आधार कार्ड के बिना नहीं कर पाएँगे ये 14 काम, जानें क्या है वो 14 काम !
आधार कार्ड के बिना नहीं कर पाएँगे ये 14 काम, जानें क्या है वो 14 काम !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 14 कामों के बारे में बताएँगे, जिन्हें आप बिना Aadhaar Card के नहीं कर पाएँगे | दोस्तों यदि आपने अभी तक Aadhaar Card नहीं बनावाया है तो आपको कई दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है | इसलिए जितना जल्दी हो सके अपना Aadhaar Card बनवा लें क्योंकि नहीं बनाया है आधार कार्ड तो जाने क्या-क्या हो सकते हैं आपको नुक्सान (30 जून तक आधार बनाना हुआ ज़रूरी) | यदि आपने हमारी इस वाली पोस्ट को पढ़ा होगा जिसका Link हमने आपको यहाँ पर दिया है, तो आप यह जानते ही होंगे की 1 जुलाई से Aadhaar Card कितना ज़रूरी हो गया है |
इसलिए दोस्तों आपसे निवेदन है की यदि आपने अभी तक Aadhaar Card नहीं बनवाया है तो जल्द ही किसी नज़दीकी आधार केंद्र जाकर अपना Aadhaar Card बनवा लें | दोस्तों आज की इस पोस्ट को बनाने का मकसद यह है की आपको उन 14 मुख्य कामों के बारे में जानकारी हो सके, जिन्हें आप बिना Aadhaar Card के नहीं कर पाएँगे | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन 14 कामों के बारे में बताना शुरू करते हैं जो की आप बिना Aadhaar Card के नहीं कर पाएँगे |
Aadhaar Card is Mandatory For Doing These 14 Things -
1.) For Making a New Pan Card - दोस्तों यदि आपके पास Pan Card नहीं है तो आप बिना Aadhaar के Pan Card के लिए Online Apply नहीं कर सकते | दोस्तों यदि आप Aadhaar Card द्वारा Pan Card के लिए Online Apply करना सीखना चाहते हैं तो हमारी इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How to make PAN Card Online in India using Aadhar Card Step By Step (e-KYC).
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Check If Pan Card is Active or Not in Hindi ?
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Check If Pan Card is Active or Not in Hindi ?
2.) Transaction More Than Rs. 50000 - दोस्तों यदि आपके पास Aadhaar Card नहीं हैं तो आप Rs.50000 से ज्यादा का लेन - देन नहीं कर पाएँगे | इसलिए जितना जल्दी हो सके अपना Aadhaar Card बनवा लें |
3.) Fill a Tax Return - दोस्तों Tax Return भरने वालों के लिए भी अब Aadhaar Card अनिवार्य हो गया है | यदि आप भी Tax Return File करते हैं तो आपको सबसे पहले अपने Pan Card से Aadhaar Card को Link करना जरूरी है |
4.) Necessary For Insurance - दोस्तों यदि आप बीमा कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास Aadhaar Card का होना बहुत ज़रूरी है | इतना ही नहीं यदि आप किसी बीमा का पैसा Claim करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको Aadhaar Card की ज़रुरत होगी |
5.) For New Sim Card - दोस्तों यदि आप अपने लिए नया Sim Card लेना चाहते हैं तो बिना Aadhaar Card के आपके लिए नया Sim Card लेना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा | क्योंकि ये तो आप सभी जानते ही होंगे की वर्तमान में सभी Operators ने e-KYC द्वारा नया Sim Card देने की सुविधा को शुरू कर दिया है | जिसमें आप सिर्फ Aadhaar Card द्वारा ही नया Sim Card ले सकते हैं |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What To Do If Your Sim Card is Lost / Stolen ?
6.) For PF Account - दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे की EPFO ने अब Aadhaar Card को अपने PF Account से Link करना ज़रूरी कर दिया है | यदि आपके पास Aadhaar Card नहीं है तो जल्द से जल्द अपने नज़दीकी Aadhaar Center जाकर अपना Aadhaar Card बनवाएँ और उसे अपने PF Account से Link करें |
7.) For Opening a Bank Account - दोस्तों बिना Aadhaar Card के अब आप किसी भी Bank में अपना Account नहीं खुलवा सकते हैं | यदि आपका किसी भी Bank में Account है या आप नया Account खुलवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने Aadhaar Card की जानकारी उस Bank को देना ज़रूरी है | इस नियम को सरकार ने लागू कर दिया है |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is the Difference Between Current Account and Saving Account ?
8.) For Buying a New House - नया घर खरीदने के लिए भी आपके पास Aadhaar Card का होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इसके बिना आप Property का Registration नहीं कर सकते |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - फ्रीज, Ac या कार है तो नहीं मिलेगा सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ, जानें क्या है पूरी खबर !
9.) For Buying a New Car - दोस्तों यदि आप नयी Car खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपके पास Aadhaar Card का होना अनिवार्य है | Aadhaar Card के बिना आप अपने लिए नयी Car नहीं खरीद सकते |
10.) For Passport - दोस्तों यदि आप Offline या Online नए Passport के लिए Apply करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास Aadhaar Card का होना बहुत ज़रूरी है | Aadhaar Card के बिना आप नए Passport के लिए Apply नहीं कर सकते |
11.) For New Gas Connection - यदि आप नया Gas Connection लेने की सोच रहें हैं तो यह तभी Possible होगा जब आपके पास अपना Aadhaar Card होगा | इसके बिना आप नया Gas Connection नहीं ले सकते |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Apply for Bharat Gas New Connection Online ?
