What is root in android in Hindi ? ( जाने root के बारे में सारी जानकारी )

What is Root in Android?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Root के बारे में जानकारी देंगे यानी कि ROOT IN ANDROID | यह शब्द आपके लिए नया है, क्युकी इसके बारे में ज्यादातर लोगो को जानकारी नहीं है | इसका इस्तेमाल एंड्राइड फ़ोन में किया  जाता है | आपने कई बार सुना होगा की एंड्राइड फ़ोन को रूट किया जाता है | जब भी आप कोई एंड्राइड फ़ोन में Google playstore से कोई application Install  करते है तो Description में आपको ये दिया होता है कि ये Application सही से कार्य करेगी जब आपका फ़ोन Rooted हो और कुछ कुछ application ऐसे होती है जो तभी कार्य करती है जब आपका एंड्राइड फ़ोन Rooted हो | अब आप यह सोच रहे होंगे कि ये Rooted होता क्या है | और यह एंड्राइड फ़ोन में इसका किस तरह उपयोग किया जाता है | तो चलिए हम आपको बताते है कि Root क्या होता है ?

What is ROOT IN ANDROID ?

Root का मतलब  होता है "जड़"| Rooting का मतलब भी बिलकुल Same ही है | एंड्राइड फ़ोन में आप इसके द्वारा आप अपने एंड्राइड फ़ोन की जड़ तक पहुंच जाते है और इसके द्वारा आपके एंड्राइड फ़ोन में सारा Control आप खुद manage कर सकते है |और यह भी कह सकते है कि Root एक ऐसा Internal Software है जो हमारे एंड्राइड फ़ोन का सही तौर पर ज्ञान कराता है या फिर यह कहे की Root आपको आपके फ़ोन का Administration Panel प्रदान करता है Root एक Third Party programming system है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल में वो सभी कार्य कर सकते है जो कि एक Developer कर सकता है इसके द्वारा आप अपने एंड्राइड फ़ोन का IMEI Change और Model number बदल सकते है |

एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने वाले विभिन्न एंड्रॉइड subsystem पर विशेषाधिकार प्राप्त नियंत्रण प्राप्त करने के लिए स्मार्टफोन, टैबलेट्स और अन्य डिवाइसों के Users को अनुमति देने की Process चलाना रूटिंग है। जैसे कि एंड्रॉइड Linux kernel का उपयोग करता है, एंड्रॉइड डिवाइस का सफाया Linux या किसी अन्य Unix जैसी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि FreeBSD या OS X के रूप में Administration permission को Similar access (पहुंच) देता है।

SOME INFORMATION ABOUT ROOT IN ANDROID :-

 जब भी आप अपने Windows का कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं उसमे आप उसे अलग अलग तरह से इस्तेमाल करते है जैसे कोई Guest ,administration आदि के रूप में आपके Android फोन में भी कुछ इसी तरह से होता है Android फोन में आप भी एक User होते हैं | जब आप कोई एंड्राइड फ़ोन खरीदते है तो उसमे कई limitation (सीमा) होती है | इस limitation के अनुसार आप अपने एंड्राइड फ़ोन में कुछ बदलाव  नहीं  कर सकते है | | जैसे की आप उसमे कोई Application का उपयोग  करते है |
कुछ कुछ Application को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है | और कुछ एप्लीकेशन को वह ब्लॉक कर देते है आप उस application का इस्तेमाल नहीं कर सकते है  क्यूंकि आप उसके Administration नहीं होते है | और यदि आपका एंड्राइड फ़ोन  Root हो जाता है तो आपको आप अपने एंड्राइड फ़ोन के Super administration हो जाते है | तो इसके द्वारा आपका अपने android फ़ोन में हार्डवेयर में पूरा Control हो जाता है | जिसके द्वारा आप एंड्राइड फ़ोन के Operating System में प्रवेश  कर सकते है | और जितने भी रुकावट आती है application को install  करने में तो वह आपको Root का इस्तेमाल करने से सारी रुकावट हट जाती है | Root के माध्यम से आप एंड्राइड फ़ोन में कई एप्लीकेशन को चला सकते है|
और यदि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को Root करना चाहते है तो हम आपको कुछ एप्लीकेशन बता रहे है जिनके इस्तेमाल से आप अपने एंड्राइड फ़ोन को Root कर सकते है |

BEST APPLICATION OF ROOT IN ANDROID:-


1. Framaroot
2. Universal Android Root
3. Iroot
4. Z4Root
5. Baidu Root
6. Root Master

और android से सम्बंधित पोस्टो को जरूर पढ़े इन पोस्ट से आपका जरूर फयादा होगा |

1. What is android device manager and how to use android device manager in hindi ?

2. What is Developer Option and advantages,why we need to be opened developer option?


3. How to Make a 3D Live Wallpaper of Your Name on Android?


4. How to block a number in android mobile ?


5. How to install and use two Whatsapp Account in one Android Phone


उम्मीद करते है दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा कि Root क्या  android फ़ोन में आने वाली  पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Rooting के क्या फ्यादे और नुकशान है | और android फ़ोन में आप Root किस तरह कर सकते है |

निचे दी गयी विडियो को जरुर देखे :-



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here