How to Track Xpress Bee Courier by Using Tracking ID easily ?
How to track Express Bee Courier Online Using Tracking ID ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Express Bee Courier को Online Track करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप Google पर "How To Track Express Bee Courier Online Using Tracking ID" को Search करते - करते यहाँ तक आएँ हैं तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की वर्तमान में Technology का कितना विकास हुआ है | पहले यदि कभी किसी को कुछ सामान खरीदना होता था, तो वो व्यक्ति बाज़ार जाकर अपने लिए सामान खरीदता था | लेकिन अब Technology के आने से सब बदल चूका है | अब हमे कोई सा भी सामान खरीदने के लिए कहीं जाने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ती है |
हमें सिर्फ इन्टरनेट के माध्यम से किसी E-Commerce की Website पर जाना होता है और फिर हम वहाँ से अपने लिए कोई सा भी सामान खरीद सकते हैं | अब ऐसे में यदि आपका कोई सामान Express Bee Courier के माध्यम से आता है, तो आप उसे बड़ी ही आसानी से Track करके यह देख सकते हैं की Real Time में आपका वह सामान कहाँ पहुँचा है | अपने Express Bee Courier को Track करने के लिए आपको Tracking की ज़रुरत है | इसे आमतौर पर AWB Number नाम से भी जाना जाता है जो की आपको अपने सामान को Track करने के लिए दिया जाता है |
तो दोस्तों यदि आपका कोई ज़रूरी सामान Express Bee Courier के Through आता है और आप उसे Track करना चाहते है | लेकिन आपको उसे Track करना नहीं आता है तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम आपको Step By Step Express Bee Courier को Track करना सिखाएँगे | Steps for How to track Express Bee Courier Online :-
Step 1:- सबसे पहले आपको Google में xpressBee लिख कर Search करना होगा | और अगले पेज में सबसे Top के Link जो की Express Bee की official website है उसमे क्लिक करना होगा |
Step 2:- अब आपको Tracking ID लिख के Track your Shipment button में क्लिक करना है |
Step 3:- इसके बाद आपके सामने आपके Courier का Status आ जायेगा कि वो Real Time में किस जगह पंहुचा है |
इस तरह आप xpress Bee की official वेबसाइट में जाकर अपने Shopping product को Track कर सकते है |
Track your xpress Bee Courier by Sending an Email:-
यदि आप xpress Bee की website पर जाकर या SMS Send करके अपने Courier को Track नहीं कर सकते है , तो आप Email भेजकर भी अपने Courier को Track कर सकते है | Way Bill number द्वारा अपने Shopping product का Current Status जानने के लिए track@xpressbees.com पर Waybill number email करे |
Track your XpressBees Courier by Contacting XpressBees Customer Care Service:-
दोस्तों आप चाहे तो अपने Courieर को Track करने के लिए Xpress Bees के Customer Care को Contact कर सकते है | Customer Care Number आप निचे देख सकते है |
Contact number :- 020-67046600 / 020-30164000
Xpress Bees Tracking से प्राप्त जानकारी :-
Xpress Bees Courier/ Shipment की pickup date
Delivery का Status (In Transit / Delivered / Await Delivery )
Courier Deliver होने की संभावित तारीख .
Shipment/Courier की Real Time Location .
तो दोस्तों इस तरह आप किसी भी तरीके के द्वारा अपने Xpress Bees Courier को बड़ी ही आसानी से Track कर सकते है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- How to track Express Bee Courier Online Using Tracking ID .
निचे दी आगयी पोस्टो को भी जरुर पढ़े :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here