12.) For Railway Ticket - यदि आप अपने Railway Ticket में छूट पाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपके पास Aadhaar Card का होना बहुत ज़रूरी है | यही नहीं इसके बिना आप Online IRCTC में Railway Ticket Booking भी नहीं कर सकते |
13.) For Scholarships - दोस्तों यदि आप School, College और University में मिलने वाली Scholarship का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपके पास Aadhaar Card होना ज़रूरी है | बिना Aadhaar Card की Copy जमा करे आप किसी भी Scholarship का लाभ नहीं उठा सकते |
14.) For Buying Ration - दोस्तों यदि आप Ration Card द्वारा अपने घर के लिए राशन लेते हैं तो उसके लिए भी अब आपके पास Aadhaar Card का होना ज़रूरी है | इसके बिना आप राशन की दुकान से अपने घर के लिए राशन नहीं ले सकते |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Apply For Ration Card Online / Offline in India ?
दोस्तों करीब - करीब 80 - 85% लोग अपना Aadhaar Card बनवा चुके हैं और 2017 के अंत तक बाकी बचे लोगों के Aadhaar Card बनाने का लक्ष्य है | इसी वजह से सराकर ने ऐसे कई कामों के लिए Aadhaar Card को जरूरी कर दिया है |
यह तो थे वो 14 मुख्य काम जिनके बारे में हम आपको बताना चाहते थे | अभी भी ऐसे कई सरकारी काम हैं जिन्हें आप बिना Aadhaar Card के पूरा नहीं कर सकते |
दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
5.) For New Sim Card - दोस्तों यदि आप अपने लिए नया Sim Card लेना चाहते हैं तो बिना Aadhaar Card के आपके लिए नया Sim Card लेना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा | क्योंकि ये तो आप सभी जानते ही होंगे की वर्तमान में सभी Operators ने e-KYC द्वारा नया Sim Card देने की सुविधा को शुरू कर दिया है | जिसमें आप सिर्फ Aadhaar Card द्वारा ही नया Sim Card ले सकते हैं |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What To Do If Your Sim Card is Lost / Stolen ?
6.) For PF Account - दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे की EPFO ने अब Aadhaar Card को अपने PF Account से Link करना ज़रूरी कर दिया है | यदि आपके पास Aadhaar Card नहीं है तो जल्द से जल्द अपने नज़दीकी Aadhaar Center जाकर अपना Aadhaar Card बनवाएँ और उसे अपने PF Account से Link करें |
7.) For Opening a Bank Account - दोस्तों बिना Aadhaar Card के अब आप किसी भी Bank में अपना Account नहीं खुलवा सकते हैं | यदि आपका किसी भी Bank में Account है या आप नया Account खुलवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने Aadhaar Card की जानकारी उस Bank को देना ज़रूरी है | इस नियम को सरकार ने लागू कर दिया है |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is the Difference Between Current Account and Saving Account ?
8.) For Buying a New House - नया घर खरीदने के लिए भी आपके पास Aadhaar Card का होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इसके बिना आप Property का Registration नहीं कर सकते |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - फ्रीज, Ac या कार है तो नहीं मिलेगा सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ, जानें क्या है पूरी खबर !
9.) For Buying a New Car - दोस्तों यदि आप नयी Car खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपके पास Aadhaar Card का होना अनिवार्य है | Aadhaar Card के बिना आप अपने लिए नयी Car नहीं खरीद सकते |
10.) For Passport - दोस्तों यदि आप Offline या Online नए Passport के लिए Apply करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास Aadhaar Card का होना बहुत ज़रूरी है | Aadhaar Card के बिना आप नए Passport के लिए Apply नहीं कर सकते |
11.) For New Gas Connection - यदि आप नया Gas Connection लेने की सोच रहें हैं तो यह तभी Possible होगा जब आपके पास अपना Aadhaar Card होगा | इसके बिना आप नया Gas Connection नहीं ले सकते |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Apply for Bharat Gas New Connection Online ?
12.) For Railway Ticket - यदि आप अपने Railway Ticket में छूट पाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपके पास Aadhaar Card का होना बहुत ज़रूरी है | यही नहीं इसके बिना आप Online IRCTC में Railway Ticket Booking भी नहीं कर सकते |
13.) For Scholarships - दोस्तों यदि आप School, College और University में मिलने वाली Scholarship का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपके पास Aadhaar Card होना ज़रूरी है | बिना Aadhaar Card की Copy जमा करे आप किसी भी Scholarship का लाभ नहीं उठा सकते |
14.) For Buying Ration - दोस्तों यदि आप Ration Card द्वारा अपने घर के लिए राशन लेते हैं तो उसके लिए भी अब आपके पास Aadhaar Card का होना ज़रूरी है | इसके बिना आप राशन की दुकान से अपने घर के लिए राशन नहीं ले सकते |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Apply For Ration Card Online / Offline in India ?
दोस्तों करीब - करीब 80 - 85% लोग अपना Aadhaar Card बनवा चुके हैं और 2017 के अंत तक बाकी बचे लोगों के Aadhaar Card बनाने का लक्ष्य है | इसी वजह से सराकर ने ऐसे कई कामों के लिए Aadhaar Card को जरूरी कर दिया है |
यह तो थे वो 14 मुख्य काम जिनके बारे में हम आपको बताना चाहते थे | अभी भी ऐसे कई सरकारी काम हैं जिन्हें आप बिना Aadhaar Card के पूरा नहीं कर सकते |
दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here