How To Check If Pan Card is Active or Not in Hindi ?
How To Check If Pan Card is Active or Not in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज जो हम आपको खबर बताने जा रहें हैं वो आपके पैन कार्ड से संबंधित है | दोस्तों हमारी आज की यह पोस्ट आप सभी के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इसमें हम आपको Pan Card को Online Check करना सिखाएँगे की आपका Pan Card Active है या नही | दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं की पिछले कुछ समय से PAN Card रदद होने की हमें बहुत सारी ख़बरें सुनने को मिली, जिसमें हमे यह बताया गया था की 1 July तक हमें अपने PAN Card को अपने Aadhaar Card से Link करना होगा अन्यथा हमारा Pan Card रदद कर दिया जाएगा |
1 July के बाद फिर हमे यह ख़बर मिली की अभी Pan Card से Aadhaar Card से Link कराने की तारिक तय नहीं की गई है और यह तारिक जल्द ही तय कर दी जाएगी | अब आखिर में हमारे सामने Link कराने की आखरी तारिक 31 August 2017 आई है |अब इसी ख़बर के चलते हमारे सामने एक और नई ख़बर आई है, जिसमें की यह बताया गया है की पिछले दिनों सरकार की ओर से 11 लाख 44 हजार Pan Cards को Deactive करा गया है | इसके साथ ही कई हजार फर्जी Pan Card की भी पहचान की गई है |
संतोष कुमार गंगवार (Minister Of Finance) द्वारा संसद को दी गयी सूचना के अनुसार 11 लाख से अधिक Pan Card या तो बंद कर दिये गए हैं या निष्क्रिय कर दिये गए हैं | ऐसा उन मामलों में किया गया है, जहाँ किसी व्यक्ति को एक से अधिक Pan Card आवंटित कर दिये गए थे |
अब दोस्तों ऐसे में यह भी हो सकता है कि आपका Pan Card भी बंद कर दिया गया हो, इसलिए आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि आपका Pan Card Active है या नहीं | यह जानना इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि Aadhaar Card को Pan Card से Link करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2017 है |
तो दोस्तों यदि आप अपने Pan Card को Online Check करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करें और अपने Pan Card की Validity को आसानी से चेक करें -
Steps For How To Check Whether Pan Card is Active or Not -
Step 1. सबसे पहले आपको इस Link पर Click करके Income Tax Department की Official Website पर जाना होगा - Income Tax Department Website
Step 2. उसके बाद आपको Left Side में लिखे Know Your PAN पर Click करना होगा |
Step 3. अब अगले Page पर आपको अपनी कुछ Personal Details को भरना है जैसे की -
- Surname*
- Middle Name
- First Name
- Status*
- Gender
- Date Of Birth/ Incorporation
- Mobile Number*
दोस्तों यहाँ मोबाइल नंबर वही होना चाहिए, जिसे आपने अपने Pan Card के फॉर्म में दिया था क्योंकि User Verification के लिए इसी नंबर पर OTP भेजा जाएगा |
Step 4. अब अगले Page में आपको अपने Mobile Number पर आए हुए OTP को खाली Box में डालना होगा और Validate Button पर Click करना होगा |
Step 5. Validate Button पर Click करने के बाद अगले Page में आपको Remarks के निचे यह दिख जाएगा की आपका Pan Card Active है या नहीं |
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से यह Check कर सकते हैं की आपका Pan Card Active है या नहीं |
उम्मीद करते हैं की दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की - How To Check If Pan Card is Active or Not.
दोस्तों यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Like, Comment और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि और लोगों को भी यह पता चल जाए |
दोस्तों यदि आप चाहें तो Pan Card से संभंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) I Lost My Pan Card, What Should I Do Now ? | Get New Pan Card If Lost Or Damaged |
2.) How To Link Aadhaar Card With Pan Card Online in Just 2 Minutes in Hindi ?
3.) How to Track Your PAN Card Status Online at NSDL ?
4.) How to make PAN Card Online in India using Aadhar Card Step By Step (e-KYC)
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here