सरकार का बड़ा तोहफा - घर बैठे 200 रूपए में बनवाएँ ड्राइविंग लाइसेंस, जानें क्या है पूरी खबर !
सरकार का बड़ा तोहफा - घर बैठे 200 रूपए में बनवाएँ ड्राइविंग लाइसेंस, जानें क्या है पूरी खबर !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट हम आपके लिए एक ताज़ा खबर लेकर आएँ हैं | यह खबर आप सभी के लिए जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह खबर आपके Driving License से जुड़ी हुई है | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की वर्तमान में गाडी चलाने वाले के पास Driving License होना कितना ज़रूरी हो गया है | अब ऐसे में दोस्तों यदि किसी व्यक्ति के पास Driving License नहीं होता है तो उसका यातायात पुलिस द्वारा चालान किया जा सकता है |
इसलिए दोस्तों यह ज़रूरी हो जाता है की आप अपना Driving License जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी बनवा लें क्योंकि कोई भी व्यक्ति तभी किसी वाहन को चला सकता है जब उसके पास Driving License मौजूद हो | दोस्तों आमतौर पर Driving License बनाने के लिए हमें RTO के कार्यालय में जाना पड़ता है | जहाँ हम या तो खुद Driving License के लिए Apply कर सकते हैं या फिर किसी Agent द्वारा | लेकिन किसी Agent द्वारा Driving License के लिए Apply करने पर आपको Agent को Fees के रूप में एक मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है |
यदि हम खुद Driving License के लिए Apply करते हैं तो वह थोडा सा मुश्किल पड़ जाता है क्योंकि हमें उसकी जानकारी नहीं होती | लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है की आप खुद से Driving License नहीं बना सकते | यदि कोई व्यक्ति सही तरीके से चरणों का पालन करे तथा उसके पास सभी जरुरी कागजात हो तो वो अपना लाइसेंस खुद भी बना सकता है | अब इसी के चलते सरकार द्वारा एक आम जनता को एक बड़ा तोहफा दिया गया है जिसमे की वह Driving License के लिए Online Apply कर सकते हैं |
Driving License बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति राज्य सरकार और केंद्र सरकार की Website पर जाकर Online Apply कर सकता हैं | Driving License बनवाने की Service Online होने से आपको किसी Agent की मदद नहीं लेनी होगी और ना ही किसी Agent को किसी भी तरह की कोई Fees देनी पड़ेगी | इसके लिए आपको बस कुछ दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ेगी और जिन दस्तावेजों की आपको ज़रुरत पड़ेगी, उन्हें आप निचे देख सकते हैं |
List of Documents Required For Driving License in India -
- Proof of Age :
उम्र के लिए आपके पास इनमें से किसी एक दस्तावेज़ का होना बहुत ज़रूरी है -
1.) Voter Id Card.
2.) School Certificate.
3.) LIC Policy.
4.) Passport.
5.) Birth Certificate.
- Proof of Address :
Address Proof के लिए आपके पास इनमें से किसी एक दस्तावेज़ का होना बहुत ज़रूरी है -
1.) Voter Id Card.
2.) Passport.
3.) Government Pay Slip.
4.) Arms License.
5.) Pension Passbook.
How Much Fees For Driving License :
1.) Learner License Fees - Rs. 200.
2.) Permanent License Fees - Rs. 200.
3.) Driving License Renewal Fees - Rs. 200.
4.) International Driving License Fees - Rs. 1000.
सारे दस्तावेज़ मौजूद होने के पश्चात ही आप Driving License के लिए Online Apply कर सकते हैं |
लेकिन दोस्तों यहाँ पर एक बात का ध्यान रहे की आपको Appointment के समय Original Document ले जाने होंगे | साथ ही आपको इनकी Self Attested Copy भी साथ लेकर जानी होगी |
दोस्तों यदि आप Online Driving License के लिए Apply करना चाहते हैं, तो आप हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़कर Online Apply करना सीख सकते हैं - How To Make Driving License Online in India ?
यदि कभी आपका Driving License खो जाता है और आप यह नहीं जानते की आपको क्या करना चाहिए, तो फिर हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - I Lost My Driving License ? What Do I Do ?
दोस्तों यदि आपको हमारी यह ख़बर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लाते रहें |
यदि आप चाहें तो निचे दिए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) Reliance Jio Latest Prepaid And Postpaid Plans For Prime Members !
2.) Whatsapp से भेज पाएँगे पैसा, जल्द ही मिलेगी यूजर्स को यह सर्विस, जाने आखिर क्या है पूरी खबर !
3.) How To Track Blue Dart Courier Online Using Airway Bill Number/ Reference Number ?
4.) What is SWIFT Code in Bank Account And How To Find SWIFT Code in Hindi ?
5.) How To Check If Pan Card is Active or Not in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here