How To Change Color Of Text And Background in CMD (Command Prompt) Without Any Commands ?
How To Change Color Of Text And Background in Command Prompt ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Command Prompt में Text और Background का Color कैसे Change किया जाता है वो भी बिना Commands के ( How To Change Color Of Text And Background in Command Prompt Without Any Commands ) | दोस्तों यदि आपने कभी Command Prompt को इस्तेमाल किया होगा तो आप यह जानते होंगे की Command Prompt का Default Background Color Black होता है और इसमें लिखे Text का Default Color White होता है और यह Color Combination बहुत से लोगों को पसंद नहीं आता है | अब ऐसे में वे लोग Command Prompt के इस Color Combination को Change करना चाहते हैं | तो दोस्तों यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | लेकिन आपको यह सिखाने से पहले हम आपको Command Prompt के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देते हैं |
What is Command Prompt ? | कमांड प्रोम्प्ट क्या है ?
Command Prompt एक Black Color की Screen जैसी होती है जिसमे आपको Command लिखनी पड़ती है और आपका Computer/ Laptop उसी Command के आधार पर आपको Output देता है | इसे CMD या Command Line Interface भी कहा जाता है | जब भी हम किसी Software को इस्तेमाल करते हैं तो हमे उस Software को अपने मुताबिक काम कराने के लिए Command देनी पड़ती है | जैसे मान लीजिए की यदि हमे कोई Video Edit करनी हो तो हमे अपने Computer या Laptop में Mouse और Keyboard के ज़रिये उस Software को Command देनी पड़ती है जिससे की वो Software हमारे मन मुताबिक कार्य करता है |
ठीक इसी तरह से Command Prompt के ज़रिये भी आप Command दे सकते हैं लेकिन इसके ज़रिये Command देने के लिए आपको इसमें Text में Command डालनी होती है | उदाहरण - अगर आप CMD में Type करेंगे "Shutdown"(ऐसी कोई Command नहीं है) हम आपको सिर्फ उदाहरण के तौर पर बता रहें हैं, तो तो आपका Computer Shutdown हो जाएगा | यहाँ पर सारे Commands सिर्फ Command Line पर दिए जाते हैं, Mouse या Keyboard की मदद से नहीं |
उम्मीद करते हैं की दोस्तों अब आपको Command Prompt के बारे में पता चल गया होगा | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |
How To Change Color Of Text And Background in CMD (Command Prompt) Without Any Commands -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Computer/ Laptop में Command Prompt को Open करने के लिए Start Button पर Click करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपको Search Bar में cmd लिखना होगा और सबसे ऊपर आए Result cmd पर Click करना होगा |
Step 3. आप चाहें तो Windows+R Keys को एक साथ दबाकर, Run Dialog Box में cmd लिखकर और OK Button पर Click करके भी Command Prompt को Open कर सकते हैं |
Step 4. Command Prompt Open होने के बाद आपको उसमे सबसे ऊपर Left Side में बने cmd के icon पर Click करना होगा |
Step 5. इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा जिसमे आपको Properties पर Click करना होगा |
Step 6. Properties पर Click करने के बाद आपके सामने एक Dialog Box खुलेगा जिसमे आपको Colors Option पर Click करना होगा |
Step 7. इसके बाद Screen Background के आगे बने Radio Button को Check करें और अपने हिसाब से कोई सा भी Color Choose करके OK Button पर Click करें |
Step 8. यदि आप Text का भी Color Change करना चाहते हैं तो Screen Text को Check करके कोई सा भी Color Choose करें और OK Button पर Click करें |
तो दोस्तों इस तरह से आप Command Prompt में Background का और Text का Color बड़ी ही आसानी से Change कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब अब आप समझ गए होंगे - How To Change Color Of Text And Background in CMD (Command Prompt) Without Any Commands.
दोस्तों यदि आप चाहें तो Command Prompt से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Create a New User Account Using CMD (Command Prompt Line) ?
2.) How To Delete User Account in Windows XP/ 7/ 8/ 10 Easily in Hindi ?
3.) How To Find Service Tag and Serial Number of Any Laptop/ PC Using Command Prompt ?
4.) How To Make Pendrive Bootable Using Command Prompt and Using Software ?
5.) How To Delete Virus Using Command Prompt in Computer Using No Software ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here