फ्रीज , Ac या कार है , तो नहीं मिलेगा सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ !!

फ्रीज , Ac या कार है , तो नहीं मिलेगा सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ !!

नमस्कार दोस्तों आज कि पोस्ट में हम आपको सरकारी कल्याणकारी योजना से सम्बंधित योजना के बारे में जानकारी देने वाले है | सरकार ने एक ऐसी योजाना बनायीं है जो की गरीबो के लिए अत्यंत फ्यादेमंद है | दोस्तों अपनी इस पोस्ट के मदद से हम आपको जो खबर देना चाहते है वो यह है कि जिनके पास जिनके पास फ्रीज , Ac या कार है , तो उन्हें नहीं मिलेगा सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ !!

शहरी क्षेत्रों में हर 10 में से छह घरों में यह पहचानने के लिए survey किया जाएगा कि वे सरकार की सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के हकदार हैं या नहीं। सरकारी पैनल में यह बात कही गयी है कि चार कमरे वाले घर , चार पहिया वाहन , एयर कंडीशनर आदि जैसे लोगो को इस सरकारी कल्याणकारी योजना से बाहर रखा जायेगा |क्युकी यह योजाना गरीबो के लिए ही बनी है | इस योजाना की सिफारिश बिबेक देबरॉय कमेटी द्वारा की गयी है और हां इस सरकारी योजाना का लाभ वो लोग भी नहीं ले सकते है जिनके घर में रेफ्रीजिरेटर , दो पहिया वाहन , वाशिंग मशीन आदि भी है | 

और इस योजाना की रिपोर्ट में साफ़ साफ़ रूप से स्पष्ट किया गया है कि इस योजाना में आवासीय, व्यावसायिक और सामाजिक अभाव के लोगो के लिए ही इस योजाना को बनाया है और इस योजाना के अंतर्गत कौन कौन लोग इस योजाना का लाभ उठा पायेंगे | इस योजाना में वो लोग शामिल होंगे जिनके पास रहने को मकान नहीं है , या जिनकी मकान की छत पॉलिथीन की बनी हो , या घर का मुखिया कमाने वाला नहीं है , या फिर जिस घर में घर का खर्चा बच्चे द्वारा उठाया जा रहा हो | 


इस report के अनुसार बाकी परिवार का फैसला करने के लिए Evaluation मूल्यांकन किया जायेगा कि वो परिवार इस योजाना का लाभ उठा पायेंगे या नहीं | इस report के अंतर्गत एक अधिकारी ने कहा कि report का मूल्यांकन 0 से 12 के स्कोर के आधार पर किया जायेगा | ये स्कोर आवासीय (रहने की जगह), सामजिक , व्यावसायिक आदि कमिया के ऊपर दिए जायेंगे | और इससे पहले भी इस योजाना के लिए एसआर हाशिम समिति ने दिसम्बर 2012 में शहरी गरीब के लिए  सरकार को रिपोर्ट भेजी थी मगर सरकार ने इसे स्वीकार accept नहीं किया |

हाशिम पैनल ने रिपोर्ट में जो सिफारिश की थी उसमे लिखा था की शहरी क्षेत्र में 41 percent को Evaluation मूल्यांकन में शामिल किया जा सकता है | ताकि इससे यह पता लगा सके कि वह इस योजाना का लाभ लेने के लिए योग्य है या नहीं | मगर बिबेक देबरॉय कमेटी द्वारा सिफारिशों में यह लिखा है कि 59 percent परिवार इस योजाना का लाभ लेने के योग्य होंगे और उन्होंने यह सिफारिश भी करी कि BPL राशन कार्ड या गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवार को इस योजाना का लाभ देना बिलकुल गलत है |  

दोस्तों इसी खबर के बारे में हम आपको बताना चाहते थे कि कल्याणकारी योजना गरीब परिवार के लिए सरकार द्वारा दी गयी लाभदायक योजाना है | इससे गरीब परिवार को अत्यंत फयादा होगा जिससे की गरीब परिवार के लोगो को दो वक़्त की रोटी मिल पायेगी और रहने के लिए सिर के ऊपर छत होगी | यदि आपके आस पास कोई ऐसा परिवार रहता है जो इस योजाना का लाभ उठा सके तो कृपया कर इस योजाना के बारे में उस परिवार को अवगत कराये | इसी के साथ दोस्तों यह खबर यही पर समाप्त होती है | धन्यवाद |

उम्मीद करते है दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताई गयी यह खबर अत्यंत पसंद आई होगी जो की हमने आपको इस पोस्ट में बताई है | 

यदि आपको यह खबर पसंद आई तो "LIKE" और "SHARE" और "COMMENT" करना ना भूले | ताकि हम आपके लिए ऐसी ही खबरे लाते रहे | 

दोस्तों यदि आप चाहे तो निचे दी गयी पोस्टो को भी पढ़ सकते है | 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here