What is iCloud and How it Works in Hindi ?
What is iCloud and How it Works ?
नमस्कार दोस्तों आज आप इस पोस्ट में जानेंगे :- What is iCloud and How it Work ? और चलिए हम आपको बताते है कि iCloud क्या है और यह किस तरह कार्य करता है |
What is iCloud ?
iCloud apple से मुफ्त Cloud आधारित सेवा का एक Suite है | जो Apple User को Computer में digital Content को Store करने और Synchronize करने में मदद करता है | जैसे iOS , iPad , iPod touch जैसे iOS devices supported devices का समर्थन करता है | iCloud Apple की mobile message सेवा के successor (उत्तराधिकारी) के रूप में काम करता है | इसे Apple के iOS 5 के part के रूप में नुफ्त शामिल किया गया है | जो की October 2011 में उपलब्ध हो गया था | iCloud के द्वारा User को 5 GB iCloud Storage के साथ additional storage capacity के साथ उपलब्ध करता है | महीने की खरीद के आधार पर iCloud सभी कंप्यूटर और Email mailbox और messages , Calendar , Document , Photos , iTunes , Music और अधिक के iOS devices पर automatic synchronize करता है | Apple में एक iCloud Backup सेवा भी शामिल है | जो Automatic रूप से सभी iOS devices data को Cloud में वापस लाती है | आगे iOS devices में synchronize को बेहतर बनाने के लिए बिना किसी PC या Mac से USB Connect करने और synchronize के लिए iTunes का इस्तेमाल करने की आवश्यकता के साथ |
अगर आप iTunes स्टोर का इस्तेमाल Songs को खरीदने के लिए करते हैं, तो iCloud सेवा का उपयोग करने के सबसे बड़े लाभों में से एक यह है कि यह Automatically रूप से आपके सभी Registered Devices पर आपकी ख़रीदे Songs को Synchronize कर लेता है |
यह Online Locker स्थान केवल ऑडियो और वीडियो के लिए ही नहीं है बल्कि इसमें अन्य प्रकार के डेटा को iCloud में Store किया जा सकता है जैसे आपके Contacts , Documents , Notes आदि।
HOW IT WORKS ?
आज के Apple iOS Device , एक ही मीडिया को Display या Play कर सकते हैं: फोटो, संगीत, किताबें, टीवी शो और इस तरह के Heck, कुछ iOS Device (जैसे कि आपके आईफोन और iPad Touch ) आपके द्वारा Install किए गए Application को Share भी कर सकते हैं। इसलिए, यह इन Devices पर आपके सभी Digital media को effortlessly Share करने के लिए समझ में आता है, और यही iCloud सब कुछ के बारे में है Apple इस Synchronization को "Pushing" कहता है।
iCloud के साथ, आप अपने i Mac पर Document को अपने iCloud Library में Save कर सकते हैं, और iOS x automatically रूप से Document को iPad पर push करता है! आपका Document iPad पर दिखाई देता है, उसे Open , Edit करने और Share करने के लिए तैयार होता है - और यह आईओएस 5 या उसके बाद के version (उसी Apple id का इस्तेमाल करके) चलाने वाले किसी अन्य Device पर दिखाई देता है।
iCloud सिर्फ डिजिटल मीडिया तक ही सीमित नहीं है आपका iMac आपके Email खाते, Calendar और Event , और Internet पर अन्य iOS 5 या बाद के Devices के साथ Contacts entries को automatic रूप से Synchronize कर सकता है, इसलिए संपर्क में रहना इतना आसान है की आप चाहे जहा भी और कही भी हो iCloud आपका आसानी से पता लग सकता है |
iCloud के होने से यदि आपका फ़ोन कही खो भी जाता है तो आपको आपका फ़ोन आसानी से मिल जायेगा | बस इसके लिए आपको अपने फ़ोन में Find my iPhone "ON" रखना होता है | और iCloud service अभी 5 GB तक की Storage के लिए Free है और यदि आपको 5 GB से अधिक Storage चाहिए तो आप Upgrade करा सकते है Paid Service के रूप में जिसमे की आपको 50 GB, 200 GB और 1 TB तक की Storage मिल जाती है |
इस तरह iCloud काम करता है | उम्मीद करते है दोस्तों आप इस पोस्ट को पढ़कर समझ गए होंगे कि iCloud क्या है और यह कैसे काम करता है |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" करना ना भूले |
MUST READ :-
LINKS RELATED TO ICLOUD :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here