How to change WiFi password using D-link router easily?

How to change WiFi password using D-link router easily

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप किस तरह Dlink Router के माध्यम से WiFi का पासवर्ड कैसे बदल सकते है ।  दोस्तों हम ज्यादातार WiFi का इस्तेमाल इन्टरनेट चलाने के लिए करते है ।और कभी कभी ऐसा होता है की हमारे WiFi के कनेक्शन के द्वारा दूसरे उपकरण भी हमारे WiFi कनेक्शन के साथ जुड़ जाते है और हमारे WiFi कनेक्शन से दूसरे उपकरण इन्टरनेट का इस्तेमाल कर लेते है ऐसा इस लिए होता है क्योंकि हमारे WiFi कनेक्शन में Security नहीं लगी रहती है ।  और हम WiFi को Router के द्वारा चलाते है अब आप ये सोच रहे होंगे की D Link और Router क्या होता है । 

What is Dlink ? Dlink क्या है ?

D-Link एक कंपनी  का नाम है जिसका मुख्यालय Taiwan में है । और इसको मार्च 1986 में स्थापित किया गया । यह शुरुवात में Network Adapter के रूप में इस्तेमाल किया गया । 2007 में, यह 21.9% बाजार हिस्सेदारी के साथ दुनिया भर में छोटे से मध्यम व्यापार SMB segment की प्रमुख नेटवर्किंग कंपनी थी। मार्च 2008 में, यह दुनिया भर में Wi-Fi उत्पाद shipment में बाजार का नेता बन गयी,2007 में, कंपनी को "इन्फो टेक 100" में चित्रित किया गया था, जो कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ आईटी कंपनियों की सूची है। Dlink को Shareholder Return के लिए भी दुनिया की 9वीं सर्वोत्तम IT कंपनी के रूप में भी स्थान दिया गया था।

What is Router ? राऊटर क्या है ?


राउटर एक Hardware उपकरण है जिसका कार्य आने वाले Network Packet को लेने के बाद छानबीन करके दूसरे नेटवर्क को आगे भेजना है अगर हम इंटरनेट के मामले में राउटर की बात करते हैं तो Router Packet की छानबीन करके अगले Network Point का पता लगाकर Packet को लक्ष्य तक पहुंचाता है Router Packet को दूसरे नेटवर्क इंटरफ़ेस में बदल कर गिरा कर या फिर दूसरे नेटवर्क संबंधित कार्य भी पूरे करता है Router  को अगर साधारण भाषा में विस्तार से बताया जाए तो Router एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो की अनेको कंप्यूटर नेटवर्क को Cable के द्वारा या बिना Cable की मदद से आपस में जोड़ता है और जो Router Packet को प्राप्त होते हैं उसकी छानबीन करके दूसरे नेटवर्क में भेज या बढ़ा देता है।

Steps to Change Wifi Password Through Dlink :-



1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र को खोलना होगा और Address bar में 192.168.1.1 लिख के सर्च करना होगा और यदि 192.168.1.1 इस address से Router नहीं खुलता है तो आप 192.168.0.1 लिख कर Search कर सकते है।यदि आपने पासवर्ड बनाया है तो आपको Admin का name और Password डालना होगा । 


2. उसके बाद आपको एक विकल्प दिखाई देगा Management आपको इसमें क्लिक करना होगा । 


3. Management खुलने के बाद आपको Left side में आपको Access Control में क्लिक करके User Management में जाना होगा । 


4.अगले पेज में आपको अपने Router का Username,Password,NewPassword जैसी जानकारी भरने के बाद आपको Apply में क्लिक कर देना है।


5.इसके बाद आपको दिखाई देगा की आपको दुबारा से Username और New password डालना होगा ।ऐसा करते ही आपको पता चल जायेगा की आपके D-link router का WiFi password बदल चूका है ।

इस तरह आप  Dlink router से WiFi का password बदल सकते है ।

उम्मीद करता हु दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की आप किस प्रकार अपनेDlink से WiFi Connection का नाम और password कैसे बदल सकते है  । यदि आपको कोई संदेह है तो आप कमेंटबॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है ।  

और दोस्तों हमने निचे कुछ लिंक दिए है जिनमे आप क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

1.How to change Wifi password on android mobile easily?

2. How to change WiFiname and Password using Router easily(Secure Wifi network)

3. How to change wifi name and password on netgear router

4. Change Netgear Router Wifi Password - Any Model (Step By Step)
1 comment :

1 comment :

You Can Write Your Problem Here