Independence Day के दिन Bhim App आपके Digital Transaction को बना सकता है Happy, जानिये कैसे...?

15 August को Bhim App आपके Digital Transaction को बना सकता है Happy, जानिये कैसे...?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Bhim App से जुड़ी एक ताज़ा और बहुत ही अच्छी ख़बर बताने जा रहे हैं | दोस्तों यदि आप अपने Phone में Bhim App का इस्तेमाल Digital Transactions के लिए करते हैं तो आपको हमारी इस पोस्ट को पढ़ना होगा | दोस्तों अपनी इस पोस्ट की मदद से हम आज जो ख़बर आपको बताना चाहते हैं वो यह है की 15 अगस्त यानी आज़ादी के दिन आपको Bhim App के ज़रिए लेन – देन (Digital Transaction) करने पर अधिक Cashback का लाभ मिल सकता है | दोस्तों NPCI(National Payment Corporation of India) के CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) द्वारा यह कहा गया है |

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस एप्प को नोटबंदी के दौरान Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल के दिसबंर महीने में Launch किया था | NPCI के M.D और CEO Mr. A.P Hota ने कहा की Bhim App के इस्तेमाल पर Cashback बढ़ाने के प्रस्ताव को इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से लागू किया जा सकता है | उन्होंने यह भी बताया की हमने सरकार से बात की है की हमें Bhim App के इस्तेमाल पर Cashback और बढ़ाना चाहिए ताकि इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस्तेमाल करें | बस इसी पर हम सरकार की रज़ामंदी का इंतज़ार कर रहे हैं और उम्मीद है की 15 अगस्त तक हमें इज़ाज़त मिल जाएगी |

फिलहाल के लिए दोस्तों Bhim App से Digital Transaction (लेन-देन) करने पर 10 रूपए से 25 रूपए तक Cashback मिलता है | NPCI (National Payment Corporation of India) के CEO Mr. A.P Hota ने यह भी बताया की हम लोग Bhim App का 1.4 Version Launch करने के बेहद करीब हैं और इसके बाद लोगों के लिए Bhim App के ज़रिए लेन – देन करना और भी ज़्यादा आसान हो जाएगा | इसमें 6 ऐसी खूबियाँ भी होंगी जो की Bhim App को Market में पहले से मौजूद Payment Wallet जैसे की Paytm, Mobikwik, Phonepe आदि को सीधी टक्कर देगा | नए Version में लोगों को हर महीने Account Statement भी मिलेगा | इससे लोगों को अपने मोबाइल में अलग-अलग Wallet Download करने से भी मुक्ति मिलेगी |


दोस्तों Cashback देने का Main मकसद यह है की दूसरी Mobile Payment Apps भी अपने Customers को काफी Cashback दें | Paytm और Phonepe जैसी App, जिन्हें Global Investors का Support हासिल है, वो भी अपने Customer Base को बढ़ाने के लिए ऐसे Cashback Offers का सहारा ले रही हैं | दोस्तों अगर कोई Customer किसी और को Bhim App को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है तो उसे इसके बदले 25 रुपये मिलते हैं |

नोटबंदी के बाद सरकार ने Cashback Initiative के लिए 450 करोड़ रुपये का Fund दिया था, जिसकी शुरुआत Dr. Ambedkar के जन्मदिन यानी 14 अप्रैल से की गई थी और अभी तक Bhim App ने लगभग - लगभग 2 करोड़ उपभोगताओं की संख्या को पार कर लिया है | जिसमें से 40 लाख लोग ऐसे है जो सक्रिय उपभोगता हैं | नोटबंदी के बाद से सरकार ज़ोर शोर से Digital Payment को बढ़ाने की बात कह रही है |

तो दोस्तों इसी ख़बर के बारे में हम आपको बताना चाहते थे की Independence Day को Bhim App के ज़रिए Digital Transaction करने पर आपको बहुत ही अच्छे Cashback Offers मिल सकते हैं | तो दोस्तों आपको 15 August के दिन Bhim App Digital Transaction करनी चाहिए और Digital Payment को बढ़ावा देना चाहिए जिससे की हमारे देश में Digital Payment पूरी तरह से सब जगह चलने लग जाए | इसी के साथ दोस्तों हमारी यह खबर समाप्त होती है |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको हमारे द्वारा दी गई यह ख़बर बहुत पसंद आई होगी, जो की हमने आपको अपने इस पोस्ट में बताई है |

यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसी ख़बरें लाते रहें |

दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How to Download And Use Bhim App ? | All You Need To Know About BHIM App.

2.) भीम ऐप से कमाओ 10 से 15 हज़ार रुपये! | Use BHIM App and Earn Money.

3.) How To Check If Pan Card is Active or Not in Hindi ? | Must Read

4.) What is SIP (Systematic Investment Plan) in Mutual Funds in Hindi ?

5.) I Lost My Aadhaar Card, Now What To Do ? | आधार कार्ड खोने पर करें यह काम !

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here