How to Add Social Media Icons To Your Gmail Signature In Hindi ?
How to Add Social Media Icons To Your Gmail Signature In Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Gmail Email के Signature में Social Media के Icons को Add करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आप "How to Add Social Media Icons To Your Gmail Signature" को जानने के लिए ही यहाँ आएँ हैं, तो फिर आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | Gmail Email में Social Media Icons को Add करने के लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं है | इसके लिए आपको बस हमारे द्वारा निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा | जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपने Gmail Email Signature में Social Media Icons को Add कर पाएँगे |
Gmail में Email Signature का मतलब है की जब आप किसी को Mail भेजते हैं, तो जो Email होता है उसकी Body के End में जो Part होता है वहाँ पर हम अपना Signature Attach करके भेज सकते हैं | जो Signature हम एक बार बना देंगे तो वो Signature हर बार जब भी हम किसी को कोई Email भेजेंगे तो उसमे वो अपने आप Attach हो जाएगा | जिससे हमे बार बार Signature Create करने की ज़रुरत नहीं होगी | Signature में हम अपनी Details, Name, Contact Number, Social Profile, आदि चीज़ों को डाल सकते हैं | दोस्तों यदि आप Gmail Email में Signature Create करना सीखना चाहते हैं तो फिर उसके लिए आप हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How To Add Signature in G-Mail E-Mail ?
दोस्तों अपने Email Signature में Social Media Icons को Add करके आप अपने Facebook Page, Twitter Profile, Youtube Channel, आदि का Promotion कर सकते हैं और इससे आप अपनी Website पर Traffic भी बढ़ा सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की Gmail Email Signature में Social Media Icons को कैसे Add करा जाता है, तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
How to Add Social Media Icons To Your Gmail Signature Step By Step in Hindi -
जिन Social Media Icons को आप अपने Email Signature में Add करना है, उन्हें Download कर लें और उसके बाद निचे दिए गए Steps को Follow करें |
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Gmail Account में जाना होगा और फिर Setting Icon पर Click करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमे आपको Settings पर Click करना होगा |
Step 3. उसके बाद आपको Page को Scroll करके Signature Option में आना होगा और Image Icon पर Click करना होगा |
Step 4. Image Icon पर Click करने के बाद आपको Upload पर Click करना होगा, जैसा की निचे दी गई फोटो में दिखाया गया है |
Step 5. अब आप जिस Social Media Icon को अपने Signature में Add करना चाहते हैं उसे यहाँ Drag & Drop करें |
Step 6. उसके बाद उस Social Media Icon पर Click करें और फिर अपने हिसाब से उसके Size को Small, Medium या Large करें |
Step 7. अब अपने उस Social Media Icon को Select करके Link Icon पर Click करें, जैसा की निचे दी गई फोटो में दिखाया गया है |
Step 8. अब आपको उस Social Media Icon के निचे लिखे Change Option पर Click करना होगा |
Step 9. अब Web Address में उस URL को डालें, जिसमें आप Email Receive करने वाले User को पहुँचाना चाहते हैं और फिर OK Button पर Click करें |
Step 10. इसके बाद Page को थोड़ा Scroll करके निचे आएँ और फिर Save Changes Button पर Click करें |
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Twitter, Youtube आदि के Social Media Icons को भी अपने Gmail Signature में Add कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको समझ आ गया होगा की - How to Add Social Media Icons To Your Gmail Signature.
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
दोस्तों यदि आप चाहें तो निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How to Send Image With Link in Gmail ? | How To Send Clickable Image in Gmail ?
2.) I Lost My Gmail Account Password How Can I Get it Back ?
3.) I Lost My Gmail Account Username, How To Recover / Find ?
How to Add Social Media Icons To Your Gmail Signature In Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here