders | Upload |
Make Albums | Store Photos | Delete |
Search By: People, Dates, Places and Things | Organize Folders | Sync |
Upload Using "High Quality" = Unlimited Storage | Upload Directly To Drive = Counts Against Storage Space ! |
उम्मीद करते हैं की अब आपको Google Photos और Google Drive के बीच अंतर समझ आ गया होगा |
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई तो हमारे इस पोस्ट को Like, Share और Comment करना ना भूले ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) What is Cloud Storage and How to use Cloud Storage in Hindi ?
2.) How to Password Protect Files and Folders in Google Drive in Hindi ?
3.) How to Secure / Protect Google Drive Data / Files From Hackers in Hindi ?
How to Save & Protect Your Images, Videos, Files & Data for Forever (हमेशा के लिए सुरक्षित करे डेटा)
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here