ये 7 चीज़े करने या ना करने से आपका फ़ोन को सकता है खराब (Damage) !!
ये 7 चीज़े करने या ना करने से आपका फ़ोन को सकता है खराब (Damage)
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में ऐसे 7 तरीके बताने वाले है कि आप जिससे की आपके एंड्राइड फोन ख़राब हो सकता है |
आजकल के समय में अधिकतर लोग के पास एंड्राइड फ़ोन होता है | खरीददारी के कुछ महीनो के बाद Smartphone users के लिए अपने एंड्राइड फ़ोन के प्रदर्शन के साथ निराश होने के लिए आम बात है | अधिकतर smartphone user Speed को लेकर परेशान होते है |या फिर जब भी वो कोई number डायल करते है या गेम खेलते है तो फ़ोन Hang हो जाता है | और यह परेशानी किस वजह से आती है | यह पता नहीं चल पाता है |
और आज इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 7 तरीके बताने वाले है | जिससे की आपका फ़ोन ख़राब हो सकता है | ये गलतिया एंड्राइड फ़ोन user से गलती से हो जाती है | इन गलतियों से ही फ़ोन खराब हो जाता है | और फिर बाद में हम अपनी गलतियों का दोष company वालो को देते है | जबकि गलती हमारे कहने से होती है | तो इस बात का ध्यान जरुर रखे कि आपको ये 7 तरीको से अपने फ़ोन को Secure रखना होगा |
तो आगे हम आपको उन 7 तरीको के बारे में जाब्कारी देने वाले है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े | और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो LIKE करना ना भूले और साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ "SHARE" जरुर करे | अगर आप हमसे Technology या Internet आदि सम्बंधित कुछ भी सवाल पूछना चाहते है तो कमेंटबॉक्स में कमेंट लिख कर पूछ सकते है |
यदि आपका एंड्राइड फ़ोन कही खो या चोरी हो गे है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े :- How to Track your lost android phone ?
तो यह है वो 7 तरीके :-
A). फ़ोन को Root करना :-
फ़ोन के Hang होने की वजह से एंड्राइड user अपने फ़ोन को Root करते रहते है | जिससे की बार बार फ़ोन को Root करने से phone ख़राब हो सकता है | इसलिए जब कभी भी आपने फ़ोन को Root किया होगा तो आपने देखा होगा कि Root करने से पहले आपको एक Warning message दिखाई देता है | अगर फ़ोन को गलत तरीके से root किया जाता है तो फ़ोन की Internal memory या internal parts में खराबी आ सकती है | इसलिए जब भी आप अपने फ़ोन को root करे तो पहले पूरी जानकारी पढ़ लेनी चाहिए |यदि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को Root करना कहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े :- How to Root Any Android Phone With Computer ?
और यदि आप जानना चाहते है कि Root क्या है और इसके फ्यादे और नुकशान क्या है तो पोस्ट को जरुर पढ़े :- What is root in android in Hindi ? ( जाने root के बारे में सारी जानकारी )
2. What are the advantages and disadvantages of Root in android mobile in Hindi ?
B). फ़ोन में SD card का इस्तेमाल ना करना :-
आजकल के समय में एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करने वालो को SD card लगाने की जरुरत नहीं होती है क्युकी फ़ोन में memory इतनी होती है कि वो कोई भी application को Use कर सकते है | लेकिन फ़ोन की Internal memory की भी एक Limit होती है | यदि फ़ोन में application अधिक हो जाती है और फ़ोन की Internal Memory भी Full हो जाती है | तो आपका फ़ोन Hang होने लग जाता है | इसलिए आपको फ़ोन में SD card का उपयोग करना चाहिए | और हो सके तो Internal memory को खाली रखना चाहिए | जिससे की आपका फ़ोन Hang ना हो सके |
C). फ़ोन को गीला करना :-
जैसा कि आप दोस्तों हम सभी को पता है कि फ़ोन में पानी चले जाने से फ़ोन बिलकुल भी काम नहीं करता है | इसलिए फ़ोन को कभी भी गीले हाथों से ना उठाये और यदि आपके हाथ गीले है तो आपको फ़ोन के Home button या अन्य किसी button में हाथ नहीं लगाना चाहिए |
D). वायरस को अनदेखा करना :-
अपने दोस्तों के द्वारा या डाउनलोड की गयी application से Virus फ़ोन में आता है | फ़ोन को खराब करने में Virus का सबसे बड़ा हाथ होता है | कभी कभी हम फ़ोन के virus को अनदेखा कर देते है | लेकिन अनदेखा करने की वजह से Virus फ़ोन के लिए हानिकारक बन जाता है | Virus हमारी location ढूंढने के साथ साथ हमारा डाटा भी चुरा लेता है | इसलिए जब भी आप कोई application download या Receive करते है तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए | What is Virus in Hindi ?
E). फ़ोन को Switch-off करना :-
फ़ोन को हर हफ्ते के अन्दर Reset,Reboot या Restart करना चाहिए | क्युकी लगातार फ़ोन ON रहने की वजह से अच्छे से काम नहीं कर पाता है |for ex:- जैसे की हम कोई गेम खेलते है , तो गेम बीच में ही रुक जाता है | क्या आपको पता है ऐसा क्यों होता है , यह इसलिए होता है क्युकी आपका फ़ोन अधिक समय से OFF ही नहीं हुआ होता है . या फिर फ़ोन में Virus आ गए है आदि | और साथ ही साथ आपको फ़ोन के Cache को भी Clear करते रहना चाहिए |
F). बार बार application को बंद करना :-
बार बार application को बंद करने से फ़ोन की RAM में problem आ जाती है | और फ़ोन ठीक तरह से काम नहीं कर पाता है | यह तब होता है जब आप किसी application को open करते है |और फिर थोड़ी देर बाद Close कर देते है | और फिर दुबारा से खोलते है तो इस कारण application का effect आपके फ़ोन की RAM में पड़ जाता है |क्युकी application Open होते ही RAM में process होने लग जाती है | और इसी कारण फ़ोन ख़राब हो सकता है |
G). Unknown Sources को Install करना :-
फ़ोन में नयी नयी application Install करना तो सबको अच्छा लगता है | लेकिन कई Application ऐसी होती है जिसमे की Virus होते है | मतलब जब भी आप कोई application को install करते है तो install करने से पहले एक Popup आता है | जो कि application को specify करता है मतलब application download होने से application आपके फ़ोन में से क्या क्या जानकारी लेगी | मगर Play-store में ऐसी बहुत सी application है जो कि आपके फ़ोन से अधिक जानकारी ले लेती है | और वो Virus के रूप में आपके Phone को खराब कर सकती है | इसलिए Unknown sources को Install करने से पहले एक बार check जरुर कर ले कि application सिर्फ वो ही जानकारी ले रही है जो उसे चाहिए |
इस तरह आप 7 common बातो को ध्यान में रखकर अपने फ़ोन को खराब होने से बचा सकते है |
2. How to move android application to an sdcard easily ?
3. How To Find IP Address of Android Mobile Phone Easily in Hindi ?
4. How to use android smartphone as a tracking device in hindi ?
5. How to protect your android phone from virus without using software in hindi ?
LINKS RELATED TO ANDROID TIPS AND TRICKS:-
1. How to block a number in android mobile ?2. How to move android application to an sdcard easily ?
3. How To Find IP Address of Android Mobile Phone Easily in Hindi ?
4. How to use android smartphone as a tracking device in hindi ?
5. How to protect your android phone from virus without using software in hindi ?
उम्मीद करते दोस्तों आप यह पोस्ट पसंद आई होगी | धन्यवाद........
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here